Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 19: तान्या मित्तल-अमाल मलिक को यूजर्स ने दे दिया ऐसा हैशटैग, इस मोमेंट को देखकर बोले-ये कबीर सिंह है

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 01:29 PM (IST)

    बिग बॉस 19 में जहां मृदुल से लेकर बसीर-फरहाना तक कई कंटेस्टेंट जबरन लव एंगल बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं तो वहीं दूसरी तरफ एक जोड़ी फैंस ने बना दी है। अमाल मलिक और तान्या मित्तल के बीच हाल ही में एक ऐसा मोमेंट देखने को मिला जिसे देखकर फैंस ने इन दोनों का नाम जोड़ते हुए उन्हें एक हैशटैग दे दिया।

    Hero Image
    बिग बॉस 19 तान्या-अमाल को फैंस ने दिया नया नाम/ फोटो- X Account

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान के कंट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 19' में बीते दिन काफी बवाल मचा। कुनिका सदानंद ने एक बार फिर से नॉमिनेशन टास्क में तान्या मित्तल की मां को लेकर पर्सनल कमेंट किए। कुनिका की ये हरकत जीशान से लेकर अमाल और गौरव को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई, जिसकी वजह से उन्होंने एक्ट्रेस को लताड़ लगाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमाल मलिक कुनिका के खिलाफ मजबूती से खड़े रहे। उन्होंने पहले नॉमिनेशन टास्क हारने का निर्णय लिया, ताकि वह कुनिका को खतरे में डाल सके। हालांकि, वह बिग बॉस के समझाने के बाद मान गए। अमाल मलिक तान्या मित्तल के लिए अपने दोस्तों बसीर अली और जीशान पर भी बरस उठे। बीते एपिसोड में कुछ ऐसा भी हुआ था, जिसकी वजह से फैंस ने दोनों की जोड़ी बनाते हुए उन्हें एक हैशटैग दे दिया।

    क्यों फैंस को लगा तान्या को अमाल हैं पसंद?

    तान्या मित्तल जब कुनिका की बातों को लेकर फूट-फूटकर रो रही थीं, तो अमाल ने उन्हें समझाया बाहरी दुनिया और भी निर्दयी है। इसके बाद दोनों के बीच लंबी बातचीत चली। जिस तरह से अमाल ने तान्या के लिए स्टैंड लिया, उससे वह सिंगर की तरफ काफी अटेंटिव नजर आईं।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 Nomination: 4 कंटेस्टेंट पर लटकी खतरे की तलवार, इस हफ्ते के एलिमिनेशन ट्विस्ट से लगेगा तगड़ा झटका

    इंटरनेट पर कई फोटोज वायरल हो रही हैं, जिसमें तान्या मित्तल ने अमाल का हाथ पकड़ा हुआ है, वहीं अन्य तस्वीर में अमाल उनका हाथ पकड़कर अंदर ले जा रहे हैं।

    दोनों के बीच की ये बॉन्डिंग फैंस को बेहद पसंद आ रही है। इस फोटो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें 'अमान्या' का हैशटैग दे दिया है। एक यूजर ने दोनों की फोटो शेयर करते हुए लिखा, "हमें अमान्या का एक मोमेंट मिल गया"।

    दोनों की जोड़ी बनी फैंस की फेवरेट

    दूसरे यूजर ने अमाल मलिक की तारीफ करते हुए लिखा, "भाई तुम मेरी सोच से भी आगे निकले। मैंने सच में मजाक में शुरू किया था, लेकिन कुछ दिखता तो था"।

    एक और अन्य यूजर ने लिखा, "अगर अमाल मलिक और तान्या मित्तल एक साथ मिलकर खेलेंगे तो ये पूरा सीजन बहुत बेहतरीन और एंटरटेनिंग होगा। हर कोई अमान्या को प्यार करता है, कोई डाउट नहीं है"।

    एक और अन्य यूजर ने लिखा, "अमाल बिग बॉस का कबीर सिंह है"। अमाल मलिक जब से बिग बॉस के घर में आए हैं, तब से ही वह किसी न किसी तरह के परिवार के बारे में खुलासे करके फैंस को शॉक्ड कर रहे हैं। इस सीजन के वह सबसे मजबूत कंटेस्टेंट में से एक हैं।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: 'पापा मुझे पीटते थे...' सुसाइड करने वाली थीं Tanya Mittal, शो में किए चौंकाने वाले खुलासे