Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bollywood: एक्टिंग में नहीं मिली सफलता तो आवाज से मिला मुकाम, एक्ट्रेस सायली सालुंखे ने बताया सफलता का राज

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News Network
    Updated: Fri, 11 Aug 2023 06:59 AM (IST)

    Bollywood कई बार जिस रोल के लिए ऑडिशन चल रहा होता है उसकी अपनी कुछ डिमांड होती है जैसे लंबाई इतनी होनी चाहिए या आवाज इस तरह की होनी चाहिए। बात करें अगर अभिनेत्री सायली सालुंखे की तो उन्हें स्टारप्लस के नए शो बातें कुछ अनकही सी में काम उनकी अनूठी आवाज के लिए ही मिला है। शो में वंदना नाम की लड़की की प्रेरणादायक कहानी दिखाई जाएगी।

    Hero Image
    Bollywood: एक्टिंग में नहीं मिली सफलता तो आवाज से मिला मुकाम

     अच्छा अभिनय करने के बावजूद कई बार ऐसा होता है कि कलाकार ऑडिशन में पास नहीं हो पाते हैं। इसकी कई वजहें होती हैं, इसका मतलब यह नहीं होता है कि कलाकार में कोई कमी है।

    कई बार जिस रोल के लिए ऑडिशन चल रहा होता है, उसकी अपनी कुछ डिमांड होती है, जैसे लंबाई इतनी होनी चाहिए या आवाज इस तरह की होनी चाहिए। बात करें अगर अभिनेत्री सायली सालुंखे की तो उन्हें स्टारप्लस के नए शो बातें कुछ अनकही सी में काम उनकी अनूठी आवाज के लिए ही मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शो में वंदना नाम की लड़की की प्रेरणादायक कहानी दिखाई जाएगी, जिसे अपनी अलग आवाज के कारण काम ढूंढने में चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन वह हार नहीं मानती है। इस म्यूजिकल फिक्शनल लव स्टोरी में वंदना का किरदार सायली निभा रही हैं। वह कहती हैं, ‘मुझे कई बार ऑडिशन में रिजेक्ट किया गया है। लेकिन इस शो से मुझे कुछ नया करने का मौका मिला।

    वंदना के किरदार की सबसे खास बात उसकी अनूठी आवाज है। लोग अक्सर मुझसे कहते हैं कि मेरी आवाज अलग है। आज मेरी इस अनोखी आवाज ने ही मुझे वंदना बनने में मदद की है। मुझे उम्मीद है कि दर्शक हमें शो के लिए प्यार देंगे।’ शो में सायली के साथ अभिनेता मोहित मलिक भी नजर आएंगे। 21 अगस्त से यह शो स्टारप्लस पर प्रसारित होगा।