Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 18: वाइल्ड कार्ड ने किया Salman Khan का भेजा फ्राई, कशिश का उल्टा जवाब सुन भाईजान का चढ़ा पारा

    Updated: Sat, 02 Nov 2024 03:03 PM (IST)

    बिग बॉस के घर के अंदर का तापमान और भी ज्यादा गर्म होने वाला है। इस बार सलमान खान के शो में दो ऐसे वाइल्ड कार्ड एंट्री आ रहे हैं जो पहले से ही एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन हैं। दिग्विजय सिंह राठी और कशिश का एक इतिहास रहा है। अब हाल ही में कशिश कपूर सलमान खान को भी उल्टा जवाब देते हुए दिखाई दीं।

    Hero Image
    बिग बॉस 18 में हुई वाइल्ड कार्ड एंट्रीज/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस सीजन 18 में शुरुआत से ही कंटेस्टेंट एक-दूसरे के जान के दुश्मन बने हुए हैं। पहले दिन से ही अविनाश मिश्रा जहां करणवीर मेहरा से खार खाए बैठे हैं, वहीं अब उनके सबसे अच्छे दोस्त विवियन डीसेना ही उनके दुश्मन बन गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक-एक करके अभी कंटेस्टेंट के मुखौटे उतर ही रहे थे, लेकिन अब इस बीच ही बिग बॉस 18 के मेकर्स ने एक और बहुत बड़ा बम घरवालों पर फोड़ दिया है। इस हफ्ते शो में दो वाइल्ड कार्ड एंट्री होने जा रही हैं। दिग्विजय और उनकी एक्स पार्टनर कशिश शो में आ रही हैं। इन दोनों के मंच पर आते ही सलमान खान गुस्से से तमतमा उठे।

    कशिश ने कर दिया सलमान खान का मूड खराब

    वाइल्ड कार्ड एंट्री घर में बचे हुए 14 कंटेस्टेंट की नाक में कितना दम करने वाले हैं, इस बात का अंदाजा आप उनके इस नए प्रोमो से ही लगा सकते हैं। कलर्स ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें दिग्विजय सिंह राठी और कशिश कपूर आमने सामने सलमान खान के साथ मंच पर खड़े हुए हैं।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के घर का सुस्त माहौल ठीक करेगी TV की ये बोल्ड बाला, एक और वाइल्ड कार्ड की एंट्री भी कन्फर्म

    जैसे ही 'सिकंदर' एक्टर ने उनसे पूछा कि क्या आप एक-दूसरे को जानते हैं, तुरंत ही कशिश ने कहा कि 'मैं मेन कैरेक्टर हूं', जिसका जवाब देने से दिग्विजय भी पीछे नहीं हटे। कशिश ने दिग्विजय को कहा कि आज आप यहां हो तो सिर्फ मेरे ही कारण हो, ये भूलना मत।

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    इसके बाद कशिश ने दबंग खान के सामने ही डायलॉगबाजी शुरू कर दी। कशिश का इस तरह का बर्ताव देखकर सलमान खान ने उनसे पूछा कि आपका हो गया, जिसका पलटकर जवाब देते हुए उन्होंने दिग्विजय पर निशाना साधते हुए कहा कि 'अगर इनका हो गया, तो मेरा तो हो ही गया'। कशिश की ये बात सुनकर सलमान खान गुस्से का घूंट पीते नजर आए। उनके चेहरे से ये साफ जाहिर था कि कशिश की ये बातें उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रही हैं।

    Colors: Instagram

    दिग्विजय-कशिश की रही है एक हिस्ट्री

    आपको याद दिला दें कि कशिश कपूर और दिग्विजय सिंह राठी की एक हिस्ट्री रही है। दोनों ने सनी लियोनी के शो 'स्प्लिट्सविला एक्स-5' में हिस्सा लिया था। रियलिटी डेटिंग शो में उन्नति के एविक्ट होने के बाद कशिश फाइनल्स से कुछ समय पहले दिग्विजय की पार्टनर बनी थीं।

    हालांकि, फिनाले से एक कदम दूर कशिश 10 लाख रुपए लेकर निकल गईं और दिग्विजय का विनर बनने का सपना चकनाचूर हो गया, जिसकी वजह से बाहर आने के बाद भी दोनों ने कई पॉडकास्ट में एक-दूसरे के खिलाफ बहुत जहर उगला।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: अविनाश मिश्रा का इस कंटेस्टेंट संग भिड़ गया है टांका? Nyra Banerji ने दिया चौंकाने वाला बयान