Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RRR: अमेरिका के आईमैक्स थिएटर में इस दिन होगी 'आरआरआर' की स्क्रीनिंग, एसएस राजामौली सहित शामिल होंगे ये सितारे

    By Nitin YadavEdited By: Nitin Yadav
    Updated: Sat, 31 Dec 2022 06:05 PM (IST)

    RRR राम चरण और जूनियर एनटीआर अभिनीत फिल्म आराआरआर की 9 जनवरी 2023 को अमेरिका के आईमैक्स चीनी थिएटरों में विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया जा रहा है जहां फिल्म निर्देशनक एसएस राजामौली सहित जूनियर एनटीआर और राम चरण भाग ने लेने वाले हैं।

    Hero Image
    RRR Screening will be held in America IMAX theater on this day these stars will be included including SS Rajamouli.

    नई दिल्ली, जेएनएन। RRR: राम चरण और जूनियर एनटीआर अभिनीत पीरियडिक ड्रामा फिल्म आरआरआर ने 95वें अकादमी अवार्ड्स में जगह ने बनाने के बाद एक और कीर्तिमान स्थापित किया है। जानकारी आ रही है कि मेकर्स 9 जनवरी को अपनी इस फिल्म की आईमैक्स में एक विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया है, जहां मेकर्स और अभिनेता भी शामिल होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरआरआर की स्क्रीनिंग की जानकारी Beyond Fest ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट साझा कर दी है। बियॉन्ड फेस्ट ने अपने ट्वीट में लिखा, यह आधिकारिक तौर पर है कि हम 9 जनवरी को अब तक की सबसे बड़ी मूवी आरआरआर को आईमैक्स चीनी थिएटरों में दिखाने वाले हैं। साथ ही यह पहली बार होगा जब अमेरिका में एसएस राजामौली, जूनियर एनटीआर, राम चरण और संगीतकार एमएम कीरवानी व्यक्तिगत रूप में इस स्क्रीनिंग में शामिल होंगे। इस विशेष स्क्रीनिंग के लिए 4 जनवरी की टिकट की बिक्री शुरू होगी।

    ग्लोडन ग्लोब अवार्ड्स, 2023 में मिला नॉमिनेशन

    आपको बता दें कि बीते दिनों ग्लोडन ग्लोब अवार्ड के नॉमिनेशन की लिस्ट का एलान किया गया था, जिसमें एसएस राजामौली की फिल्म को इस प्रतिष्ठित अवार्ड्स, 2023 में बेस्ट नॉन अंग्रेजी फिल्म और सॉन्ग नाटु-नाटु सहित बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग में नॉमिनेट किया गया है।

    ऐसी है आरआरआर की कहानी

    राजामौली के निर्देशन में बनी इस मेगा बजट फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी कमाई से कई रिकॉर्ड स्थापित करते हुए दुनिया भर में 1200 करोड़ का कलेक्शन किया है। आरआरआर की कहानी साउथ इंडिया के दो स्वतंत्रता सेनानी कोमाराम भीम और अल्लूरी सीताराम राजू से प्रेरित है, जो ब्रिटिश हुकूमत के अत्याचारों के खिलाफ मुखरता से आवाज उठाते हैं। आरआरआर में राम चरण, जूनियर एनटीआर के साथ-साथ आलिया भट्ट और अजय देवगन ने भी कैमियो किया है। दोनों के किरदार छोटे होने के साथ-साथ बेहद प्रभावी हैं।

    आरआरआर के सीक्वल पर चल रहा है काम

     

    आपको बता दें, गोवा में आयोजित हुए इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, 2022 में आरआरआर की स्क्रिप्ट लिखने वाले के वी विजयेंद्र प्रसाद ने खुलासा किया था कि इन दिनों वो ग्लोबल ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर के सीक्वल की कहानी पर काम कर रहे हैं। जबकि उनके बेटे और निर्देशक एसएस राजामौली ने इवेंट एक सवाल का जवाब देते हुए फिल्म के सीक्वल का खुलासा किया था।

    यह भी पढ़ें: Urvashi Rautela ने टि्वटर पर किया क्रीप्टिक पोस्ट, फैंस में छिड़ी बहस- ऋषभ पंत या पीएम मोदी के लिए?