Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 19: 'पापा मुझे पीटते थे...' सुसाइड करने वाली थीं Tanya Mittal, शो में किए चौंकाने वाले खुलासे

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 09:28 PM (IST)

    Bigg Boss 19 सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले रियलिटी शो में एक टास्क के दौरान काफी तनावभरी स्थिति बन गई। जब कुनिका सदानंद ने तान्या मित्तल को कहा कि उनकी मां ने उन्हें कुछ सिखाया नहीं हैं। इसके बाद तान्या रो पड़ीं और उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़ी कई बातें शेयर कीं जो काफी चौंकाने वाली थीं।

    Hero Image
    बिग बॉस 19 लेटेस्ट एपिसोड का अपडेट

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल शुरुआत से ही शो में काफी एक्टिव हैं। वे रियल लाइफ में एक बिजनेस वुमन हैं और शो में अपनी लाइफ स्टाइल के बारे में घरवालों को बताती रहती हैं जिससे कई बार कंटेस्टेंट्स चिढ़ भी जाते हैं। अब हाल ही में इसी बात को लेकर एक टास्क को लेकर कुनिका सदानंद ने तान्या को कुछ ऐसी बातें बोल दीं जिससे वे शो में रो पड़ीं और उन्होंने अपनी जिंदगी के स्ट्रगल से जुड़ी घरवालों के सामने रख दीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुनिका ने की तान्या की मां के बारे में भद्दी टिप्पणी

    बिग बॉस 19 के ताजा एपिसोड में कंटेस्टेंट Tanya Mittal नेशनल टेलिविजन पर तब रो पड़ीं जब एक नॉमिनेशन टास्क के दौरान एक भद्दी टिप्पणी ने उनके अतीत की दर्दनाक यादें ताजा कर दीं। गौरव खन्ना के साथ इस टास्क में भाग लेते हुए, जहां घरवालों को 19 मिनट बाद बजर दबाने से ध्यान हटाने के लिए कहा गया था, तब कंटेस्टेंट कुनिका सदानंद ने तान्या की मां को टास्क में घसीटकर हद पार कर दी।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: '61 साल की उम्र में....', कुनिका सदानंद की घटिया हरकत पर आगबबूला हुईं Gauahar Khan

    कुनिका ने कहा कि तान्या की मां ने उसे कुछ नहीं सिखाया, इस बात से तान्या को बहुत बुरा लगा। वह रो पड़ी और तान्या ने अपने दर्दनाक बचपन के बारे में बताया, जिसमें घरेलू हिंसा, 19 साल की उम्र में लगभग जबरन शादी और एक बिजनेस वुमन बनने तक के संघर्ष की बातें शामिल थीं।

    View this post on Instagram

    A post shared by JioHotstar Reality (@jiohotstarreality)

    तान्या को पीटते थे उनके पिता

    रोते हुए तान्या ने कहा, 'मेरे पिता मुझे पीटते थे और मेरी मां मुझे बचाती थीं। मैंने बड़ी मुश्किल से अपना बिजनेस शुरू किया था। मुझे साड़ी पहनने या बाहर कदम रखने के लिए भी इजाजत लेनी पड़ती थी। मैं 19 साल की थी जब मेरी शादी लगभग तय हो गई थी। मैं मरना चाहती थी'।

    तान्या ने अपनी मां को अपनी सबसे बड़ी ताकत बताया, जिन्होंने उनकी जिंदगी के सबसे बुरे दौर में उनकी रक्षा की और उन्हें पावरफुल बनाया। उनके इस भावुक बयान ने घर के सभी सदस्यों को चौंका दिया। गौरव, अमाल मलिक, जीशान कादरी और प्रणित मोरे समेत कई कंटेस्टेंट्स ने कुनिका के इस सेंसिटिव कमेंट के लिए उन्हें फटकार भी लगाई।

    कौन हैं तान्या मित्तल?

    तान्या मित्तल मध्य प्रदेश की एक बिजनेस वुमन है, वह अपने लाइफस्टाइल ब्रांड, हैंडमेड विद लव बाय तान्या की संस्थापक हैं, जो हैंडबैग, हैंडकफ और साड़ियों जैसे प्रोडक्ट बेचता है। इंस्टाग्राम पर 2.9 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स के साथ, वह अक्सर मोटिवेशनल और स्पीरिचुअल मैसेज देती रहती हैं।