Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 18: ये क्या हो गया! फिनाले से पहले बिग बॉस में बिगड़ गया खेल, दो कंटेस्टेंट्स होंगे बाहर?

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Mon, 06 Jan 2025 11:09 AM (IST)

    Bigg Boss 18 के घर में अब बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है जो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है। इस हफ्ते का नॉमिनेशन टास्क हो गया है। कंटेस्टेंट के गेम में फैमिली वीक के बाद से काफी बदलाव देखने को मिल रहे थे अब देखना है कि सदस्यों ने इस बार किन लोगों को घर से बेघर होने के लिए चुना है।

    Hero Image
    क्या फिनाले से पहले पलटेगा गेम? (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bigg Boss 18 Nominations:  टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो बिग बॉस 18 अब अपने फिनाले के काफी करीब पहुंच गया है। फिनाले करीब आता देख कंटेस्टेंट के गेम एक एक कदम फूंक-फूंक कर रख रहे हैं। हालांकि, शो में हो रहे ट्विस्ट और टर्न ऑडियंस को खूब एंटरटेन कर रहे हैं। इसी बीच घर में एक बार फिर से नॉमिनेशन टास्क हुआ है जो टाइम से जुड़ा हुआ है। इस टास्क में घरवालों ने 2 सदस्यों को बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया है। हैरान करने वाली ये बात है इन नामों में एक नाम उस सदस्य का है जो टॉप 3 में देखा जा रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    3 कंटेस्टेंट्स पर गिरी नॉमिनेशन की तलवार

    बिग बॉस ने शो की थीम को ध्यान रखते हुए घर में एक टास्क रखा गया जिसमें तीन टीमें बनाई गई थीं। एक टीम चाहत पांडे, श्रुतिका अर्जुन और रजत दलाल की थी, वहीं दूसरी टीम ईशा, अविनाश और विवियन की थी। इसके अलावा एक ग्रुप में चुम, करणवीर और शिल्पा थे। अब तीनों ग्रुप्स को एक एक करके टाइम को काउंट करना था, जबकि दूसरे कंटेस्टेंट्स को अपनी बातों से लगातार उनका ध्यान भटकाने की कोशिश करनी थी।

    इस दौरान घरवालों ने टास्क को सही से नहीं खेला जिसके बाद बिग बॉस ने फैसला सुनाते हुए 3 लोगों को बेघर होने के लिए खुद ही नॉमिनेट कर दिया। बिग बॉस से जुड़े अपडेट शेयर करने वाले पेज BB24 ने पोस्ट में बताया कि इस बार श्रुतिका, रजत और चाहत नॉमिनेशन की लिस्ट में डाल दिया गया है।

    ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: वीकेंड का वार पर चिंगारी लगाने पहुंचे Sonu Sood, विवियन-ईशा पर भारी पड़ गए Karanveer Mehra

    डबल एविक्शन की है उम्मीद

    मेकर्स ने जो प्रोमो शेयर किया है उसमें दिखाया गया है कि श्रुतिका, रजत और चाहत गेम के रूल्स को तोड़ते हैं जो उनके नॉमिनेशन का कारण बनता है। इस सब को देखते हुए लग रहा है कि घर में इस हफ्ते डबल एविक्शन देखने को मिल सकता है जिसमें सबसे ज्यादा डेंजर जोन में दो कंटेस्टेंट्स हैं- श्रुतिका और चाहत।

    View this post on Instagram

    A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

    घर में मौजूदा समय में 9 मेंबर्स बचे हुए हैं और फिनाले में 2 हफ्तों का समय बचा हुआ है। ऐसे में हो सकता है कि बिग बॉस एक कंटेस्टेंट को मिड वीक में ही बेघर कर दें और एक को वीकेंड का वार के मौके पर जिसके बाद फिनाले में 5 या 6 कंटेस्टेंट्स को जगह मिलेगी। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती।  

    विवियन-करण की दोस्ती फाइनली हो जाएगी खत्म?

    प्रोमो में एक खास बात और देखी गई। टास्क के दौरान टाइम मशीन के कमरे के अंदर विवियन डीसेना नजर आते हैं जिनके सामने करणवीर मेहरा खड़े होते हैं। वो कहते हैं, 'दोस्त है कि दुश्मन है, अब तक पता नहीं चला है। एक सॉफ्ट कॉर्नर तो है तेरे लिए।' ये सुनकर विवियन डीसेना चिढ़ते हुए पूछते हैं, 'अगर सॉफ्ट कॉर्नर है तो वीकेंड के वार पर क्यों नहीं बोला। अब देखना खास होगा कि फिनाले के इतने पास आने के बाद कौन गेम को चुनता है और कौन रिश्ते को। 

    ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18 में बिगड़ा इन 5 कंटेस्टेंट्स का समीकरण, फिनाले की सीढ़ी में रुकावट बन गई फैमिली

    comedy show banner
    comedy show banner