Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 19 Contestants: बिग बॉस के घर में कौन-कौन मचाएगा बवाल? नए प्रोमो में सलमान खान ने खोला राज

    Bigg Boss 19 Contestants List मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस सीजन 19 इसी हफ्ते शुरू हो रहा है। सबसे ज्यादा चर्चा शो में आने वाले कंटेस्टेंट्स को लेकर हो रही है। शो में कौन-कौन आएगा यह जानने के लिए बेताब हैं। अब सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स को लेकर बात की है।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Fri, 22 Aug 2025 05:06 PM (IST)
    Hero Image
    बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट्स लिस्ट पर बोले सलमान खान। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bigg Boss 19 Full Contestants List: टीवी के मोस्ट फेमस रियलिटी शोज में से एक बिग बॉस का 19वां सीजन जल्द ही टीवी पर टेलीकास्ट होने वाला है। पहला एपिसोड आने में सिर्फ दो दिन है और लोगों के बीच उत्सुकता शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर है। हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिर बिग बॉस 19 के घर में कौन-कौन महीनों के लिए कैद होने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस का कोई भी सीजन आता है तो टीवी से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक कई बड़े सितारों के शामिल होने की चर्चा होती है। मगर प्रीमियर में ही कन्फर्म कंटेस्टेंट्स का चेहरा रिवील किया जाता है। 19वें सीजन के साथ भी कुछ ऐसा ही है। इस बार भी ऐसी चर्चा है कि शो में कई बड़े सितारे आ रहे हैं। अब शो शुरू होने से पहले सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।

    इस शर्त पर होंगे कंटेस्टेंट्स के नाम रिवील

    सालों से बिग बॉस को होस्ट कर रहे सलमान खान फिर से 19वें सीजन में होस्टिंग करते हुए दिखाई देंगे। इस बार उनका गेटअप नेता वाला है जिससे लोग मान रहे हैं कि इसकी थीम भी इसी के इर्द-गिर्द होगी। खैर, बिग बॉस 19 का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें अभिनेता ने कंटेस्टेंट्स के नाम रिवील एक शर्त पर करने का एलान किया है।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 Contestant: बिग बॉस का घर बनेगा अखाड़ा, सलमान खान के शो में एंट्री लेगा ये इंटरनेशनल खिलाड़ी!

    View this post on Instagram

    A post shared by JioHotstar Reality (@jiohotstarreality)

    सोशल मीडिया पर बिग बॉस 19 का नया प्रोमो शेयर किया गया है। वीडियो में सलमान खान बता रहे हैं कि वह किस शर्त पर कंटेस्टेंट्स का नाम रिवील करेंगे। उनका कहना है कि अगर इस पोस्ट पर 50 हजार लाइक्स आ गए तो वह कंटेस्टेंट्स का नाम रिवील कर देंगे। वीडियो को कैप्शन दिया गया है, "कंटेस्टेंट्स रिवील अलर्ट। दे दो 50 हजार लाइक्स, ले लो नाम।"

    कब और कहां शुरू हो रहा है बिग बॉस 19?

    बिग बॉस का 19वां सीजन 24 अगस्त से शुरू हो रहा है। यह कलर्स टीवी पर पुराने समय पर आएगा। यह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी स्ट्रीम होने वाला है। 24 अगस्त को ग्रैंड प्रीमियर है। यह शो जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर रात को 9 बजे से और कलर्स टीवी पर रात के 10.30 बजे से आएगा।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 Contestants List: सलमान के शो में मचेगा बवाल, प्रीमियर से पहले ही लीक हो गई कंटेस्टेंट्स की लिस्ट