Tunisha Sharma Death Case: शीजान ने की घर के खाने की मांग, सोमवार को जमानत अर्जी दाखिल करेंगे वकील
Tunisha Sharma Death Case तुनिषा शर्मा केस में आरोपी शीजान खान को पुलिस कस्टडी पूरी होने के बाद शनिवार को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अब उनके वकील ने बताया है कि वो सोमवार को शीजान की पहली जमानत अर्जी दाखिल करेंगे।

नई दिल्ली, जेएनएन। Tunisha Sharma Death Case: टीवी अभिनेता तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले में आरोपी अभिनेता शीजान खान को शनिवार को पुलिस कस्टडी पूरी होने के बाद वसई कोर्ट ने दो हफ्ते की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बीच उनकी वकील ने जानकारी दी है कि वो सोमवार को आरोपी के लिए पहली जमानत अर्जी सोमवार को दाखिल करेंगे।
सोमवार को पहली जमानत अर्जी दाखिल करेंगे वकील
शीजान के वकील शैलेंद्र मिश्रा ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, हमने कोर्ट में कुछ प्रमाणित कॉपियों पेश की है, अगर हमें आज जमानत मिल जाती है तो ठीक है, यदि नहीं मिलती तो हम सोमवार को अपनी पहली जमानत अर्जी दाखिल करेंगे।
वकील ने अपने मुवक्किल की न्यायिक हिरासत में भेजे जाने पर बात करते हुए कहा, वालीव पुलिस ने उन्हीं ग्राउंड रिपोर्ट्स के आधार पर शीजान की हिरासत की मांग करने की कोशिश की थी, जिस कल अदालत में पेश किया गया था, लेकिन कोर्ट ने वकीलों की दलील सुनने के बाद उसको (शीजान) 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। शनिवार को तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले में आरोपी अभिनेता शीजान खान को पुलिस कस्टडी पूरी होने के बाद शनिवार को वसई कोर्ट में पेश किया गया था।
आरोपी ने की घर के खाने की मांग
वहीं, जेल जाने के बाद शीजान के वकील ने अपने मुवक्किल की ओर से जेल परिसर में घर का बना खान के लिए चार आवेदन पेश किए थे। साथ ही वकील ने बताया कि शीजान अपने अस्थमे के लिए इनहेलर का इस्तेमाल अनुमति मांग रहा है और वकील ने हिरासत के दौरान परिवार के सदस्यों, वकीलों से मिलने की परमिशन भी मांगी है। साथ ही शीजान ने यह भी कहा कि जब वो हिरासत में है और जेल के अंदर सुरक्षा के लिए भी उसके बाल नहीं काटे जाएं। पुलिस ने दर्ज किए 27 लोगों के बयान जानकारी के अनुसार पुलिस इस मामले में हर पहलू की जांच काफी बारीकी से कर रही हैं और बताया जा रहा है कि पुलिस ने अब तक मामले में 27 लोगों के बयान दर्ज कर लिए हैं।
बता दें कि वालीव पुलिस ने शुक्रवार को अदालत में आवेदन कर शीजान की पांच दिन की रिमांड की मांग की थी। अधिकारियों ने आरोप लगाया कि शीजान का तुनिषा के अलावा किसी अन्य लड़की के साथ संबंध था और उसने हिरासत में लिए जाने से पहले अपने मोबाइल से कई चैट भी डिलीट कर दीं थीं।
जांच में सहयोग नहीं कर रहा शीजान
पुलिस के अनुसार, शीजान जांच में सहयोग नहीं कर रहा था और अपनी सीक्रेट गर्लफ्रेंड के साथ चैट के बारे में पूछे जाने पर बार-बार अपना बयान बदल रहा था। साथ ही पुलिस ने बताया कि आरोपी तुनिषा के अलावा कई अन्य लड़कियों से भी बात करता था।
मां ने लगाए गंभीर आरोप
मृतक अभिनेत्री तुनिषा की मां ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, शीजान उसे कमरे में ले गया, लेकिन एंबुलेंस को फोन नहीं किया। यह एक मर्डर भी हो सकता है, यह कैसे संभव है वो शीजान के कमरे में मिली और शीजान ही था, जिसमें उसको नीचे उतारा, लेकिन एंबुलेंस या डॉक्टर को फोन नहीं बुलाया? साथ ही अभिनेत्री की मां ने कहा कि शीजान ने उसे हिजाब पहनने के लिए भी मजबूर किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।