Bigg Boss 19: आ गई बिग बॉस के सेट की पहली तस्वीर, Salman Khan का लुक देखकर बोलेंगे- वाह भाईजान
Bigg Boss 19 Set फाइनली फैंस का इंतजार खत्म हो गया है क्योंकि सलमान खान का विवादित शो दो दिन बाद टीवी पर दस्तक देगा। अभी तक बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट के नाम सामने आ रहे थे लेकिन अब फाइनली सलमान खान और बिग बॉस के सेट की पहली तस्वीर सामने आ चुकी है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 19 के ऑनएयर होने का फैंस को एक लंबे समय से इंतजार था। शुरुआत में जब ये खबर आई थी कि इसका नया सीजन नहीं आएगा तो शो के दर्शक काफी निराश हो गए थे। हालांकि, बाद में एंडमोल और चैनल के बीच मामला सुलटा और टेलीविजन के सबसे कंट्रोवर्शियल शो पर काम शुरू हो गया।
पिछले कुछ दिनों से बिग बॉस 19 के मेकर्स लगातार शो के बज को बनाए रखने के लिए जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर वीडियोज शेयर कर रहे हैं। जिसमें कंटेस्टेंट के नाम की हिंट दी जा रही हैं। अब इस शो के ऑनएयर होने से दो दिन पहले ही बिग बॉस के सेट की पहली पिक्चर और सलमान खान का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है।
कैसा है बिग बॉस 19 का स्टेज?
हर साल बिग बॉस का नया सीजन एक थीम के साथ आता है। मेकर्स उसी के मुताबिक, अपने पूरे सीजन को प्लान करते हैं। इस बार की थीम राजनीति है, जो आप सब पहले ही सलमान खान (Salman Khan) के प्रोमोज में देख चुके हैं, जिसमें 'सिकंदर' एक्टर राजनेता की तरह कुर्ता और पयजामा पहने दिखाई दे रहे हैं। इसी के साथ उन्होंने उस पर हाफ कोट भी पहना है।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 Contestants: बिग बॉस के घर में कौन-कौन मचाएगा बवाल? नए प्रोमो में सलमान खान ने खोला राज
अब उन प्रोमो के बाद बिग बॉस 19 के स्टेज से सलमान खान की पहली तस्वीर सामने आई है। इन तस्वीरों में भाईजान जहां ब्लैक रंग के सूट के साथ ब्लू शर्ट में काफी डैशिंग लग रहे हैं। तो वहीं अगर आप उनके पीछे सेट पर एक नजर डाले तो एक शेर रखा हुआ है, जिसने किंग का ताज पहना है। वहीं इस बार कंटेस्टेंट की एंट्री मिड से ही दिखाई जाएगी।
कब और कहां देखें बिग बॉस का सीजन 19?
इस बार बिग बॉस के लिए जिन कंटेस्टेंट के नाम सामने आ रहे हैं, उसमें शहनाज गिल के भाई शाहबाज, सिंगर अमाल मलिक, WWE फाइटर अंडर टेकर, माइक टायसन, विवियन डीसेना की गर्लफ्रेंड वाहबीज डोराबजी जैसे कई जाने माने नाम नजर आएंगे।
बिग बॉस का सीजन 19 आप 24 अगस्त से हर रात 10: 30 बजे से आएगा, लेकिन इसका प्रीमियर 9: 30 बजे के आसपास हो सकता है। इसे आप कलर्स टीवी के अलावा जियो हॉटस्टार पर भी देख सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।