Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रीमियर से पहले Bigg Boss 18 से कटा TV की इस खूबसूरत एक्ट्रेस का पत्ता, सलमान के शो में जाने से किया इनकार?

    Updated: Tue, 24 Sep 2024 10:45 AM (IST)

    Bigg Boss 18 में एक टीवी एक्ट्रेस का नाम कन्फर्म बताया जा रहा था। छोटे पर्दे पर संस्कारी बहू के किरदार से पॉपुलर हुईं इस एक्ट्रेस को लेकर चर्चा थी कि वह शो का हिस्सा बनेंगी। हालांकि उनके फैंस को अब झटका लग सकता है। लेटेस्ट रिपोर्ट में एक्ट्रेस के सलमान खान (Salman Khan) के शो में शामिल न होने की खबर आई है।

    Hero Image
    बिग बॉस 18 में नहीं आएंगी ये टीवी एक्ट्रेस। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) की बेताबी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। पहले शो का लोगो रिवील हुआ और अब थीम के साथ-साथ प्रीमियर डेट भी सामने आ गई है। इस बीच बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स को लेकर भी फैंस के बीच खूब चर्चा हो रही है। कहा जा रहा है कि मेकर्स ने शो को हिट बनाने के लिए टीवी के कई नामी सितारों को अप्रोच किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई थी कि टीवी की एक हसीन अभिनेत्री भी इस शो का हिस्सा बनने वाली हैं। यह अभिनेत्री सायली सालुंखे (Sayli Salunkhe) हैं। बातें कुछ अनकही सी में वंदना का किरदार निभाकर मशहूर हुईं सायली सालुंखे को लेकर खबर आ रही थी कि वह बिग बॉस 18 की कन्फर्म कंटेस्टेंट हैं। उन्होंने शो में आने के लिए हामी भर दी है। हालांकि, अब एक नई रिपोर्ट शायद फैंस का दिल तोड़ दे।

    सायली ने ठुकराया बिग बॉस 18 का शो

    फ्री प्रेस जर्नल के मुताबिक, पुकार एक्ट्रेस सायली सालुंखे बिग बॉस का हिस्सा नहीं बनेंगी। मेकर्स ने उन्हें शो के लिए अप्रोच किया था और दोनों के बीच काफी समय से बातचीत हो रही थी, लेकिन बात नहीं बनी। सायली ने सलमान खान के शो को ठुकरा दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस फिलहाल शो का हिस्सा बनने में एक्साइटेड नहीं हैं। इसलिए वह बिग बॉस में नहीं आएंगी।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: सलमान खान के शो में इस बार नहीं मिलेगी इनको एंट्री, मेकर्स के फैसले से बिगड़ेगा TRP गेम?

    Sayli Salunkhe

    बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट लिस्ट

    सलमान खान होस्टेड शो बिग बॉस 18 की ऑफिशियल कंटेस्टेंट लिस्ट अभी सामने नहीं आई है लेकिन शो में शामिल होने वाले कई सितारों का नाम चर्चा में है। 

    • निया शर्मा
    • शोएब इब्राहिम
    • धीरज धूपर
    • नायरा बनर्जी
    • शिल्पा शिरोडकर
    • मीरा देवस्थले
    • शांति प्रिया
    • अविनाश मिश्रा
    • देव चंद्रिमा सिंघा रॉय
    • चाहत पांडे
    • शहजादा धामी
    • जान खान
    • करणवीर मेहरा
    • ऋत्विक धनजानी
    • करम राजपाल
    • पद्ममिनी कोल्हापुरे

    बिग बॉस 18 का प्रीमियर 6 अक्टूबर 2024 से हो रहा है। हमेशा की तरह शो को सलमान खान ही होस्ट करेंगे।

    यह भी पढ़ें- Shraddha Kapoor की मौसी पद्मिनी कोल्हापुरे की शादी की ये तस्वीर हुई वायरल, खास रस्म को निभाते दिखे शक्ति कपूर