Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 19: खुशखबरी! आ गई बिग बॉस 19 की प्रीमियर डेट, इस दिन से सलमान के शो में मचेगा हंगामा

    Updated: Fri, 23 May 2025 01:25 PM (IST)

    Bigg Boss 19 Start Date इस बार बिग बॉस ओटीटी का अगला सीजन नहीं आएगा लेकिन 19वां सीजन समय से पहले ही दस्तक देने वाला है। सलमान खान के शो के अपकमिंग सीजन की प्रीमियर डेट भी सामने आ गई है। चलिए आपको बताते हैं कि यह विवादित शो कब से शुरू होने वाला है।

    Hero Image
    बिग बॉस 19 की प्रीमियर डेट आई सामने। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bigg Boss 19 Premier Date: टीवी का मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस का अगला सीजन जल्द ही दस्तक देने वाला है। पहले इस सीजन के शुरू होने पर काफी सस्पेंस था। मेकर्स के बीच चल रही अनबन के बीच फैंस के बीच हलचल थी कि कहीं इस साल यह शो आ न पाए। मगर अब ऐसा नहीं होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भले ही बिग बॉस ओटीटी का चौथा सीजन इस साल न आए, लेकिन 19वां सीजन समय से पहले ही ऑन-एयर होने वाला है। इस बार सलमान खान तीन महीने पहले ही बिग बॉस के घर में कैद होने वाले कंटेस्टेंट्स को सबक सिखाने के लिए तैयार हैं। जानिए यह शो कब और कहां शुरू होने वाला है।

    कब से शुरू हो रहा है बिग बॉस 19?

    बिग बॉस अब तक के सबसे पंसदीदा शोज में से एक रहा है। 18वें सीजन के हिट होने के बाद अब 19वें सीजन का बेताबी के साथ इंतजार हो रहा है। हर साल बिग बॉस अक्टूबर में शुरू होता है, लेकिन इस बार यह जुलाई में ही ऑन-एयर हो जाएगा। बिग बॉस से जुड़े अपडेट देने वाले बिग बॉस ताजा खबर के मुताबिक, बिग बॉस सीजन 19 इसी साल 30 जुलाई से ऑन-एयर होगा।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: सुलझ गया मसला! अक्टूबर तक नहीं करना होगा बिग बॉस का इंतजार, जानिए किस महीने ऑनएयर होगा शो?

    OTT पर कहां देख सकते हैं बिग बॉस 19?

    पहले कहा जा रहा था कि इस बार का सीजन टीवी पर नहीं आएगा, लेकिन ऐसा नहीं है। यह हमेशा की तरह कलर्स टीवी पर ही टेलीकास्ट होगा और अगर आप इसे ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो आप इसे जियोहॉटस्टार (JioHotstar) पर भी देख सकेंगे। 

    Bigg Boss 19

    Photo Credit - Instagram

    क्या होगा बिग बॉस 19 में खास?

    हर साल बिग बॉस 3 महीने के लिए टेलीकास्ट होता है, लेकिन इस बार यह शो तीन नहीं बल्कि साढ़े पांच महीने के लिए ऑन-एयर होने वाला है। हमेशा की तरह होस्टिंग का जिम्मा सलमान खान (Salman Khan) ही संभालने वाले हैं। फिलहाल, कंटेस्टेंट्स लिस्ट सामने नहीं आई है और ना ही अभी तक मेकर्स ने कोई आधिकारिक जानकारी दी है। ऐसे में दैनिक जागरण इसकी पुष्टि नहीं करता है। 

    यह भी पढ़ें- नहीं हट रहा है Bigg Boss के नए सीजन पर लगा ग्रहण? Salman Khan के शो को लेकर आई दिल तोड़ने वाली खबर