अमाल मलिक की हुई Bigg Boss 19 में एंट्री?, सिंगर ने परिवार से तोड़ा था नाता
Bigg Boss 19 सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले बिग बॉस के 19वें सीजन को लेकर शो के फैंस काफी एक्साइटेड हैं क्योंकि इस बार शो में कई मशहूर हस्तियां नजर आने वाली हैं। अब खबर है कि इसमें अमाल मलिक भी कंटेस्टेंट्स के रूप में नजर आने वाले हैं। उन्होंने इस साल अपने परिवार से अलग होने की घोषणा की थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान के बिग बॉस 19 को लेकर चर्चा दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है, और फैंस नए सीजन में होने वाले ड्रामा, ट्विस्ट और सरप्राइज देखने के लिए एक्साइटेड हैं। जहां एक ओर संभावित कंटेस्टेंट् की लिस्ट सामने आ गई है वहीं एक नया नाम भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है, यह कोई और नहीं बल्कि अमाल मलिक हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सीजन में एक म्यूजिशियन और सिंगर बिग बॉस के घर में एंट्री कर सकते हैं। इस खबर ने फैंस को एक्साइटेड कर दिया है क्योंकि शो में उनका आना उनकी पर्सनल लाइफ की झलक देगा। खासकर इस साल की शुरुआत में अपने पर्सनल रिलेशन से दूर हो जाने के बाद से।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 में होगी WWE के खतरनाक पहलवान की एंट्री, आंखे देखते ही खौफ खा जाते थे लोग
अरमान मलिक ने की थी ये घोषणा
इस साल की शुरुआत में मार्च में, म्यूजिशियन ने एक इमोशनल इंस्टाग्राम पोस्ट में क्लिनिकल डिप्रेशन से अपनी लंबी लड़ाई और परिवार के साथ अपने बिगड़ते रिश्तों के बारे में खुलकर बात की थी। पोस्ट में, अमाल ने लिखा, 'मैं एक ऐसे मुकाम पर पहुंच गया हूं जहां मैं अब उस दर्द के बारे में चुप नहीं रह सकता जो मैंने सहा है, यह खुलासा करते हुए कि उनके माता-पिता, डब्बू मलिक और ज्योति मलिक उनके और उनके भाई सिंगर अरमान मलिक के बीच बढ़ती दूरी का कारण थे। उन्होंने कहा, 'अपने लोगों के लिए एक अच्छी जिंदगी बनाने के लिए दिन-रात मेहनत करने के बावजूद, सालों से मुझे ऐसा महसूस कराया गया है कि मैं कम हूं'।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
इसके अलावा म्यूजिशियन ने बताया कि इस पूरी प्रोसेस में उनकी शांति छिन गई और वे भावनात्मक रूप से पूरी तरह से टूट गए। अमाल ने लिखा, 'असल में मायने यह रखता है कि इन घटनाओं की वजह से मैं मेंटली कमजोर हो गया हूं'। मेरे सेल्फ कॉन्फिडेंस को कई बार कम किया गया।
अमाल ने अपने परिवार से सभी रिलेशन तोड़ने के एक बड़े फैसले की घोषणा की और लिखा, 'अब से, मेरे परिवार के साथ मेरी बातचीत पूरी तरह से प्रोफेशनल होगी। यह गुस्से में लिया गया फैसला नहीं है, बल्कि अपने जीवन को ठीक करने और अपने आप को वापस पाने की जरूरत की वजह से लिया गया है'।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
बिग बॉस 19 कंटेस्टेंट्स
इस बीच बिग बॉस 19 को अब तक का सबसे लंबा सीजन बताया जा रहा है। इस सीजन में कंटेस्टेंट्स के पास घर के अंदर फैसले लेने का अधिकार होगा। फिलहाल ऑफिशियली कंटेस्टेंट्स की लिस्ट पूरी तरह सामने नहीं आई है लेकिन खबरों के मुताबिक बिग बॉस सीजन 19 में अशनूर कौर, अभिषेक बजाज, अवेज दरबार, नगमा मिराजकर, शहबाज बदेशा, मृदुल तिवारी, सिवेट तोमर, बसीर अली और हुनर हाली के शामिल होने की उम्मीद है। शो का प्रीमियर 24 अगस्त को होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।