Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 19: कौन हैं Viral 'हैदराबादी किरक खाला', शो में लाने के लिए क्यों बेकरार हैं मेकर्स?

    Updated: Wed, 25 Jun 2025 03:13 PM (IST)

    इंस्टाग्राम ने कई लोगों की जिंदगी बदल दी है। इस प्लेटफॉर्म ने कई आम लोगों को रातों-रात स्टार बना दिया। इन्हीं में एक नाम हैदराबाद की किरक खाला का है, जिन्हें बिग बॉस 19 के मेकर्स ने हाल ही में अपने शो का हिस्सा बनने के लिए अप्रोच किया है। कैसे किरक खाला (स्क्रीन नेम) बनी वायरल गर्ल, नीचे पढ़ें पूरी स्टोरी: 

    Hero Image

    हैदराबादी किरक खाला बनेंगी बिग बॉस 19 का हिस्सा/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान के इस सीजन में कंटेस्टेंट की लिस्ट बहुत ही दिलचस्प होने वाली है, क्योंकि इस बार मेकर्स कुछ ऐसे कंटेस्टेंट को अपने विवादित शो के लिए अप्रोच कर रहे हैं, जिनके व्यक्तित्व के बारे में दर्शकों को ज्यादा कुछ न पता हो। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले खबर थी कि मेकर्स बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के फॉर्मेट में अब पुराना स्वाद दर्शकों को देंगे और इस बार कोई भी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शो नहीं दिखेगा। हालांकि, अब लगता है मेकर्स ने अपना इरादा बदल दिया है, क्योंकि लक्ष्य चौधरी और पूरब झा जैसे इन्फ्लुएंसर के बाद अब मेकर्स 'हैदराबादी किरक खाला' को बिग बॉस में लाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। क्यों इतनी वायरल हैं किरक खाला, चलिए जानते हैं। 

    कौन हैं वायरल लेडी किरक खाला? 

    बिग बॉस के सीजन 19 के लिए अप्रोच किए जाने वाले कंटेस्टेंट में एक नाम किरक खाला का जुड़ चुका है। बिग बॉस की हर जानकारी देने वाले एक इंस्टाग्राम पेज ने बताया कि मेकर्स ने उन्हें शो के लिए अप्रोच किया है। अगर वह इस शो में आती हैं, तो दर्शकों के पेट में बहुत ही ज्यादा दर्द होने वाला है, क्योंकि ह्यूमर के मामले में वह मुनव्वर फारुकी और एल्विश यादव को टक्कर देती हैं। 

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: राशन पर महासंग्राम! बिग बॉस में तांडव मचाने आ रहे ये सितारे, प्रीमियर डेट भी हुई लॉक?

    bigg boss 19

    सोशल मीडिया पर 'हैदराबादी किरक खाला' के नाम से फेमस हुईं प्रिया रेड्डी है, जिनके इंस्टाग्राम पर 3 लाख 29 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वह इंटरनेट पर वायरल लेडी के नाम से फेमस हैं, जो बहुत ही मजेदार कॉमेडी वीडियो बनाती हैं। Youtube पर भी उनका पेज है, जिसमें उनके 94 हजार फॉलोअर्स हैं। 

    तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में कर चुकी हैं काम 

    प्रिया रेड्डी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर होने के साथ-साथ कई तेलुगु फिल्मों में भी काम करती हैं। वह अक्सर पति के साथ फनी वीडियोज भी शेयर करती हैं। किरक खाला के शो में आने की खबर से जहां उनके कुछ फैंस काफी एक्साइटेड हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ उनके कंटेंट को क्रिंज बता रहे हैं। 

     
     
     
    View this post on Instagram

    A post shared by Baroor Priya Reddy (@creatorpriyareddy)

    सलमान खान के शो बिग बॉस 19 की ऑनएयर डेट की बात करें तो खबर है कि ये शो 3 अगस्त से ऑनएयर हो जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स अपनी पुरानी थीम के साथ ही आगे बढ़ने की सोच रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: कौन हैं Lakshay Chaudhary जिनके पीछे पड़े थे गुंडे, बिग बॉस के घर में आते ही करेगा सब की छुट्टी?