Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 18 Grand Finale: एक आखिरी मौका! Voting का बिगड़ रहा है समीकरण, इस कंटेस्टेंट को नहीं मिलेगी ट्रॉफी?

    Updated: Sun, 19 Jan 2025 08:18 PM (IST)

    बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले को लेकर हर किसी में बेताबी है। इस सीजन में कई मजबूत कंटेस्टेंट आए। विवियन डीसेना जहां पहले से ही पॉपुलर थे तो वहीं दूसरी तरफ रजत दलाल और करणवीर मेहरा और अविनाश ने अपनी पर्सनैलिटी से लोगों का दिल जीत लिया। हालांकि ट्रॉफी से एकदम दूर ये कंटेस्टेंट अब वोट्स के मामले में मात खा रहा है।

    Hero Image
    बिग बॉस 18 ग्रैंड फिनाले वोटिंग/ फोटो- Jagran Graphics

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस सीजन 18 में फैंस के पास ये एक आखिरी मौका है, जब वह अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को बिना रुके धड़ाधड़ वोट डालकर इस सीजन का विनर बना सकते हैं। वोटिंग ट्रेंड में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। कभी विवियन डीसेना ऊपर आ रहे हैं, तो कभी रजत दलाल और करणवीर मेहरा टॉप पोजीशन पर अपनी जगह पक्की कर रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टॉप 4 में से कोई तो लाखों में पहुंच चुका है, तो किसी को हजारों में भी वोट्स मिलना बहुत ही मुश्किल लग रहा है। वोटिंग ट्रेंड का क्या हाल है? इस वक्त इन तीनों कंटेस्टेंट में से किसे कितने परसेंट वोट्स मिले हैं और कहीं आपका फेवरेट तो गेम में पिछड़कर ट्रॉफी से दूर तो नहीं हो रहा है। चलिए जानते हैं इस वक्त वोटिंग ट्रेंड क्या कहता है। 

    वोटिंग ट्रेंड में सबसे ऊपर चल रहा है ये कंटेस्टेंट  

    चुम दरांग (Chum Darang) और ईशा सिंह के एलिमिनेशन के बाद इस वक्त सबसे पीछे अविनाश मिश्रा चल रहे हैं, जिन्हें  3% परसेंट वोट्स भी बहुत ही मुश्किल से मिले हैं। उनका पत्ता तो टॉप 3 से वैसे ही साफ हो गया है। अब बात करते हैं बिग बॉस 18 बचे हुए टॉप 3 कंटेस्टेंट की, जिसमें रजत दलाल (Rajat Dalal), विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा का नाम शामिल है।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: कोई पलटू तो कोई मिट्टी का तेल, सीजन 18 में कंटेस्टेंट्स को मिले अजीबोगरीब टैग

    लेटेस्ट बिग बॉस 18 ट्रेंड के मुताबिक, इस वक्त इन तीन कंटेस्टेंट में जो वोटिंग लिस्ट में सबसे पीछे चल रहे हैं, वह करणवीर मेहरा(Karanveer Mehra) हैं, जिनके वोट्स अब तक लाखों में भी नहीं पहुंच पाए हैं। उन्हें बिग बॉस 18 वोटिंग रिजल्ट ट्रेंड के मुताबिक, अब तक महज 9% यानी कि 43,890 के आसपास वोट्स मिले हैं।

    Photo Credit- Bigg Boss 18 Voting

    इसके अलावा दूसरे नंबर पर रजत दलाल चल रहे हैं, जिन्हें 35% परसेंट वोट्स मिले हैं, जोकि 1,62,826 हैं। इस वक्त जो लीड कर रहे हैं, वह बिग बॉस के लाडले विवियन डीसेना हैं, जिन्हें  49% पर्सेंट अब तक वोट्स मिले हैं। जो 2 लाख 25 हजार से ज्यादा हैं। सुबह तक विवियन और रजत के बीच 53% और 30% परसेंट का वोटिंग का डिफरेंस था, जो अब धीरे-धीरे कम हो रहा है। रजत और विवियन के बीच अब नेक टू नेक कॉम्पीटिशन है।

    Photo Credit- Bigg Boss 18 Voting

    कहां और कैसे करें अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के लिए वोट 

    अगर आप नहीं चाहते हैं कि आपका फेवरेट हार जाए, तो उन्हें जियो सिनेमा (Jio Cinema) के एप पर जाकर तुरंत वोट कर सकते हैं। फिलहाल वोटिंग लाइंस बंद हैं, लेकिन जैसे ही ग्रैंड फिनाले शुरू होगा ऑडियंस के लिए वोटिंग लाइंस खोल दी जाएंगी। आप जियो सिनेमा पर जाकर अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को वोट कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 Elimination: बिग बॉस को मिल गए टॉप 5 फाइनलिस्ट, इस कंटेस्टेंट का कट गया पत्ता