Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 19: कौन हैं Lakshay Chaudhary जिनके पीछे पड़े थे गुंडे, बिग बॉस के घर में आते ही करेगा सब की छुट्टी?

    Updated: Mon, 23 Jun 2025 08:08 PM (IST)

    बिग बॉस का सीजन 19 जल्द ही ऑनएयर होने वाला है। इस सीजन में जितने कंटेस्टेंट के नाम अब तक सामने आए हैं, उन सभी की छुट्टी करने के लिए सबसे बड़े कंट्रोवर्शियल किंग लक्ष्य चौधरी आ आने वाले हैं। कौन हैं लक्ष्य चौधरी और एल्विश यादव से क्या है उनका ताल्लुक, नीचे पढ़ें पूरी डिटेल: 

    Hero Image

    बिग बॉस 19 में आएंगे लक्ष्य चौधरी/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 18 सफल सीजन के बाद अब बिग बॉस 19 का बड़ी बेसब्री से इंतजार हो रहा है, जिसको लेकर एक लंबे समय से चर्चा है। पहले मेकर्स के हाथ खींचने की वजह से ऐसी खबर थी कि शो का नया सीजन नहीं आएगा, लेकिन बाद में मामला सुलझ गया और एक बार फिर एंडमोल ने मेकर्स से हाथ मिलाया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैसे ही कलर्स और प्रोडक्शन हाउस के साथ आने की खबर आई, वैसे ही सोशल मीडिया पर इस साल के कंटेस्टेंट की लिस्ट सामने आ गई, जिसे मेकर्स बिग बॉस के नए सीजन के लिए अप्रोच कर रहे हैं। चैनल की तरफ से अप्रोच किए जाने वाले इन कंटेस्टेंट में अब एक और नाम जुड़ चुका है, जो इंटरनेट की दुनिया में तहलका मचा कर रखता है। कौन हैं वह नीचे पढ़ें स्टोरी: 

    लक्ष्य चौधरी बिग बॉस में करेंगे कंट्रोवर्सी? 

    बिग बॉस की हर खबर पर पल-पल नजर रखने वाले एक इंस्टाग्राम पेज ने ये जानकारी शेयर की है कि मेकर्स इस सीजन के लिए लक्ष्य चौधरी को अप्रोच कर रहे हैं। दरअसल, लक्ष्य एल्विश यादव (Elvish Yadav) के साथ बिग बॉस ओटीटी 2 में आने वाले थे, लेकिन एंड मोमेंट पर किसी कारणवश उनका आना कैंसिल हो गया। 

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Contestant List: सलमान खान के शो का इन सितारों को मिला न्योता, देखें कंटेस्टेंट्स की पूरी लिस्ट

    हालांकि, अब मेकर्स ने उन्हें एक बार फिर से अपने शो बिग बॉस 19 के लिए अप्रोच किया है, लेकिन वह सलमान खान के कंट्रोवर्शियल शो का हिस्सा बनेंगे या फिर नहीं, इस पर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। 

    bigg boss 19

    कौन हैं विवादों से घिरे रहने वाले लक्ष्य चौधरी?

    जिन्हें ये नहीं पता है कि लक्ष्य चौधरी कौन हैं, उन्हें बता दें कि एल्विश यादव-रजत दलाल और फुकरा इंसान की तरह लक्ष्य भी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। इंस्टाग्राम पर उनकी 1 मिलियन यानी कि 10 लाख से ज्यादा फैन फॉलोइंग हैं। वह एल्विश यादव के बहुत अच्छे दोस्त भी हैं। 

    lakshy in bigg boss 19

    लक्ष्य चौधरी तब चर्चा में आए थे, जब वह रशिया से लौट रहे थे, तो कथित तौर पर उन पर 8 से 10 गुंडों ने हमला कर दिया था। दिल्ली एयरपोर्ट से उन्होंने Youtuber को फॉलो करना शुरू किया था और नोएडा तक किया था। कथित तौर पर उन्होंने उनकी कार भी तोड़ दी थी। लक्ष्य चौधरी ने ये दावा किया था कि उन्होंने अमन बैसला, हर्ष विकल जैसी पर्सनैलिटी के फेक लाइफस्टाइल को एक्सपोज किया था, जिसकी वजह से उन पर हमला हुआ था। 

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में कन्फर्म हुआ TV की इस मशहूर चुलबुली एक्ट्रेस का नाम, सलमान खान के शो का बढ़ाएंगी TRP