Bigg Boss 19: बसीर अली पर फूटा शहनाज गिल के भाई का गुस्सा! बोले- उसका लेवल दिखता है
रियलिटी शो बिग बॉस 19 में कुनिका सदानंद और बसीर अली के बीच हुए झगड़े पर शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा ने प्रतिक्रिया दी है। शहबाज ने बसीर के व्यवहार पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि उनका चिल्लाना सही नहीं है। उन्होंने कुनिका जी पर गुस्सा करने को गलत बताया।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी लवर्स का पसंदीदा रियलिटी शो बिग बॉस 19 शुरू हो चुका है। सलमान खान ने बतौर होस्ट शो में दमदार वापसी की है। बीबी हाउस में 16 कंटेस्टेंट्स पहुंच चुके हैं और घरवालों के बीच झगड़े होने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। वैसे तो सीजन 19 (Bigg Boss 19) में कई पॉपुलर चेहरे नजर आ रहे हैं, लेकिन 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस रही कुनिका सदानंद ने सभी का ध्यान खींच लिया। गौर करने की बात है कि उनसे झगड़ा करके लोगों के निशाने पर बसीर अली आ गए हैं।
बसीर अली के व्यवहार की सभी आलोचना कर रहे हैं। इस बीच शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा ने बसीर अली पर प्रतिक्रिया दी है। बता दें कि शहबाज इस सीजन में कंटेस्टेंट बनने वाले थे, लेकिन वोटिंग की कमी के कारण वह बिग बॉस के अंदर नहीं पहुंच पाएं और मृदुल तिवारी को घर में एंट्री मिली।
शहबाज बदेशा के निशाने पर आए बसीर अली
शहबाज ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट किया। इसमें उन्होंने बसीर अली के व्यवहार पर निराशा व्यक्त की है। दरअसल, शहबाज ने बिग बॉस के पहले दिन का एपिसोड देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने मृदुल के बारे में कहा कि वह मेरा कॉम्पिटिशन था भी नहीं। साथ ही उन्होंने घर के अंदर मृदुल को अपना प्रतिद्वंद्वी मानने की बात को खारिज कर दिया।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: क्या है Tanya Mittal की 'महाकुंभ' से जुड़ी कंट्रोवर्सी? इस बात पर इतराईं करोड़ों की मालकिन
शहबाज ने बसीर अली के गुस्से और व्यवहार पर तीखी प्रतिक्रिया दी। बता दें कि बसीर ने कुनिका सदानंद के साथ गलत तरीके से चिल्लाते हुए बात की। इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने लिखा, मेरे ये बसीर अली बिल्कुल समझ नहीं आया है। ये क्या हर बात पर चिल्लाता नजर आएगा।
कुनिका सदानंद पर किया था गुस्सा
उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा, 'कुनिका जी पर जोर से चिल्लाने और गुस्सा करने से या स्मार्ट बनने की कोशिश करने से उसका लेवल दिखता है, जो बिल्कुल सही नहीं है। शहबाज की टिप्पणी से साफ हो जाता है कि उन्हें बसीर का रवैया बिग बॉस के अंदर बिल्कुल भी सही नहीं लगा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।