Bigg Boss 19: हो गया एलान! बिग बॉस 19 लेकर आ रहे Salman Khan, पहली झलक देखकर फैंस हुए कन्फ्यूज
बिग बॉस सीजन 19 की चर्चाओं के बीच कलर्स ने एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसके बाद कमेंट बॉक्स दो हिस्सों में बंट गया है। लोगों के बीच कन्फ्यूजन हो गई है। पिछले कुछ समय से सलमान खान के अपकमिंग शो के आने का फैंस इंतजार कर रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पिछले कुछ समय से मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस चर्चा में बना हुआ है। पहले तो यही सस्पेंस था कि यह शो इस साल बन भी पाएगा या नहीं। मगर फैंस के लिए एक बार फिर यह शो टीवी पर दस्तक देने वाला है। मगर इस बार बिग बॉस ओटीटी सीजन 4 की जगह सीधे बिग बॉस 19 आने वाला है, वो भी अपने तय समय से पहले।
हमेशा से ही टीवी पर आने वाला बिग बॉस अक्टूबर महीने में आता, लेकिन इस बार इसकी दस्तक पहले ही हो जाएगी वो भी लंबे समय तक के लिए। खैर, काफी समय से सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के बीच अब आखिरकार मेकर्स ने एक झलक शेयर की है जो बिग बॉस का बताया जा रहा है।
मेकर्स ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट
दरअसल, कलर्स टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर 26 मई की रात को एक तस्वीर शेयर की है और कैप्शन में लिखा गया है, "जल्द आ रहा है।" यह तस्वीर एक आंख की है जो बिग बॉस का लोगो है। हालांकि, गौर फरमाने वाली बात है कि इस एक आंख वाली तस्वीर के अलावा मेकर्स ने कोई और हिंट नहीं दिया है। कुछ लोग मान रहे हैं कि यह बिग बॉस की अनाउंसमेंट है तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि यह नागिन 7 (Naagin 7) की घोषणा है।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: खुशखबरी! आ गई बिग बॉस 19 की प्रीमियर डेट, इस दिन से सलमान के शो में मचेगा हंगामा
यूजर्स के बीच छाई कन्फ्यूजन
एकता कपूर का शो नागिन अब तक के सबसे पसंदीदा शोज में से एक है जिसके अगले पार्ट की लंबे समय से चर्चा हो रही है। इस बीच इस आंख वाली तस्वीर ने फैंस को कन्फ्यूज कर दिया है। कुछ लोग कह रहे हैं कि यह नागिन 7 की झलक है तो कुछ इसे बिग बॉस 19 का बता रहे हैं। एक ने कहा, "बिग बॉस 19 आएगा। उसका ही हिंट है। नागिन 7 शायब अब और भी देर से आएगा।"
वहीं, कुछ श्योरिटी के साथ बोल रहे हैं कि यह नागिन 7 का है। मगर कुछ का कहना है कि शायद मेकर्स दोनों ही शो की घोषणा कर रहे हैं। फिलहाल, अभी तक मेकर्स की तरफ से पुष्टि नहीं की गई है कि यह किस शो की झलक है। इसलिए दैनिक जागरण इसका दावा नहीं करता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।