Bigg Boss 19: बिग बॉस के इतिहास की सबसे महंगी कंटेस्टेंट, 3 दिन में ही ले लिए थे 2.5 करोड़
रियलिटी शो बिग बॉस इन दिनों चर्चा में है। सलमान खान होस्ट के तौर पर वापसी कर रहे हैं। सीजन 19 का सभी को इंतजार है जिसकी थीम घरवालों की सरकार है। बिग बॉस के इतिहास में सीजन 4 में हॉलीवुड एक्ट्रेस की एंट्री हुई थी जिन्होंने अभी तक सबसे ज्यादा फीस चार्ज की थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी लवर्स के बीच इन दिनों रियलिटी शो बिग बॉस की चर्चा चल रही है। सलमान खान एक बार फिर बतौर होस्ट शो में वापसी कर रहे हैं। सीजन 4 से उन्होंने इसकी जिम्मेदारी संभाली थी और उसके बाद ही शो की पॉपुलैरिटी और टीआरपी दोनों बढ़ गई थी। फिलहाल सीजन 19 का सभी इंतजार कर रहे हैं, जिसमें कई बड़े बदलाव होंगे और थीम घरवालों की सरकार है।
बिग बॉस कंटेस्टेंट्स की फीस का जिक्र भी अक्सर लोगों के बीच होता है। पॉपुलर सितारे शो में रहने के लिए हर सप्ताह मोटी रकम चार्ज करते हैं। खैर, आज बात बिग बॉस के इतिहास की सबसे महंगी कंटेस्टेंट की कर रहे हैं, जिसने महज तीन दिन के लिए बहुत मोटी फीस चार्ज की थी। आइए उनके बारे में विस्तार से जानते हैं।
हॉलीवुड एक्ट्रेस की हुई थी बिग बॉस में एंट्री
यहां हम बिग बॉस के सीजन 4 की बात कर रहे हैं। यह सीजन कई वजह से खास बना था। इसमें हॉलीवुड एक्ट्रेस ने एंट्री ली थी। हैरानी की बात यह है कि वह बीबी हाउस में महज तीन दिन रही थी और इसके लिए उन्हें मेकर्स ने पूरे 2.5 करोड़ रुपये फीस के तौर पर दिए थे, जो विनर की प्राइज मनी से काफी ज्यादा है। हालिया सीजन में विजेता को 50 लाख रुपये और शो की ट्रॉफी मिलती है।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 Contestants List: सलमान के शो में मचेगा बवाल, प्रीमियर से पहले ही लीक हो गई कंटेस्टेंट्स की लिस्ट
बिग बॉस के सीजन 4 का जब भी जिक्र होता है, तो इसके पॉपुलर कंटेस्टेंट का नाम जरूर लिया जाता है। इस सीजन में हॉलीवुड एक्ट्रेस पामेला एंडरसन ने एंट्री ली थी और तीन दिनों तक शो में रहकर इतिहास रच दिया था। बेवॉच फेम पामेला मुंबई आकर शो में शामिल हुई थीं और इसके लिए उन्होंने 2.5 करोड़ रुपये की मोटी रकम ली थी।
सीजन 4 में नजर आए थे ये पॉपुलर कंटेस्टेंट
पामेला की एंट्री से भी यह सीजन चर्चा में आ गया था। बता दें कि इस सीजन की ट्रॉफी श्वेता तिवारी ने अपने नाम की थी।इसके अलावा, शो में अश्मित पटेल, डॉली बिंद्रा और ग्रेट खली जैसे कंटेस्टेंट शामिल हुए थे। लेकिन पामेला ने एंट्री लेते ही सभी को पछाड़ दिया था और हर किसी के बीच उनकी चर्चा होने लगी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।