Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादीशुदा हैं 'बिग बॉस 19' के कंटेस्टेंट Abhishek Bajaj, बोल्डनेस में किसी से कम नहीं एक्टर की पत्नी

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 09:33 AM (IST)

    रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 में नजर आ रहे एक्टर अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj) ने कभी अपने रिलेशनशिप को लेकर बात नहीं की। मगर क्या आपको पता है कि वह शादीशुदा हैं? अभिनेता ने 8 साल पहले शादी रचाई थी। उनकी पत्नी कौन हैं और क्या करती हैं चलिए आपको बताते हैं।

    Hero Image
    अभिषेक बजाज की पत्नी कौन हैं। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 में जाने-माने टीवी और बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj) भी आए हैं। वह शुरू से ही बिग बॉस के घर में काम में चोरी करने के लिए चर्चा में बने हुए हैं। यहां तक कि कुनिका सदानंद के साथ भी उनकी बहस हो गई थी क्योंकि उन्होंने अपना बिस्तर नहीं बनाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिषेक बजाज को अपना ब्लैंकेट फोल्ड न करने के लिए सलमान खान (Salman Khan) ने भी उनकी क्लास लगाई। अब अभिनेता सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे हैं, लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर। 

    अभिषेक बजाज ने गर्लफ्रेंड से रचाई थी शादी

    32 साल के अभिषेक बजाज को देख अगर आप सोच रहे हैं कि वह बैचलर हैं तो आप गलत हैं। वह शादीशुदा हैं। बॉलीवुडशादीज डॉट कॉम के मुताबिक, अभिषेक ने 8 साल पहले ही शादी रचा ली थी। उनकी पत्नी का नाम आकांक्षा जिंदल है। वह और आकांक्षा साल 2010 में एक पार्टी में मिले थे और उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया था।

    यह भी पढ़ें- Gaurav Khanna Wife: कौन हैं 'बिग बॉस 19' कंटेस्टेंट गौरव खन्ना की पत्नी? ऑडिशन से शुरू हुआ था इश्क

    Abhishek Bajaj Akanksha Jindal

    Photo Credit - Instagram

    करीब 7 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद बिग बॉस फेम एक्टर ने मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया के पास एक यॉट पर आकांक्षा जिंदल को प्रपोज किया था और 28 अक्टूबर 2017 को सगाई कर ली थी।

    Abhisek Bajaj Wife

    Photo Credit - Instagram

    इसके तुरंत बाद एक महीने के अंदर ही दोनों ने शादी कर ली थी, जहां कई जाने-माने स्टार्स भी शामिल हुए थे। शादी की फोटोज में अभिनेता गोल्डन कलर की शेरवानी में दिख रहे हैं, जबकि उनकी पत्नी आकांक्षा ने लाल रंग का जोड़ा पहना था।

    क्या करती हैं अभिषेक की पत्नी?

    आकांक्षा जिंदल फिल्मी दुनिया से दूर हैं। वह पेशे से कंपनी सेक्रेटरी और डिजिटल क्रिएटर हैं। इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके 2 लाख के करीब फॉलोअर्स हैं। उनका फीड बोल्ड फोटोज से भरा हुआ है। मगर हैरानगी की बात यह है कि इस फीड में एक भी फोटो अभिषेक के साथ नहीं है।

    Photo Credit - Instagram

    जी हां, ना ही अभिषेक और ना ही आकांक्षा के इंस्टाग्राम फीड पर दोनों की साथ में फोटोज नहीं हैं। ऐसे में कयास लग रहे हैं कि शायद दोनों अब अलग हो चुके हैं। मगर अभी तक उन्होंने इसकी घोषणा नहीं की है।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 Eviction: पहले ही हफ्ते इस कंटेस्टेंट का बिग बॉस से कटेगा पत्ता! VOTING में है सबसे पीछे