Bigg Boss 19: तान्या-अशनूर की लड़ाई में कूदा 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' एक्टर, इन्फ्लुएंसर की लगाई क्लास
Bigg Boss 19 Fights बिग बॉस 19 को शुरू हुए अभी 1 दिन ही हुआ है और घर में महासंग्राम शुरू हो गया है। हाल ही में अश्नूर कौर और तान्या मित्तल के बीच एक बड़ा झगड़ा हुआ। दोनों की इस लड़ाई में ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्टर ने अपनी फेवरेट कंटेस्टेंट को सपोर्ट किया।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस का 19वें सीजन के शुरू होते ही घर में महाभारत छिड़ गई है। इस बार कोई भी कंटेस्टेंट किसी को भी बॉस गिरी झाड़कर निर्णय लेने नहीं दे रहा है। 24 अगस्त को शुरू हुए बिग बॉस में बीते दिन जहां कुनिका सदानंद और बसीर बॉब के बीच जबरदस्त झगड़ा देखने को मिला, तो वहीं दूसरी तरफ तान्या मित्तल और अश्नूर कौर भी एक-दूसरे को कोल्ड वाइब देने के बाद आखिरकार एक-दूसरे पर बरस पड़े।
इन दोनों की लड़ाई को जहां घरवाले सुलझाते हुए दिखाई दिए, तो वहीं दूसरी तरफ अब ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्टर अश्नूर कौर के सपोर्ट में उतरें हैं और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल को उन्होंने खरी खोटी सुना दी है।
तान्या मित्तल पर बरसा टीवी का ये एक्टर
बिग बॉस 19 में दूसरे ही दिन अश्नूर कौर और तान्या मित्तल के बीच घर के कामों को लेकर एक बड़ा झगड़ा देखने को मिला। प्रोमों में ये दिखाया गया कि तान्या 'सुमन इंदौरी' एक्ट्रेस पर भड़कते हुए उसे बदतमीज और फालतू कह रही हैं। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तान्या के अश्नूर कौर से इस तरह बदतमीजी करने पर अब ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्टर रोहन मेहरा ने उनकी क्लास लगा दी है।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: 'ये कौन सा माल फूंककर आई है', दर्शकों ने Urvashi Rautela से की इस कंटेस्टेंट की तुलना
रोहन मेहरा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने अश्नूर का सपोर्ट करते हुए तान्या मित्तल के खिलाफ लिखा, "इंसान का ग्रेस अपने आप ही सबकुछ कह देता है। जहां कुछ लोग अपने ही सपनों में जी रहे हैं, तो वहीं अश्नूर अपनी शान, क्लास और गरिमा से चमकती रहती हैं, जिन्हें शब्दों में बिल्कुल भी बयां नहीं किया जा सकता है"।
Photo Credit- Instagram
रोहन मेहरा का अश्नूर कौर से गहरा है रिश्ता
आपको बता दें कि रोहन मेहरा और अश्नूर कौर ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में बचपन में एक-दूसरे के भाई बहन का किरदार निभाया था। सालों से उनका रिश्ता बहुत मजबूत हैं। अश्नूर हर साल रोहन मेहरा को राखी बांधती हैं। अश्नूर से पहले रोहन भी बिग बॉस 10 का हिस्सा रह चुके हैं। वह इस सीजन में अपनी बहन अश्नूर को पूरा सपोर्ट कर रहे हैं।
बिग बॉस सीजन 19 की बात करें अश्नूर कौर और तान्या मित्तल हाल ही में एक-दूसरे को कोल्ड वाइब देती हुईं दिखाई दी थीं। अश्नूर जीशान को ये बताती हैं कि पहले दिन तान्या उनके साथ अच्छी थीं, लेकिन वह उनसे बहुत ही जैलेस हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।