Bigg Boss 19: इस बार बदलेगा बिग बॉस का पूरा फॉर्मेट, सलमान खान के शो में किसकी नो-एंट्री?
सलमान खान का कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 19 लौट रहा है। कलर्स के इस रियलिटी शो के लिए इस बार फैंस को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा क्योंकि मेकर्स इस शो के साथ जुलाई में हाजिर हो जाएंगे। इन सबके बीच अब बिग बॉस 19(Bigg Boss 19 update) को लेकर एक नई अपडेट सामने आई है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जब से सलमान खान के कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 19 के लौटने की खबर सामने आई है, तब से इस सीजन में कौन नजर आएगा इसके लेकर सोशल मीडिया पर खुसफुसाहट शुरू हो चुकी है। इस बार बिग बॉस पुराने सभी सीजन से हटकर होने वाला है, क्योंकि ये शो तीन नहीं, बल्कि पांच महीने से ज्यादा टेलीविजन पर प्रसारित होगा।
पिछले कुछ सालों में बिग बॉस के घर में सिर्फ टीवी स्टार्स और बॉलीवुड सितारे ही नहीं, बल्कि YOUTUBERS ने भी खूब धमाल मचाया और कंट्रोवर्सी क्रिएट की। कहीं न कहीं सोशल मीडिया पर्सनैलिटी सितारों पर भारी भी पड़े। हालांकि, अब मेकर्स अपने नए सीजन के फॉर्मेट में एक बड़ा बदलाव करने वाले हैं, इससे उनकी टीआरपी पर कितना असर पड़ेगा, नीचे स्टोरी में पढ़ें एक-एक डिटेल:
बिग बॉस 19 में क्या होगा सबसे बड़ा बदलाव?
पिछले दिनों खबर आई थी कि एंडमोल के कदम पीछे लेने के बाद अब शो के पास मेकर्स के लाले पड़ गए हैं, लेकिन बाद में चीजें सुलझी और सबकुछ ट्रैक पर लौट आया। हालांकि, पिछले सीजंस की टीआरपी को देखते हुए अब मेकर्स बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं। टेली चक्कर की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सीजन में अब कोई भी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर्स की एंट्री नहीं होने वाली है।
Photo Credit- Instagram
इस बार मेकर्स अपनी पुरानी कहानी दोहराते हुए दिखाई देंगे और इस विवादित शो में सिर्फ टीवी स्टार्स और बॉलीवुड सितारों को ही जगह देंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी है और वह टीवी के जाने-मानें चेहरों को शो के लिए अप्रोच कर रहे हैं।
पिछले बिग बॉस कुछ सीजन में मेकर्स एल्विश यादव से लेकर अभिषेक मल्हान, मनीषा रानी, रजत दलाल, एमसी स्टेन जैसी कई पर्सनैलिटीज को लेकर आए, ताकि शो की टीआरपी हाई जाए। नेशनल टीवी पर आने से इन्फ्लुएंसर्स की फॉलोइंग में जरूर बढ़ोतरी हुई, लेकिन टीआरपी अनुपमा और कई डेली सोप शो को क्रॉस करके नंबर वन पोजीशन पर नहीं आ पाया, जिसकी वजह से अब मेकर्स ने ये स्ट्रेटेजी अपनाई है।
Photo Credit- Instagram
कब ऑनएयर होगा बिग बॉस सीजन 19?
बिग बॉस सीजन 19 की रिलीज डेट की बात करें तो, सलमान खान इस शो का प्रोमो जून के एंड तक शूट कर लेंगे और रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये सीजन जुलाई एंड और जून की शुरुआत तक ऑनएयर हो जाएगा। इस सीजन में कौन-कौन आएगा, इसकी अपडेट दैनिक जागरण आपको देता रहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।