Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 19: 'ये कौन सा माल फूंककर आई है', दर्शकों ने Urvashi Rautela से की इस कंटेस्टेंट की तुलना

    Bigg Boss 19 Contestants इस बार सलमान खान के शो में कई ऐसे कंटेस्टेंट आए हैं जिनके बारे में ऑडियंस को ज्यादा कुछ पता नहीं है। पहले ही एपिसोड में कई कंटेस्टेंट ने अपने रंग दिखा दिए। बिग बॉस के घर की एक सदस्य ने तो ऑडियंस का ऐसा भेजा फ्राई किया कि लोगों ने उसकी तुलना उर्वशी रौतेला से कर दी।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Tue, 26 Aug 2025 05:26 PM (IST)
    Hero Image
    बिग बॉस 19 के इस कंटेस्टेंट ने किया दर्शकों का भेजा फ्राई/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 19 का आगाज हुए अभी एक दिन ही हुआ है, लेकिन कंटेस्टेंट ने आते ही सलमान खान (Salman Khan) के विवादित शो में हड़कंप मचा दिया है। इस सीजन में एक तरफ जहां अश्नूर कौर से लेकर गौरव खन्ना, अमाल मलिक और कुनिका सदानंद जैसे फेमस सितारे आए, तो वहीं कुछ लोग तो ऐसे हैं, जिनका न तो नाम ऑडियंस को पता है और न ही उनका काम। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर कंटेस्टेंट जहां बिग बॉस के घर में 'राजनीति' के बीच टिकने की कोशिश में लगे हुए हैं, तो वहीं एक कंटेस्टेंट ऐसा है, जिसने आते ही दर्शकों का भेजा फ्राई करके रख दिया है। उसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स इतने ज्यादा इरिटेट हो रहे हैं कि उसकी तुलना उर्वशी रौतेला से कर दी गई है। कौन है वह चलिए देखते हैं: 

    बिग बॉस के इस कंटेस्टेंट ने घुमाया दर्शकों का दिमाग

    बिग बॉस 19 में जहां पहले ही हफ्ते में कुनिका सदानंद का बसीर अली और फरहाना भट्ट से खूब झगड़ा हुआ, तो वहीं एक कंटेस्टेंट ऐसी थी, जिसने न सिर्फ घरवालों को अपनी बक-बक से, बल्कि दर्शकों का भी दिमाग खराब कर दिया। कभी वह खुद को एक सीधी-सादी लड़की बताती दिखीं और इंडस्ट्री पर सवाल उठाती नजर आईं, तो वहीं कभी मृदुल तिवारी (Mridul Tiwari) से ये कहती नजर आईं की उन्हें बाबू शोना न बुलाए। 

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: क्या है Tanya Mittal की 'महाकुंभ' से जुड़ी कंट्रोवर्सी? इस बात पर इतराईं करोड़ों की मालकिन

    View this post on Instagram

    A post shared by ❤️ (@bbedits2.0_)

    अब तक तो आप समझ गए होंगे कि यहां किसकी बात हो रही है। अगर अभी भी नहीं समझे, तो हम आपको बता दें कि दर्शक जिस बिग बॉस कंटेस्टेंट से सबसे ज्यादा इरिटेट हो रहे हैं, वह हैं तान्या मलिक (Tanya Malik)। रिस्पेक्ट की डिमांड करने वाली और खुद को बॉस सुनने की चाहत रखने वालीं तान्या को यूजर्स काफी हेट दे रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, जिस तरह से तान्या का अहंकार निकल के बाहर आ रहा है, उसकी तुलना दर्शक उर्वशी रौतेला से कर रहे हैं।

    यूजर्स बोले नेशनल टीवी पर क्या-क्या झेलना पड़ेगा? 

    उनके इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे रिस्पेक्ट की डिमांड करने वाले वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, "इंस्टा पर इसकी फेकनेस झेल नहीं पाते हैं और अब आप नेशनल टीवी पर हमसे ये झेलने के लिए कह रहे हैं"। दूसरे यूजर ने तान्या मित्तल को ट्रोल करते हुए लिखा, "ये लड़की सच में मेरे दिमाग पर जा रही है हर दिन"। 

    Photo Credit- Instagram

    एक और अन्य यूजर ने लिखा, "ये कौन सा माल फूंककर आई है यहां पर"। आपको बता दें कि तान्या मित्तल और अश्नूर कौर का हाल ही में घर पर बहुत बड़ा झगड़ा हुआ है। 

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: सलमान खान के शो को मिली 12वीं कन्फर्म कंटेस्टेंट! बिग बॉस में मचाएंगी धमाल