Bigg Boss 19: क्या है Tanya Mittal की 'महाकुंभ' से जुड़ी कंट्रोवर्सी? इस बात पर इतराईं करोड़ों की मालकिन
बिग बॉस सीजन 19 का आगाज 24 अगस्त को हुआ था। इस सीजन की शुरुआत 16 कंटेस्टेंट से हुई थी। सलमान खान के बिग बॉस 19 की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट तान्या मित्तल हैं जिन्होंने हाल ही में अश्नूर कौर-जीशान कुरैशी सहित सभी सदस्यों के सामने ऐसा खुलासा किया जिससे सभी हैरान रह गए।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। तान्या मित्तल बिग बॉस 19 की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट में से एक हैं। उन्होंने आते ही घर में बॉस गिरी दिखानी शुरू कर दी है। पहले ही दिन तान्या ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर ऐसे-ऐसे खुलासे किए हैं, जिन्होंने दर्शकों को पूरी तरह हैरान कर दिया है और कंटेस्टेंट का भेजा फ्राई कर दिया है।
हाल ही में 2.5 इंस्टाग्राम फैन फॉलोइंग वाली तान्या मित्तल से अश्नूर कौर ने ये पूछा कि वह इतने बॉडीगार्ड्स लेकर क्यों चलती हैं, तो उन्होंने उसमें 'महाकुंभ' से जुड़ा एक ऐसा किस्सा सुना दिया जिससे आसपास के सभी कंटेस्टेंट के चेहरों का रंग बदल गया।
तान्या मित्तल ने महाकुंभ से जुड़ा किया इतना बड़ा खुलासा
तान्या मित्तल को लगातार कोई न कोई ऐसी बात कर रही हैं, जिससे सोशल मीडिया पर तहलका मच रहा है। हाल ही में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और बिजनेसवुमन तान्या से जब अश्नूर कौर और जीशान सहित कुछ सदस्यों ने गार्डन एरिया में बैठकर ये पूछा कि आखिर वह बॉडीगार्ड्स लेकर क्यों चलती हैं, तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि उन्हें अच्छा लगता है। उनके परिवार में सबके साथ बॉडीगार्ड्स रहते हैं।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 में पहले ही दिन Tanya Mittal का इस कंटेस्टेंट के साथ हुआ झगड़ा, बोलीं- 'अभी आ जाऊंगी अपने...'
तान्या मित्तल यहीं पर शांत नहीं हुईं, उन्होंने आगे बताया कि उनके बॉडीगार्ड ने महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में भगदड़ के दौरान 100 से ज्यादा लोगों की जान बचाई थी, जिसमें पुलिसवाले भी शामिल थे।
Photo Credit- Instagram
क्या है तान्या मित्तल की महाकुंभ से जुड़ी कंट्रोवर्सी?
आपको बता दें महाकुंभ 2025 इस बार प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 को पौष पूर्णिमा के शुभ अवसर पर शुरू हुआ और 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि के अंतिम शाही स्नान के साथ खत्म हुआ। इस पूरे महाकुम्भ के दौरान जहां मोनालिसा लाइमलाइट में छाई रहीं, तो वहीं दूसरी तरफ तान्या मित्तल भी चर्चा में आई थीं।
Photo Credit- Instagram
तान्या ने ये दावा किया था कि महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दौरान मची भगदड़ में सेक्टर 21 में एक इलाके में भगदड़ मच गई थी और उनकी आंखों के सामने कई लोगों ने दम तोड़ दिया था। यही नहीं उन्होंने अधिकारियों पर करने का इल्जाम भी लगाया था और साथ ही ये दावा भी किया था कि लोग उनके पेड़ों पर गिर रहे थे। उनका कहना था कि उन्होंने लाशों के बीच में से मोबाइल निकालकर अफसरों को फोन किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।