Bigg Boss 16: टीना दत्ता व सौंदर्या शर्मा जैसे कई प्रतियोगियों को घर में होना पड़ा कैरेक्टर असैसिनेशन का शिकार
Bigg Boss 16 बिग बॉस 16 में कई कलाकार एक-दूसरे को नीचा दिखाने का प्रयास करते रहते है। इसके चलते वे कई बार मर्यादा को तोड़कर दूसरे का कैरेक्टर असैसिनेशन करने से भी नही चूकते है। इसमें एक्टर और एक्ट्रेस दोनों शामिल है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 अपने पूरे चरम पर है। इसमें हर प्रतियोगी जीतने का पूरा प्रयास कर रहा है। इसी के चलते वे एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी करते रहते हैं। वहीं कई लोग इसी चक्कर में एक-दूसरे का कैरेक्टर असैसिनेशन भी कर देते हैं।
शालीन भनोट ने शिव ठाकरे को लड़कीबाज कह दिया था
शालीन भनोट ने शिव ठाकरे को लड़कीबाज कह दिया था। इस बात की जानकारी शिव ठाकरे को साजिद खान ने दी थी। बाद में शालीन भनोट की शिव थाकरे ने में जमकर क्लास भी ली थी। श्रीजीता डे ने टीना दत्ता का कैरेक्टर असैसिनेशन किया था।
श्रीजीता डे ने टीना दत्ता को अपमानित किया था
हालिया एपिसोड में श्रीजीता डे और सौंदर्या शर्मा टीना दत्ता के बारे में बात कर रही होती है। श्रीजीता डे कहती हैं कि टीना को हमेशा अटेंशन चाहिए होता है, खासकर लड़कों की ओर से। उन्होंने कई बार शादी करने का प्रयास किया है लेकिन वह नहीं हो पाई है। वह अपना खुद का घर भी नहीं बना पाई है। वह अंदर से खुश नहीं है। इसलिए दूसरों को खुश नहीं देख सकती।
यह भी पढ़ें: Tunisha Sharma मामले में शीजान मोहम्मद खान की बहनों ने जारी किया बयान, कहा- हमारी चुप्पी को कमजोरी...
एमसी स्टेन ने प्रियंका चौधरी का कैरेक्टर असैसिनेशन किया था
एमसी स्टेन ने प्रियंका चौधरी का कैरेक्टर असैसिनेशन किया था। प्रियंका चौधरी से बहस के दौरान एमसी स्टेन ने कहा था, 'मैं तुम्हारा नौकर नहीं हूं। मुझे यह सब मत बताओ जाकर अंकित को बताओ। क्या तुम्हें एक और ब्वॉयफ्रेंड चाहिए। शायद एक पूरा नहीं पड़ रहा है। तुम्हें ज्यादा चाहिए। तुम्हारी आवाज से तुम्हारा बच्चा भी डर जाएगा। अगली बार मुझे चल-चल मत कहना। मैं तुम्हारे साथ कहीं जाने में इंटरेस्टेड नहीं हूं। मेरी गर्लफ्रेंड बाहर है।'
यह भी पढ़ें: Anushka Sharma ने 2022 के खत्म होने से पहले किया साल का आखिरी फोटो डंप, विराट कोहली बने हैं फोटोग्राफर
सुम्बुल तौकीर ने सौंदर्या शर्मा के कोजी मोमेंट पर कमेंट किया था
सुम्बुल तौकीर ने सौंदर्या शर्मा के कोजी मोमेंट पर कमेंट किया था। दरअसल सलमान खान ने सौंदर्या शर्मा, अर्चना गौतम और सुम्बुल तौकीर को एक्टिविटी एरिया में बुलाया था। इसके बाद वे सौंदर्या शर्मा का कोजी मोमेंट्स दिखाते हैं, जिसे देखने के बाद सुम्बुल वापस आकर अपने दोस्तों शालीन भनोट और टीना दत्ता को बताती हैं और तीनों भी सौंदर्या शर्मा के कैरेक्टर का मजाक उड़ाते नजर आते हैं। गौरतलब है कि बिग बॉस में इसके पहले भी टीआरपी पाने के लिए प्रतियोगी एक-दूसरे को अपमानित करते रहे हैं और यह फेमस होने का सबसे हल्का जरिया भी बनता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।