Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 19: प्रीमियर के बाद अस्पताल में भर्ती हुए थे शहबाज बदेशा, बहन शहनाज गिल ने बताई पीछे की वजह

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 05:12 PM (IST)

    बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है। वीकेंड का वार एपिसोड में शहनाज ने बताया कि प्रीमियर के बाद शहबाज को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शहनाज ने शहबाज को सलाह दी कि वह घर में जैसे हैं वैसे ही रहें।

    Hero Image
    शहनाज गिल अपने भाई शहबाज बदेशा के साथ (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस हमेशा चर्चा में रहता है। छोटे पर्दे पर इसका सीजन 19 लोगों का मनोरंजन करने का काम कर रहा है। सलमान खान के शो को पहला वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मिल चुका है। यह कोई और नहीं, बल्कि शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा है, जो वोटिंग की कमी के चलते एंट्री से पहले ही बिग बॉस 19 से बाहर हो गए थे। फाइनली अब उन्हें बिग बॉस के घर में एंट्री मिल चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहबाज की बहन शहनाज गिल एक्ट्रेस हैं और बिग बॉस 13 का हिस्सा भी रही हैं। वीकेंड का वार एपिसोड में वह अपने भाई के साथ स्टेज पर आई और खुलासा किया कि किस वजह से बिग बॉस का प्रीमियर होने के बाद शहबाज को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    प्रीमियर के बाद अस्पताल में भर्ती हुए थे शहबाज

    वीकेंड का वार एपिसोड में शहनाज गिल नजर आईं और उन्होंने अपने भाई के बारे में बताया कि प्रीमियर एपिसोड के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एक्ट्रेस और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट शहनाज ने बताया कि प्रीमियर के बाद उनके भाई को डेंगू हो गया था।

    Photo Credit- Instagram

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: 'मम्मी ने संस्कार नहीं दिए...' Tanya Mittal का कुनिका सदानंद पर फूटा गुस्सा, दे डाली ये धमकी

    शहबाज की एंट्री घर में थोड़े नाटकीय अंदाज में हुई। एक्ट्रेस ने सलमान से कहा कि उनका ऑडिशन ले। इसके बाद शहबाज ने डांस किया और गाना गाया। इससे उनके घर में एंट्री करने से पहले हंसी-मजाक का माहौल बन गया।

    शहनाज ने भाई शहबाज को क्या सलाह दी?

    शहबाज के बीबी हाउस में एंट्री लेने से पहले सलमान खान ने शहनाज से पूछा कि क्या उन्होंने अपने भाई को कोई सलाह दी है। इसका जवाब एक्ट्रेस ने मुस्कुराते हुए दिया, 'मैं बस इतना ही कहना चाहती हूं, आप जैसे हो बिल्कुल वैसे ही रहे। अपने अच्छे और बुरे दोनों पहलू दिखाएं। किसी भी तरह का कोई दिखावा करने की जरूरत नहीं है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सलमान खान ने कहा, मुझे भरोसा है कि शहबाज के अंदर बनावटी होने की बिल्कुल भी क्षमता नहीं है।'

    Photo Credit- Instagram

    शहबाज इस सीजन की शुरुआत में ही एंट्री लेने वाले थे, लेकिन मेकर्स ने मृदुल तिवारी संग उनकी वोटिंग प्रक्रिया करवाई और शहबाज इस मुकाबले में हार गए। इस वजह से उन्हें घर के अंदर सीजन की शुरुआत में एंट्री नहीं मिल पाई थी।

    यह भी पढ़ें- 'लांछन भी डाला है...' Salman Khan ने करियर डुबाने के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, डायरेक्टर ने बुलाया था गुंडा