Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 19: अमाल मलिक ने अनु मालिक को क्यों कहा 'भूखा शेर' ? बताया परिवार में कैसे पड़ी फूट

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 03:50 PM (IST)

    Bigg Boss 19 बिग बॉस के घर में आए दिन कुछ ना कुछ पंगा होता ही रहता है। वहीं कभी कोई अच्छी पुरानी यादों को शो में शेयर करता है तो कोई बुरी मेमोरीज में बताता है। अब हाल ही में अमाल मलिक ने अपने चाचा और फेमस म्जूयिशियन अनु मलिक को शो में भूखा शेर कहा और बताया कि उनके परिवार की सक्सेस से अनु मलिक जलते हैं।

    Hero Image
    अमाल मलिक ने अनु मलिक को कहा भूखा शेर

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 19 हर दिन नया ड्रामा लेकर आ रहा है और इसके कंटेस्टेंट अपनी-अपनी चालाकी से खेल रहे हैं। पूरी सब्जी वाले मुद्दे पर हुई तीखी बहस के बाद घरवाले अपने-अपने पॉइंट ऑफ व्यू रखते नजर आए। इसके बाद एक तरफ जहां कुनिका और जीशान की लड़ाई हुई वहीं दूसरी ओर फरहाना और अमाल के बीच भी नोंकझोंक हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लड़ाई का माहौल थोड़ा शांत होने के बाद एक बातचीत के दौरान संगीतकार अमाल मलिक ने अपने परिवार के बारे में और अपने पिता और भाई के परिवारों के बीच की खामोश दरार के बारे में जीशान और बसीर के साथ किस्से शेयर किए। उन्होंने अपने चाचा को उनके जबरदस्त जुनून के लिए 'भूखा शेर' भी कहा।

    यह भी पढ़ें- 'जीत के आना शेर खान...' Bigg Boss 19 में अमाल मलिक की एंट्री पर भाई Armaan Malik का आया रिएक्शन

    अमाल के परिवार से कैसा है अनु मलिक का रिश्ता

    अमाल मलिक के पास उनके टैलेंट के दम पर एक बड़ी फैन फॉलोइंग है। चाहे गाने लिखना हो या अपनी मनमोहक आवाज में गानाअमाल इस समय इंडस्ट्री के टॉप कलाकारों में से एक हैं। बिग बॉस में उनकी एंट्री ने न सिर्फ फैंस को, बल्कि होस्ट सलमान खान को भी चौंका दिया। कुछ वक्त पहले अमाल ने सोशल मीडिया पर अपने परिवार से अलग होने की बात कहकर सबको चौंका दिया था हालांकि उन्होंने बाद में कहा कि उन्हें भाई अरमान से कोई दिक्कत नहीं है। अब बिग बॉस 19 के बीते एपिसोड में उन्होंने अपने चाचा अनु मलिक और अपने पिता डब्बू मलिक के रिश्ते के बारे में बात की।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    म्यूजिशियन ने अपने पारिवारिक रिश्तों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि उनके पिता डब्बू मलिक और चाचा अनु मलिक एक-दूसरे के संपर्क में हैं, लेकिन हैरानी की बात यह है कि उनके बच्चे एक-दूसरे से बात तक नहीं करते। हालांकि वे अरमान मलिक की शादी में शामिल हुए थे, लेकिन उनके बीच कोई मजबूत रिश्ता नहीं है।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    अनु मलिक हिंदी इंडस्ट्री के एक मशहूर संगीतकार हैं और उनका जुनून आने वाली पीढ़ियों के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है। अपने परिवार के उस मुश्किल दौर को याद करते हुए जब पिता डब्बू मलिक करियर और नाम के लिए संघर्ष कर रहे थे, अमाल ने बताया कि उस समय अनु मलिक कहीं ज्यादा मशहूर थे और उनका परिवार उन्हें नजरअंदाज भी करता था।

    अनु मलिक को अमाल ने क्यों कहा 'भूखा शेर'

    उन्होंने कहा कि हालांकि उनके माता-पिता संपर्क में रहते थे, अनु मलिक के बच्चे अक्सर पार्टियों और इवेंट्स में अमाल के माता-पिता को नजरअंदाज कर देते थे। अमाल ने आगे कहा, 'वे 'हाय' भी नहीं कहते थे'। सिंगर ने कहा कि इस बात ने उनके बचपन को बहुत इफेक्ट किया इसीलिए उनमें कुछ बड़ा कर दिखाने की चाह जगी थी। अमाल ने अपने चाचा अनु मलिक को उनकी सफलता की भूख के कारण उन्हें 'भूखा शेर' भी कहा। उन्होंने कहा कि उनके चाचा अपने लक्ष्यों को पूरा करने के लिए कितनी भी मेहनत कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- 'वो मेरी जान है', भतीजे Amaal Malik को लेकर अनु मलिक की दो टूक, परिवार विवाद पर किया रिएक्ट

    comedy show banner
    comedy show banner