Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 19: शो के Highest Paid सेलेब्रिटी हैं Gaurav Khanna? 'अनुपमा' एक्टर ने खुद किया खुलासा

    Bigg Boss 19 सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के विनर गौरव खन्ना अब बिग बॉस 19 से फैंस का दिल जीतने के लिए तैयार हैं। उन्होंने शो में धमाकेदार रूप से एंट्री की और इसी के साथ अफवाहें उड़ीं की वे इस सीजन के सबसे महंगे कंटेस्टेंट हैं यानि सबसे ज्यादा कमाने वाले सेलेब्रिटी हैं। हालांकि इन अफवाहों पर खुद गौरव ने चुप्पी तोड़ दी है।

    By Ekta Gupta Edited By: Ekta Gupta Updated: Mon, 25 Aug 2025 12:02 AM (IST)
    Hero Image
    गौरव खन्ना ने की बिग बॉस 19 में की धमाकेदार एंट्री

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' जीतने के कुछ महीनों बाद गौरव खन्ना अब 'बिग बॉस 19'में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। एक्टर ने बताया कि अपने पहले रियलिटी शो में फैंस से मिले प्यार ने उन्हें इतनी जल्दी दूसरा रियलिटी शो चुनने के लिए प्रेरित किया। इसी के साथ यह अफवाह भी उड़ी कि गौरव बिग बॉस 19 के हाईएस्ट पेड सेलेब्रिटी हैं। सलमान खान के साथ मंच पर शामिल होने से कुछ घंटे पहले ही इंडिया टुडे के साथ एक विशेष बातचीत में एक्टर ने इस पर चुप्पी तोड़ी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या Highest Paid सेलेब्रिटी हैं गौरव?

    इस सीजन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलिब्रिटी होने की अफवाहों के बारे में जोर से हंसते हुए गौरव खन्ना ने कहा, 'यह अफवाह हो सकती है या नहीं भी। लोग बहुत कुछ कहते हैं और मैं सुनी-सुनाई बातों पर यकीन नहीं करता और मैं किसी एक्टर को उसकी तनख्वाह से नहीं आंकता। बात तो बस इतनी है कि आपको क्या मिलता है। मुझे तो यह भी नहीं पता कि कंटेस्टेंट कौन हैं, और हम पैसों की बात भी नहीं करते। इसलिए लोग जो चाहें कह सकते हैं। मेरा लक्ष्य बस इस सीजन में अच्छा परफॉर्म करना है'।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 Grand Premiere Highlights: बिग बॉस के घर में मचेगा फुल ऑन धमाल, सभी 16 कंटेस्टेंट्स के नामों का हुआ एलान

    जब गौरव से पूछा गया कि क्या उनकी पत्नी आकांक्षा चमोला ने उन्हें शो के लिए कुछ रूल बुक दी है। तो उन्होंने कहा, 'बिल्कुल नहीं। उन्होंने इतने सालों तक असली गौरव के साथ काम किया है। इसलिए वह बहुत खुश थीं और उन्होंने मुझसे कहा कि जाओ और लोगों का दिल फिर से जीतो। उन्होंने बताया कि दूसरे शोज में मैं सिर्फ 30-60 मिनट ही स्क्रीन पर रहता हूं और यहां मैं लगभग 24 घंटे ही रहूंगा इसलिए मुझे और भी ज्यादा प्यार मिलने वाला है'।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    शो के बारे में क्या बोले गौरव

    एक्टर ने कहा कि फैंस वही 'जुनून' और 'प्रतिस्पर्धा' देखेंगे जो उन्होंने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में दिखाया था। उन्होंने घर में मुश्किल परिस्थितियों से निपटने के बारे में भी बात की, खासकर जब लोग हद पार करते हैं। गौरव खन्ना ने कहा, 'मैं जितना हो सके इससे बचने की कोशिश करूंगा, लेकिन मैं भी इंसान हूं। जरूरत पड़ने पर मैं उतनी ही शिद्दत से लड़ूंगा भी। सिर्फ इसलिए कि मैं एक सेलेब्रिटी हूं, इसका मतलब यह नहीं कि मैं सही के लिए खड़ा नहीं होऊंगा। अक्सर आप बड़ी कारों वाले लोगों को सड़क पर लड़ते, चिल्लाते और गालियां देते हुए देखते हैं और हमें इन भावनाओं के आधार पर किसी को जज नहीं करना चाहिए'।

    बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट्स

    बिग बॉस 19 में गौरव के अलावा बसीर अली, अशनूर कौर, अवेज दरबार, नगमा मिराजकर, अभिषेक बजाज, तान्या मित्तल, नेहल चुडासमा, अमाल मलिक, आईजी प्रणित मोरे, कुनिका सदानंद, फरहाना भट्ट, जीशान कादरी, नतालिया जानोसजेक, नीलम गिरी और मृदुल तिवारी जैसे कंटेस्टेंट हैं।

    यह भी पढ़ें- कौन हैं Tanya Mittal? करोड़पति बिजनेस वुमन ने सलमान खान के शो Bigg Boss 19 में मारी एंट्री