Bigg Boss 19: राशन पर महासंग्राम! बिग बॉस में तांडव मचाने आ रहे ये सितारे, प्रीमियर डेट भी हुई लॉक?
Bigg Boss 19: सलमान खान का अपकमिंग शो बिग बॉस का नया सीजन इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। पहले नए सीजन के शुरू होने पर काफी सस्पेंस बना हुआ था, लेकिन अब आखिरकार यह आ रहा है। बिग बॉस का 19वां सीजन कब शुरू हो रहा है और अभी तक किन्हें अप्रोच किया गया है, जानिए यहां।

बिग बॉस 19 की प्रीमियर डेट और कंटेस्टेंट्स। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रियलिटी शो बिग बॉस हमेशा से ही दर्शकों के पसंदीदा शोज में से एक रहा है। कंट्रोवर्सी और सेलिब्रिटीज की असली पर्सनैलिटी देखने के लिए उनके चाहने वाले बेकरार रहते हैं। बिग बॉस के 18 टीवी और तीन ओटीटी सीजन सक्सेसफुल होने के बाद अब चर्चा 19वें सीजन की है।
जैसा कि आप जानते हैं कि टीवी शो बिग बॉस 18 खत्म होने के बाद से ही लोगों में बेताबी बिग बॉस ओटीटी सीजन 4 की थी, लेकिन किसी कारण अब ओटीटी का नया सीजन नहीं आएगा, बल्कि मेकर्स ने बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) लाने का फैसला किया है।
कब शुरू हो रहा है बिग बॉस 19?
काफी समय से चर्चा है कि बिग बॉस 19 जुलाई के आखिर में शुरू हो सकता है, लेकिन अब एक नई तारीख सामने आई है। लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस का नया सीजन 3 अगस्त से शुरू हो सकता है। पहले भी यह अनुमान लगाया जा रहा था कि अगस्त में ही शो आ जाएगा। अब डेट पर भी मुहर लग गई है। हालांकि, अभी तक बिग बॉस 19 की प्रीमियर डेट से जुड़ी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 में कन्फर्म हुआ TV की इस मशहूर चुलबुली एक्ट्रेस का नाम, सलमान खान के शो का बढ़ाएंगी TRP
बिग बॉस 19 का थीम क्या होगा?
टेली चक्कर के मुताबिक, बिग बॉस अब पुराने थीम के साथ आगे बढ़ने की सोच रहा है। सलमान खान के शो में एक सीक्रेट कमरा होने वाला है जहां पर कुछ कंटेस्टेंट्स को कैद करके रखा जाएगा और वे घर में मौजूद बाकी लोगों को देख पाएंगे। कहा जा रहा है कि इस बार फेयर एविक्शन होगा जो ऑडियंस पोल के हिसाब से तय होगा, ना कि टास्क से। इस बार कंटेस्टेंट्स को फिजिकल टास्क के जरिए राशन को कमाना पड़ेगा।
बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट्स
- डेजी शाह
- तनुश्री दत्ता
- फैजल शेख उर्फ फैजू
- खुशी दुबे
- विक्रम सिंह चौहान
- राम कपूर
- शशांक व्यास
- लक्ष्य चौधरी
फिलहाल, अभी तक मेकर्स ने ना ही बिग बॉस 19 की प्रीमियर डेट का एलान किया है और ना ही कंटेस्टेंट्स लिस्ट जारी की है। कुछ महीने पहले सोशल मीडिया पर आंख की फोटो (बिग बॉस का लोगो) शेयर किया गया था जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि यह शो को लेकर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।