Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 19 Finale: मालती चाहर ने एलिमिनेशन के बाद प्रणित मोरे पर लगाया इल्जाम, कहा- वह लोगों की इज्जत...

    Updated: Sat, 06 Dec 2025 04:12 PM (IST)

    Bigg Boss 19: फिनाले वीक में आकर वाइल्ड कार्ड एंट्री धमाल मचाने वाली मालती चाहर शो से एलिमिनेट हो गईं। बाहर आते ही उन्होंने सबसे पहले प्रणित मोरे के ल ...और पढ़ें

    Hero Image

    एलिमिनेशन के बाद मालती चाहर का प्रणित मोरे पर आरोप/ Photo Credit- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस का सीजन 19 अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच चुका है। 7 दिसंबर को सलमान खान के शो का ग्रैंड फिनाले है। गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल, अमाल मलिक और प्रणित मोरे में से किसकी ट्रॉफी जीतने का सपना पूरा होगा ये तो कल पता चलेगा। हालांकि, जिस कंटेस्टेंट के ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया है, वह हैं मालती चाहर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिनाले वीक में पहुंचकर मालती चहर शो से एविक्ट हो गई हैं। उन्होंने एलिमिनेशन के बाद बाहर आते ही अपने सबसे करीबी दोस्त प्रणित मोरे पर एक ऐसा इल्जाम लगाया है, जिसने फैंस को पूरी तरह से हैरान कर दिया है।

    प्रणित मोरे शो के नाम पर करते हैं इंसल्ट

    मालती और प्रणित मोरे ने बिग बॉस के घर में कई अच्छे मोमेंट एक-दूसरे के साथ बिताए। हालांकि, एक्ट्रेस के एविक्शन से पहले मालती और प्रणित का झगड़ा हो गया, जिसके बारे में न्यूज 18 से खास बातचीत के दौरान मालती ने कहा, "मैं सच कहूं, जब मैं शो से बाहर आ रही थी, तो उससे पहले प्रणित और मेरी एक बड़ी लड़ाई हुई। मैं उससे बहुत ज्यादा निराश हुई, क्योंकि मैंने हमेशा उसे सपोर्ट किया। मैं जब गौरव खन्ना को ताना मार रही थी, तो प्रणित उसमें कूद पड़ा और मेरी बेइज्जती की। वह हमेशा अपने शो के नाम पर दूसरों की बेइज्जती करता है"।

    यह भी पढ़ें- Tanya Mittal का एडल्ट टॉय का है बिजनेस? Bigg Boss 19 से बाहर निकल Malti Chahar ने कहा- 'वो जो दिखाती है...'

    मालती ने लात मारने के इंसिडेंट पर कहा, "जब हम मस्ती कर रहे थे, तो उस बीच उसने मुझे लात मारी, जो मेरे बम पर लगी। मैंने वहां पर कुछ नहीं कहा और मेकर्स ने भी शो में नहीं दिखाया, क्योंकि वह गलत जाता। मैंने प्रणित से कहा कि तुम्हें मुझे मारना नहीं चाहिए था, उसे भी अपनी गलती का एहसास हुआ। उसने मुझसे माफी भी मांगी। मुझे नहीं पता था कि मैं बाहर आ जाऊंगी, वरना मैं चीजें अच्छे नोट पर खत्म करती"।

    malti pranit

    प्रणित मोरे से दोस्ती पर दिया ऐसा जवाब

    जब घर से बाहर प्रणित मोरे से वह दोस्ती रखेंगी या नहीं, ये पूछा गया, तो मालती ने जवाब में कहा, "मुझे पता है कि घर में मुझे कोई पसंद नहीं करता था, तो मेरे पास ऐसी कोई याद नहीं है, जिसका मैं जश्न मनाऊं। उस घर में मुझे जो बस सबसे ज्यादा अच्छी चीज मिली है, वह ऑडियंस का प्यार है। फिलहाल मैं इस मेंटल स्पेस में नहीं हूं कि मैं घरवालों से डील करूं। दो महीने के बाद मुझे अच्छा महसूस हो रहा है, मैं उनके बारे में सोचूं। मैंने जो भी किया शो के लिए किया, ऑडियंस और मेकर्स के लिए किया"।

    [image] - 8491484

    आपको बता दें कि जब मालती बिग बॉस के घर से बाहर आ रही थीं, तो उन्होंने घर में प्रणित मोरे को छोड़कर सबसे मुलाकात की। मालती के निकलने के बाद प्रणित मोरे काफी रोए थे और अमाल मलिक ने उन्हें संभाला था। मालती अब शो खत्म होने के बाद प्रणित से दोस्ती रखती हैं या नहीं, ये चंद दिनों में पता लग ही जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 क्यों हिट होते-होते हुआ सुपरफ्लॉप, इन 5 कारणों से डूबी सलमान के शो की नैया!