Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 18: करणवीर मेहरा को मिला नया दोस्त, क्या शिल्पा-विवियन को कर देंगे साइड?

    Updated: Mon, 30 Dec 2024 12:06 PM (IST)

    बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में घरवालों के बीच रिश्ते लगातार बदल रहे हैं। करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) और अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) के बीच झगड़े शो की शुरुआत से ही देखने को मिल रहे हैं। हालांकि इन दिनों दोनों के बीच झगड़े कम हो गए हैं। वीकेंड का वार एपिसोड में एक टास्क के दौरान नजर आया कि अब दोनों के बीच दोस्ती हो गई है।

    Hero Image
    करणवीर मेहरा ने बिग बॉस हाउस में बनाया नया दोस्त (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी का विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) फिनाले के करीब पहुंच चुका है। इसके बावजूद घरवालों के रिश्तों का समीकरण लगातार बदलता नजर आ रहा है। विवियन डीसेना (Vivian Dsena) और करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) की दोस्ती घर में सबसे ज्यादा चर्चा में रही है। दोनों के बीच काफी झगड़े हुए और 12 साल पुरानी दोस्ती टूटती भी नजर आई। विवियन ने भी एक बार करण से किनारा करने का मन बनाया। अब लगता है कि सीजन 18 के चर्चित कंटेस्टेंट करणवीर ने भी दोस्ती न निभाने का मन बना लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीकेंड का वार एपिसोड में कई रोचक चीजें देखने को मिली। सलमान खान के लिए रजत दलाल, विवियन डीसेना और चाहत पांडे ने मिलकर डांस परफॉर्मेंस दी। सोशल मीडिया पर उनकी इस वीडियो क्लिप को खूब पसंद भी किया जा रहा है। हालांकि, साल 2024 का यह आखिरी वीकेंड का वार था तो उम्मीद के अनुसार ही यह थोड़ा खास रहा। शो के होस्ट सलमान ने कुछ कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाई तो घरवालों के रिश्तों और दोस्ती का टेस्ट भी लिया।

    करणवीर और अविनाश की हुई दोस्ती?

    बिग बॉस शो की शुरुआत से ही करणवीर मेहरा और अविनाश मिश्रा को आपस में भिड़ते देखा गया है। बीबी हाउस के अंदर दोनों के बीच नॉमिनेशन टास्क से लेकर टाइम गॉड बनने के लिए कई झगड़े भी हुए। हालांकि, बीते कुछ सप्ताह से करणवीर और अविनाश का रिश्ता बदल गया है। अब दोनों दोस्त के रूप में बातचीत करते नजर आते हैं। जब कशिश कपूर ने अविनाश के खिलाफ लव एंगल वाला मुद्दा उठाया था, उस समय करण ने अविनाश का पक्ष लिया था।

    ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: कहीं Karanveer Mehra के हाथ से फिसल न जाए ट्रॉफी, ये 5 कारण फिनाले रेस से काट सकते हैं पत्ता?

    Photo Credit- Instagram

    करणवीर ने अविनाश को दी दोस्त की टोपी

    वीकेंड का वार एपिसोड में कृष्णा अभिषेक ने प्रतियोगियों को एक टास्क दिया। इसमें घरवालों को एक-दूसरे को दोस्ती के टैग देते हुए टोपी पहनानी थी। करणवीर ने अविनाश मिश्रा को दोस्त की टोपी पहनाई। लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिला कि करण के टोपी पहनाने के बाद अविनाश को भी थोड़ी हैरानी हुई।

    Photo Credit- Instagram

    इतना ही नहीं, करण के फैंस को भी यह बात सही नहीं लगी और वह एक्स पर पोस्ट कर रहे हैं कि करण ने शिल्पा, विवियन और चुम दरांग में से किसी को दोस्त की कैप क्यों नहीं दी। एक यूजर ने तो मजाक करते हुए यहां तक कह दिया कि करण की केमिस्ट्री चुम दरांग से ज्यादा अविनाश मिश्रा के साथ अच्छी लगती है। फिलहाल, आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा कि अविनाश और करणवीर की दोस्ती का रिश्ता कितना सफल हो पाता है। साथ ही इसके ऊपर ईशा सिंह का रिएक्शन देखना भी दिलचस्प होगा।

    ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: टाटा कहने का आ गया वक्त! इन कंटेस्टेंट्स पर लटकी एलिमिनेशन की तलवार, एक का नाम करेगा हैरान