Bigg Boss 19: अपूर्वा से ज्यादा शातिर Traitor लेगा शो में एंट्री, हिना खान की ऑनस्क्रीन 'मां' भी मचाएंगी धमाल
सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस 19 के टीवी पर ऑनएयर होने का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। मेकर्स ने भले ही रिलीज डेट से लेकर नामों की घोषणा न की हो ले ...और पढ़ें

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 19 अभी तक टीवी पर ऑनएयर होने में अभी थोड़ा समय बाकी है। हालांकि, इस शो का बज बन चुका है। मेकर्स ने सलमान खान के विवादित रियलिटी शो के लिए उन कंटेस्टेंट को अप्रोच करना शुरू किया है, जिनकी या तो निजी जिंदगी विवादों से घिरी रही है या फिर वह अपनी बातों से कंट्रोवर्सी करने के आदि हैं।
पहले खबर थी कि मेकर्स इस बार Youtubers या किसी भी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को नहीं ला रहे हैं, लेकिन अब वह बंदिश भी हट चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपूर्वा मुखीजा-पूरब झा जैसे कंटेस्टेंट के बाद अब हाल ही में ट्रेटर के एक और शातिर कंटेस्टेंट को मेकर्स ने शो के लिए अप्रोच किया है। इतना ही नहीं, ये रिश्ता क्या कहलाता है कि भी एक्ट्रेस शो में नजर आएंगी।
अपूर्वा-पूरब के बाद कौन सा शातिर खिलाड़ी लेगा एंट्री?
बिग बॉस 19 के लिए अब तक अप्रोच किए गए कंटेस्टेंट की लिस्ट में ममता कुलकर्णी से लेकर खुशी मुखर्जी, फैसल शेख, डेजी शाह, तनुश्री दत्ता, विक्रम सिंह चौहान, फैसल खान, राम कपूर, शरद मल्होत्रा, राज कुंद्रा, गौरव तनेजा, पारस कलनावत और शशांक व्यास जैसे सितारों का नाम शामिल है। अब इनमें दो नाम और भी जुड़ चुके हैं।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 Contestants: सलमान खान के शो में होगी कंट्रोवर्शियल कुडी की एंट्री, थाने के काट चुकी है चक्कर?
बिग बॉस की हर खबर पर पैनी नजर रखने वाले एक इंस्टाग्राम पेज ने बताया कि करण जौहर के शो द ट्रेटर के कंटेस्टेंट अपूर्वा मुखीजा और पूरब झा के बाद मेकर्स ने इस विवादित शो के लिए 68 साल के आशीष विद्यार्थी को भी अप्रोच किया है।
Photo Credit- Instagram
आपको बता दें कि आशीष भले ही शो में इनोसेंट थे, लेकिन जिस तरह से उन्होंने गेम खेला उससे घरवालों को यही लग रहा था कि आशीष ही ट्रेटर हैं। आशीष एक बेहतरीन एक्टर हैं, ऐसे में वह गेम को किस तरह से घुमाएंगे ये देखना दिलचस्प होगा।
ये रिश्ता क्या कहलाता है एक्ट्रेस भी लेंगी एंट्री?
आशीष विद्यार्थी के अलावा टेली चक्कर की रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये रिश्ता क्या कहलाता है में हिना खान की ऑनस्क्रीन मां का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस लता सभरवाल को भी मेकर्स ने अपने शो के लिए अप्रोच किया है। आपको बता दें कि लता हाल ही में अपने पति संजीव सेठ से तलाक को लेकर चर्चा में आई थीं। दोनों ने स्टारप्लस के शो में पति-पत्नी का किरदार अदा किया था।
Photo Credit- Instagram
बिग बॉस 19 के प्रीमियर डेट की बात करें तो ये शो अगस्त के आखिरी वीकेंड यानी कि 29 या 30 अगस्त से ऑनएयर होगा। इस बार बिग बॉस काफी लंबा जाएगा। ऐसा कहा जा रहा है कि अपने पूर्व कमिटमेंट की वजह से सलमान खान सिर्फ तीन महीने ही शो होस्ट करेंगे। उसके बाद करण जौहर और अनिल कपूर इसे संभालेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।