Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tunisha Sharma मामले में शीजान मोहम्मद खान की बहनों ने जारी किया बयान, कहा- हमारी चुप्पी को कमजोरी...

    By Rupesh KumarEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Sat, 31 Dec 2022 08:39 PM (IST)

    Tunisha Sharma Death Updates तुनीषा शर्मा मामले में एक नया अपडेट आया है। अब शीजान मोहम्मद खान की बहनों ने एक वक्तव्य जारी कर अपने भाई का बचाव किया है। वहीं उन्होंने कई लोगों को मामले में धार्मिक रंग देने के लिए फटकार भी लगाई है।

    Hero Image
    Tunisha Sharma Death Updates: तुनीषा शर्मा मामले में नया मोड़ आया है।

    नई दिल्ली, जेएनएन। Tunisha Sharma Death Updates: तुनीषा शर्मा मामले में अब शीजान मोहम्मद खान की बहन शफाक नाज और फलक नाज ने एक ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी किया है। इस बीच कोर्ट ने शीजान मोहम्मद खान को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है। उन्हें तुनीषा शर्मा मौत मामले में 25 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया है। अब उनकी बहनों ने इंस्टाग्राम पर जॉइंट वक्तव्य दिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शीजान मोहम्मद खान तुनीषा शर्मा का ब्वॉयफ्रेंड भी था

    शीजान तुनीषा का ब्वॉयफ्रेंड भी था। उसे आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। शफाक नाज और फलक नाज ने लगे आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा हैं, 'हमारी चुप्पी को हमारी कमजोरी समझा गया। यह देखकर हमारा दिल टूट गया। इसी को शायद घोर कलयुग कहा जाता है। मीडिया पोर्टल रिपोर्ट करने के पहले रिसर्च नहीं कर रहे हैं। बहुत से लोगों का कॉमनसेंस कहां है? कई लोग शीजान को नीचा दिखा रहे हैं। उन्हें अपने आपसे पूछना चाहिए कि आप क्या कर रहे हैं? वे किसी धर्म के खिलाफ नफरत फैला रहे हैं क्या? आप किसी पहले के इवेंट से प्रभावित तो नहीं है? ऐसे लोगों को जाग जाना चाहिए।'

    यह भी पढ़ें: Nora Fatehi ने थाई हाई स्लिट ड्रेस में कराया बोल्ड फोटोशूट, तस्वीरें देख फैंस हुए दीवाने

    'शीजान मोहम्मद खान को जानबूझकर फंसाया जा रहा है'

    दोनों बहनों ने उन लोगों का आभार व्यक्त किया है जो उनके साथ खड़े हैं और कह रहे हैं कि शीजान को जानबूझकर फंसाया जा रहा है। वक्तव्य में आगे कहा गया है कि तुनीषा का भगवान भला कर्रें। वह अच्छी जगह पर होगी। गौरतलब है कि तुनीषा शर्मा को 24 दिसंबर को अलीबाबा दास्ताने कबूल के सेट पर मृत पाया गया था। उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड और को-एक्टर शीजान मोहम्मद खान के मेकअप रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

    यह भी पढ़ें: Bollywood Songs Playlist: 2023 का स्वागत बॉलीवुड के टॉप गानों से करने के लिए हो जाइए तैयार, देखें पूरी लिस्ट

    तुनीषा शर्मा की मौत से पहले ब्वॉयफ्रेंड शीजान से बहस हुई थी

    इसके पहले पुलिस ने एक वक्तव्य जारी कर बताया था कि तुनीषा शर्मा की मौत से पहले उनकी ब्वॉयफ्रेंड से बहस हुई थी। जिसका सीसीटीवी फुटेज बरामद कर लिया गया है। तुनीषा की मां वनिता शर्मा ने शीजान पर कई आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है, 'शीजान बेटी को अपने रूम से ले गया लेकिन एंबुलेंस को नहीं बुलाया। यह एक मर्डर हो सकता है। वह शीजान के रूप में पहुंची? कैसे शीजान ने उसे नीचे उतारा। उसने एंबुलेंस या डॉक्टर को नहीं बुलाया? शीजान उसे हिजाब पहनने के लिए भी जोर देता था।'