Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 19: टीवी के इस दिग्गज एक्टर ने ठुकराया सलमान खान का शो, बोले- ‘20 करोड़ मिलने पर भी नहीं करूंगा…’

    Updated: Sat, 05 Jul 2025 07:46 PM (IST)

    विवादित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सलमान खान के इस शो के लिए कंटेस्टेंट्स को अप्रोच किया जा रहा है। इस बीच एक दिग्गज टीवी एक्टर ने शो का हिस्सा बनने के ऑफर को लेकर बात की। उनका नाम शो से जुड़ रहा था और अब एक्टर ने इस पर चुप्पी तोड़ते हुए शो से जुड़ा अपना प्लान बता दिया है।

    Hero Image
    इस एक्टर ने ठुकराया सलमान खान का शो (Photo Credit- IMDb)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विवादित रियलिटी शो बिग बॉस का जिक्र टीवी लवर्स के बीच अक्सर चलता है। इन दिनों दर्शक सीजन 19 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 15 के कैंसिल होने के बाद बिग बॉस 19 को छोटे पर्दे पर जल्दी लाने की योजना मेकर्स ने बनाई। सलमान खान के शो के लिए कंटेस्टेंट्स को अप्रोच करना भी शुरू किया जा चुका है। इस बीच एक रुमर्ड कंटेस्टेंट ने शो का हिस्सा बनने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस 19 के लिए कई पॉपुलर स्टार्स को अप्रोच किया जा चुका है। कुछ स्टार्स ने इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, तो कुछ एक्टर ने शो में एंट्री को लेकर खुलकर बात की। इनमें से एक टीवी के दिग्गज एक्टर भी हैं, जो अपनी हालिया रिलीज वेब सीरीज अरमान मिस्त्री को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।

    इस एक्टर ने ठुकराया शो का ऑफर

    यहां हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं, बल्कि राम कपूर है। बिग बॉस ताजा खबर की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने एक इंटरव्यू में बिग बॉस का हिस्सा बनने को लेकर बात की। इतना ही नहीं, एक्टर ने सीधे इसका हिस्सा ना बनने का फैसला लिया है।

    इस बारे में राम कपूर का कहना है कि मैं बिग बॉस में कभी नहीं जाऊंगा। अगर वे मुझे 20 करोड़ देंगे, तो भी मेरा फैसला ना ही होगा। मेरा यह मतलब नहीं है कि शो खराब है। यह काफी सफल और पॉपुलर है, लेकिन मैं खुद को एक्टर मानता हूं और इस शो का हिस्सा नहीं बनना चाहता हूं।

    एक्टर राम कपूर का वर्कफ्रंट

    राम कपूर हाल ही में वेब सीरीज अरमान मिस्त्री में नजर आए। इसमें उनके काम को खूब पसंद किया जा रहा है। इससे पहले वह बड़े अच्छे लगते हैं जैसे कई हिट टीवी शोज का हिस्सा रह चुके हैं। फैंस आज भी उनके पुराने सीरियल्स के किरदार को याद करते हैं।