Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 19: 'इनकी हिम्मत तो देखो', तान्या-अमाल को लगी फटकार, 21 साल की अशनूर की बॉडी पर किया था गंदा कमेंट

    Updated: Wed, 29 Oct 2025 12:53 PM (IST)

    बिग बॉस 19 में फरहाना भट्ट से लेकर कुनिका और अमाल मलिक जैसे सितारे अक्सर एक-दूसरे पर निजी कमेंट करते हुए नजर आते हैं। हाल ही में इन कंटेस्टेंट्स के निशाने पर अशनूर कौर आईं, जिनको नेशनल टीवी पर बॉडी शेम किया गया। तान्या-अमाल और अन्य सदस्यों ने जिस तरह से अशनूर की बॉडी पर भद्दे कमेंट किये वह टीवी इंडस्ट्री को बिल्कुल भी रास नहीं आया। 

    Hero Image

    अशनूर कौर को बॉडी शेम करना पड़ा इन कंटेस्टेंट को भारी/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस का हाउस एक ऐसी जगह है, जहां कभी-कभी ज्यादा करने के चक्कर में कई कंटेस्टेंट अपने शब्दों की मर्यादा लांघ देते हैं। इस दौरान वह किसी के परिवार पर गंदी टिप्पणी करते हैं, तो कभी किसी की शक्ल और काम के बारे में ऐसी बातें कहते हैं, जो दर्शकों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसा ही कुछ बीते दिन अशनूर कौर के साथ भी हुआ। कल के एपिसोड में अशनूर और अभिषेक की गलती के कारण पूरे घरवाले नॉमिनेट हो गए, जिसके बाद तान्या मित्तल से लेकर कुनिका सदानंद, नीलम गिरी और अमाल मलिक सहित कई कंटेस्टेंट 21 साल की एक्ट्रेस को बॉडी शेम करते हुए दिखाई दिए। तान्या सहित कंटेस्टेंट की इस हरकत पर अब टीवी इंडस्ट्री का गुस्सा फूटा है और कई सितारे अशनूर कौर के सपोर्ट में उतरे।

    भाई रोहन ने लगाई दूसरे ग्रुप की क्लास

    अशनूर कौर को नेशनल टीवी पर जिस तरह से बॉडी शेम किया गया, ये देखकर उनके ऑनस्क्रीन भाई रोहन मेहरा अपना गुस्सा काबू नहीं कर सके। उन्होंने सोशल मीडिया पर दूसरे ग्रुप को लताड़ लगाते हुए लिखा, "तान्या, अमाल, कुनिका, शहबाज और नीलम, एक साथ मिलकर भी आप उसका लेवल मैच नहीं कर सकते हो। वह आप सबसे 100 लेवल ऊपर है, चाहे लुक्स की बात हो या फिर मर्यादा की। उम्मीद करते हैं कि इस वीकेंड सलमान खान सर इन सभी को ये याद दिलाए कि किसी को बॉडी शेम करना इन्हें बेहतर नहीं बनाता है"।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: नेहल चुडास्मा के Baseer Ali को लेकर बदले सुर, डेटिंग पर दिया शॉकिंग बयान

    rohan mehra

    जन्नत जुबैर ने अपनी दोस्त को सपोर्ट करते हुए लिखा, "इंसान की बॉडी किसी की पब्लिक प्रॉपर्टी नहीं है, जो उसको लेकर जोक्स और राय दी जाए। ये 2025 है। ये अब तक लोगों की बॉडी शेमिंग कर रहे हैं। वह उस स्टेज पर है क्योंकि वो टैलेंटेड है, कांफिडेंट है और अनस्टॉपेबल है। अशनूर कौर जिस तरह से तुम अपना सिर ऊंचा रखकर खेल रही हो, हमें तुम पर गर्व है"।

    jannat jubair

    सुम्बुल तौकीर समेत इन सितारों ने किया सपोर्ट

    सुम्बुल तौकीर ने अशनूर को सपोर्ट करते हुए लिखा, "इस तरह के लोगों के लिए दयालुता बहुत महंगी है। अशनूर तुम मजबूती से डटे रहना। इनकी हिम्मत की दाद देनी पड़ेगी कि ये घर की सबसे खूबसूरत लड़की की बॉडी शेम कर रहे हैं..फनी लोग"।

    sumbul taukeer

    एक्स कंटेस्टेंट आवेज दरबार ने लिखा, "हमेशा की तरह फिर से इन्होंने गंदा कमेंट किया, लेकिन मुझे पता है कि अशनूर कौर बहुत मजबूत हैं और वह इसे बेहतरीन तरीके से हैंडल करेंगी"।

    awez

    बिग बॉस 15 का हिस्सा रहे राजीव अदातिया ने लिखा, "अशनूर कौर को बॉडी शेम कर रहे हो सच में? ये दिखाता है कि आप लोग कितने इनसिक्योर हो। उस लड़की को बॉडी शेम कर रहे हो, जिसकी गरिमा और क्लास तुम तीनों से बहुत ज्यादा है"।

    rajiv adatia

    नगमा मिराजकर ने लिखा, "बॉडी शेमिंग करना कभी सही नहीं हो सकता। ये देखना सच में डिस्टर्ब कर रहा है कि लोग कंटेंट के लिए क्या-क्या कर रहे हैं। उम्मीद करते हैं कि इस मुद्दे को उठाया जाए और सीरियस एक्शन लिया जाए

    nagma 1

    नीलम-तान्या ने की थी अश्नूर पर भद्दी टिप्पणी

    बीते एपिसोड में जब अशनूर कौर की गलती की वजह से घर वाले नॉमिनेट हुए तो नीलम ने अशनूर की तरफ इशारा करते हुए कुनिका और तान्या से कहा, "जुरासिक पार्क देखोगे"? वह यहीं पर शांत नहीं हुए नीलम-तान्या अशनूर कौर के अचानक वजन बढ़ने पर बातचीत करते दिखे। तान्या ने तो ये तक कह दिया कि अश्नूर कौर उनकी मम्मी की तरह दिखने लगी हैं। वहीं अमाल मलिक भी अशनूर की शक्ल को अंडे जैसा बताते दिखाई दिए।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: मेकर्स ने पहले से ही डिसाइड कर लिया है शो का विनर, बसीर अली ने किया चौंकाने वाला खुलासा?