Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 19: 'रोटी बनाकर खा जाऊंगा तेरी', Shehbaz Badesha ने आते ही इस कंटेस्टेंट को दे डाली धमकी

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 05:45 PM (IST)

    बिग बॉस सीजन 19 में अभी तक कंटेस्टेंट मुंह जुबानी ही एक-दूसरे पर कीचड़ उछाल रहे थे लेकिन लगता है तीसरे हफ्ते में आने के बाद कुछ कंटेस्टेंट अपना आपा खोने लगे हैं। हाल ही में तीन हफ्तों में वाइल्ड कार्ड शाहबाज बदेशा के आते ही घर में पहली फिजिकल फाइट देखने को मिली जिस पर दर्शक रिएक्ट कर रहे हैं।

    Hero Image
    शहबाज बदेशा ने इस बिग बॉस 19 कंटेस्टेंट को दी धमकी/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड की एंट्री हो और हंगामा न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता है। इस बार पहले वाइल्ड कार्ड बनकर शहनाज गिल के भाई शाहबाज बिग बॉस 19 में आए हैं। वैसे तो वह मस्ती-मजाक करने वाले कंटेस्टेंट के तौर पर देखें जाते हैं, लेकिन उनके आते ही घर में एक बड़ा बखेड़ा खड़ा हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी तक मुंह जुबानी एक-दूसरे पर वार करने वाले कंटेस्टेंट के बीच पहली बार हाथापाई और धक्का-मुक्की हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जहां बसीर अली और अभिषेक के बीच बड़ा झगड़ा हुआ तो, वहीं दूसरी तरफ शहबाज के शब्दों से मृदुल बुरी तरह से ट्रिगर हो गए और उन्होंने मारने के लिए दौड़ पड़े।

    मृदुल और शहबाज के बीच हुई धक्का-मुक्की

    शहबाज और मृदुल की एक-दूसरे से नहीं बनेगी, इसका अंदाजा तो फैंस को तभी लग चुका था, जब वह पहली बार मंच पर टकराए थे। दोनों ने एक-दूसरे पर खूब शब्दों के बाण चलाए थे। अब शहबाज के घर में आते ही तीसरे दिन में ही मृदुल की वह भड़ास बाहर निकल गई।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: वीकेंड के वार से गायब रहेंगे सलमान खान? घरवालों को डबल ट्रबल देंगे ये सुपरस्टार्स

    कलर्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर हाल ही में एक आज के एपिसोड का एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें शहबाज मजाक में मृदुल को कुछ कहते हैं। हालांकि, मृदुल उनके मजाक को बर्दाश्त नहीं कर पाते और दोनों के बीच में पहले तो कहासुनी होती है और उसके बाद मृदुल बाहर आकर उनके साथ धक्का मुक्की कर फिजिकल होने की कोशिश करते हैं। शहबाज उन्हें ढक्कन कहकर सीधा धमकाते हैं कि ऐसा दोबारा किया तो तेरी रोटी बनाकर खा जाऊंगा"।

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    यूजर्स ने शहबाज का किया शुक्रिया अदा

    शहबाज जिस तरह से मृदुल तिवारी को हैंडल कर रहे हैं, उसकी लोग कमेंट बॉक्स में तारीफ कर रहे हैं। इसके अलावा इस शो को देखने वाले कई दर्शकों को ऐसा भी लगता है कि शहबाज के आने से ही मृदुल एक्टिव हुए हैं। एक यूजर ने लिखा, "जब से शहबाज घर में आया है, तब से मृदुल इनसिक्योर लगने लगा है।

    दूसरे यूजर ने लिखा, "शहबाज मृदुल को जगाने आ गया है, शाबाश, पहले दिन से ये रो रहा था"। एक और अन्य यूजर ने लिखा, "शहबाज जब से घर में आया है, तब से बिग बॉस में ज्यादा एंटरटेनमेंट आ गया है"।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: तान्या मित्तल-अमाल मलिक को यूजर्स ने दे दिया ऐसा हैशटैग, इस मोमेंट को देखकर बोले-ये कबीर सिंह है