Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'बिग बॉस 9' के कैप्टनशिप टास्क को लेकर विवाद, रो पड़ी किश्वर

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Fri, 16 Oct 2015 07:47 AM (IST)

    'बिग बॉस 9' शुरू हुए चार दिन से ज्यादा का समय बीत चुका है। हर दिन टास्क के जरिए कंटेस्टेंट्स के लिए नई चुनौतियां पेश भी की जा रही हैं। मजेदार बात ये ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। 'बिग बॉस 9' शुरू हुए चार दिन से ज्यादा का समय बीत चुका है। हर दिन टास्क के जरिए कंटेस्टेंट्स के लिए नई चुनौतियां पेश भी की जा रही हैं।

    जानिए, कैसे दीपिका पादुकोण के और करीब पहुंचे रणवीर सिंह

    मजेदार बात ये है कि पहले टास्क से ही कंटेस्टेंट्स के हौसले पस्त नजर आ रहे हैं। जब सामान एक्सचेंज करने की बात आई थी तब भी दो कंटेस्टेंट रो पड़े थे जबकि बाकी लोग उन्हें संभालने की कोशिश कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बार मामला कप्तानी के लिए होने वाले टास्क से जुड़ा है। कप्तान बनने के लिए हर बार शो में कंटेस्टेंट्स को कॉम्पिटिशन करना होता है।

    मगर इस बार हुए कॉम्पिटिशन की वजह से ही कंटेस्टेंट रो पड़े। इस विवाद की स्थिति बनी अमन वर्मा और किश्वर मर्चेंट के बीच। दोनों का मुकाबला था विकास भल्ला और युविका चौधरी की जोड़ी से।

    एक समय ऐसा आया जब किश्वर अपनी बाजू में हो रहे दर्द से कराह उठीं। ये देख किश्वर के बॉयफ्रेंड सुयश राय एकाएक किश्वर के पार्टनर अमन वर्मा पर नाराज हो गए।

    किश्वर का कहना था कि टास्क के दौरान अमन ने उनकी कमजोर बाजू पर सारा दबाव डाल दिया था। इसकी वजह से उन्हें खासा दर्द हो रहा है।

    अजीब बात ये थी कि जहां किश्वर आसानी से अमन के साथ समय बिताने को तैयार हैं वहीं दूसरी तरफ सुयश ने रिमी सेन को साफ कर दिया कि वो यहां पर ज्यादा से ज्यादा समय अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बिताने के लिए आए हैं।

    कुछ ऐसा था टास्क। सभी को योग की एक मुद्रा में आखिरी तक खड़े रहना था।

    शाहिद के लिए विशाल भारद्वाज की रंगून एक बहुमूल्य रत्न