Bigg Boss 16 Eviction: सलमान खान ने निकाला शो से बाहर तो भड़का ये कंटेस्टेंट, घरवालों पर लगाए कई संगीन इल्जाम
Bigg Boss 16 Elimination पिछले हफ्ते अंकित गुप्ता के एविक्ट होने के बाद अब शो से एक और कंटेस्टेंट बाहर हो गया है। शो से बाहर निकलते ही इने बाकी घरवालों पर संगीन आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। बिग बॉस 16 में एक और एविक्शन हुआ है। इस बार सलमान खान ने एक कंटेस्टेंट को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। खबर है कि शो को 12 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है। बीबी 16 की टीआरपी भी सही जा रही है ऐसे में मेकर्स फूंक-फूंक कर कदम रख रहे हैं। उन्होंने एक ऐसे कंटेस्टेंट को बाहर किया है जिसके जाने से दर्शकों को ज्यादा बुरा नहीं लगेगा। तो आपको और ज्यादा सस्पेंस में न रखते हुए हम उसका नाम बता ही देते हैं...
बाहर हुआ ये कंटेस्टेंट
कुछ हफ्तों पहले ही घर में दो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स ने एंट्री की थी, विकास मनकतला और श्रीजिता डे। इन दोनों में से इस बार विकास को घर से बेघर कर दिया। इसके पीछे की वजह कम वोट्स बताया गया है लेकिन दर्शकों को पता है कि अर्चना गौतम पर कास्टिस रीमार्क के बाद विकास का घर में रहना नामुमकिन था। माइनॉरिटी कमिशन ने भी शो के मेकर्स को नोटिस भेजकर इस पर जवाब मांगा था। हालांकि, विकास ने अर्चना गौतम को नीच जाति की औरत कहने पर माफी मांग ली थी पर उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
विकास ने साधा निशाना
विकास ने एविक्ट होने के बाद मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि इस बार वो घर से बाहर जाएंगे क्योंकि उन्हें आए सिर्फ तीन हफ्ते ही हुए थे। पर अब वो खुश हैं कि उन्हें न्यू ईयर अपनी फैमिली के साथ मनाने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही विकास ने घरवालों पर काफी संगीन इल्जाम भी लगाए।
बाकी घरवालों पर निकाली भड़ास
ई-टाइम्स के बातचीत में विकास ने कहा कि जब वो घर में गए तो शुरू में उन्हें काफी परेशानी हुई। घर में ग्रुप्स बने हुए हैं और उन लोगों ने मुझे अपने साथ मिक्स होने का मौका नहीं दिया। मुझे लगता है कि मैं और अच्छा कर सकता था लेकिन मुझे मौका नहीं मिला। वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर मेरा सफर अच्छा रहा लोगों का काफी प्यार मिला।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।