Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Salman Khan Fees: बिग बॉस 19 के लिए सलमान खान ने घटाई फीस! एक एपिसोड के लिए वसूल रहे इतने करोड़

    Bigg Boss 19 Salman Khan Fees चंद घंटों में बिग बॉस का नया सीजन शुरू हो रहा है और अभी से होस्ट सलमान खान की फीस को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। कहा जा रहा है कि अभिनेता इस सीजन में कम फीस ले रहे हैं लेकिन फिर भी सैलरी करोड़ों में है। जानिए यहां।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sun, 24 Aug 2025 01:51 PM (IST)
    Hero Image
    बिग बॉस 19 के लिए सलमान खान ले रहे इतनी फीस। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फेमस रियलिटी शो बिग बॉस को यूं तो कई बॉलीवुड सेलेब्स ने होस्ट किया है लेकिन जो क्रेज सलमान खान (Salman Khan) के लिए रहा, वो किसी के लिए नहीं रहा। सलमान का कंटेस्टेंट्स को समझाना, उन्हें डांटना और आईना दिखाने का तरीका लोगों को काफी पसंद आता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान बिग बॉस (Bigg Boss) को 15 सालों से होस्ट कर रहे हैं। उन्होंने इसे चौथे सीजन से होस्ट करना शुरू किया था और ओटीटी का दूसरा सीजन भी उन्होंने ही होस्ट किया था। वह सिर्फ वीकेंड का वार में नजर आते हैं, लेकिन दो दिन में ही सारी लाइमलाइट चुरा लेते हैं। सालों से बिग बॉस के होस्ट बनकर राज कर रहे सल्लू मियां इसके लिए बहुत मोटी फीस वसूलते हैं।

    सलमान ने घटाई अपनी फीस

    सलमान खान सबसे महंगे एक्टर्स और होस्ट में गिने जाते हैं। जब भी बिग बॉस शुरू होता है तो टीवी के गलियारों में उनकी फीस को लेकर चर्चा शुरू हो जाती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही है। कहा जा रहा है कि इस बार अभिनेता पिछले सीजन के मुकाबले कम फीस ले रहे हैं। 

    सलमान खान की बिग बॉस 19 के लिए फीस 

    बताया जा रहा था कि बीते सीजन में सलमान खान 200 करोड़ रुपये फीस ले रहे थे, लेकिन इस सीजन में उन्होंने अपनी फीस कम कर दी है। हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान इस सीजन के लिए प्रति वीकेंड का वार 10 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं। टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, 19वें सीजन में अभिनेता सिर्फ 15  एपिसोड को होस्ट करेंगे। इस लिहाज से उनकी फीस 150 करोड़ रुपये के आसपास होगी। कहा जाता है कि 18वें सीजन में सलमान ने 250 करोड़ और 17वें सीजन में 200 करोड़ रुपये चार्ज किए थे।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: शहनाज गिल के भाई को हराने वाले YouTuber कौन हैं? बिग बॉस में मचाएगा तहलका, करोड़ों की है संपत्ति

    कौन-कौन बिग बॉस 19 में शामिल?

    बिग बॉस के 19वां सीजन का आगाज आज होने वाला है। इस शो में कुल 17 कंटेस्टेंट्स एंट्री मारने वाले हैं जिनकी लिस्ट यहां है...

    • गौरव खन्ना (Gaurav Khanna)
    • मृदुल तिवारी (Mridul Tiwari)
    • अमाल मलिक (Amaal Malik)
    • आवेज दरबार (Awez Darbar)
    • तान्या मित्तल (Tanya Mittal)
    • अतुल किशन (Atul Kishan)
    • कुनिका सदानंद (Kunickaa Sadanand)
    • प्रणित मोरे (Pranit More)
    • नीलम गिरी (Nilam Giri)
    • जीशान कादरी (Zeeshan Qadri)
    • बसीर अली (Baseer Ali)
    • नेहल चुडासमा (Nehal Chudasama)
    • अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj)
    • नगमा मिराजकर (Nagma Mirajkar)
    • अशनूर कौर (Ashnoor Kaur)
    • नतालिया जानोसजेक (Natalia Janoszek)

    बता जा रहा है कि बिग बॉस 19 के घर में माइक टायसन और अंडरटेकर जैसे इंटरनेशनल सेलेब्स मेहमान बनकर आ सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 Premiere: सलमान खान के रियलिटी शो का आज होगा आगाज, OTT और टीवी पर कहां देखें लाइव?