Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 19 Nominations: तान्या मित्तल से बड़ी धोखेबाज निकली ये कंटेस्टेंट, दोस्त की पीठ पर घोंपा खंजर?

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 01:29 PM (IST)

    बिग बॉस सीजन 19 अपने चौथे हफ्ते में आ चुका है। इस हफ्ते घर में कई कंटेस्टेंट्स के बीच समीकरण बदलते हुए दिखाई दिए। बीते दिन सलमान खान के शो में नॉमिनेश ...और पढ़ें

    Hero Image
    बिग बॉस 19 में इस हफ्ते नॉमिनेट हुए ये कंटेस्टेंट्स/ फोटो- Instagram

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 19 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे कंटेस्टेंट्स का गेम और भी दिलचस्प होता जा रहा है। इस सीजन में वाइल्ड कार्ड एंट्री को मिलाकर टोटल 17 कंटेस्टेंट्स ने एंट्री ली थी, जिसमें से 2 स्टार्स नगमा मिराजकर और नटालिया का सफर शो में खत्म हो चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब ये शो अपने चौथे हफ्ते में आ चुका है, जहां एक बार फिर से कई कंटेस्टेंट पर खतरे की तलवार लटकी है। नॉमिनेशन टास्क के दौरान ही कई कंटेस्टेंट्स के चेहरों पर से मुखौटा उतर गया है। एक कंटेस्टेंट ने तो अपने सबसे करीबी दोस्त को ही धोखा दे दिया है। इस हफ्ते किस-किस पर गिरी नॉमिनेशन की गाज और क्या था टास्क, नीचे विस्तार से पढ़ें:

    नॉमिनेशन टास्क में उतरे कंटेस्टेंट्स के फेस से नकाब

    इस हफ्ते नॉमिनेट होने वाले कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में कौन से पांच लोग शामिल हैं, उनके नाम से पहले ये जान लेते हैं कि चौथे हफ्ते का ये टास्क कैसे खेला गया। दरअसल, बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट्स को ये मौका दिया कि वह इस हफ्ते किसी भी 2 कंटेस्टेंट्स को बचा सकते हैं। ऐसे में अमाल ने नीलम और जीशान को सेव किया, वहीं अश्नूर ने गौरव और तान्या को। अभिषेक ने अश्नूर और आवेज को, बसीर ने नीलम और जीशान को।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट हुए ये दो कंटेस्टेंट्स! बिग बॉस के घर में भूले अपना दायरा

    जीशान ने तान्या और शाहबाज को, तान्या ने नीलम और जीशान को। इस पूरे नॉमिनेशन टास्क में किसी ने भी बसीर अली और अभिषेक बजाज को सेव नहीं किया। सोशल मीडिया पर फैंस अभिषेक की दोस्त अश्नूर को दोगुली बताते हुए उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक तरफ जहां अश्नूर की दोस्ती पर सवाल उठ रहे हैं, तो वहीं खबर है कि अभिषेक बजाज को धक्का-मुक्की के कारण पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर दिया गया है।

    इन 5 कंटेस्टेंट्स पर गिरी नॉमिनेशन की गाज

    अभिषेक बजाज पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट हुए हैं या अश्नूर ने उन्हें दोस्ती में धोखा दिया है। इसका खुलासा तो आज के एपिसोड के बाद हो ही जाएगा। फिलहाल बिग बॉस तक के एक्स पेज ने शेयर करते हुए बताया कि इस हफ्ते जो कंटेस्टेंट घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं, उनमें अश्नूर कौर, नेहल चुडासमा बसीर अली, अभिषेक बजाज और प्रणित मोरे शामिल है। जिनमें से नेहल और प्रणित के सबसे ज्यादा बेघर होने के चांसेस हैं।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 Double Elimination: इस कंटेस्टेंट के बेघर होने से टूटा फैंस का दिल, बताया- अनफेयर एविक्शन