Bigg Boss 18 Grand Finale Winner Live Updates: मिल गया बिग बॉस 18 को विनर, ले गया 50 लाख रुपए
बिग बॉस सीजन 18 का आखिरकार वह पल आ ही गया, जहां इस शो को सीजन का विनर मिल जाएगा। इस सीजन में विवियन से लेकर करणवीर मेहरा, अविनाश, ईशा, रजत और चुम ने सबको पछाड़ते हुए टॉप 6 फाइनलिस्ट में अपनी जगह बनाई थी। सबको पीछे छोड़ते हुए करणवीर मेहरा (Bigg Boss 18 Winner) ने इस सीजन की ट्रॉफी जीत ली है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 6 अक्टूबर 2024 को शुरू हुआ बिग बॉस सीजन 18 का ग्रैंड फिनाले अब अपने आखिरी समय में पहुंच चुका है। 19 जनवरी की रात को ये फैसला हो जाएगा कि बिग बॉस 18 का विनर कौन होगा। इस सीजन की शुरुआत 18 कंटेस्टेंट के साथ हुई थी, लेकिन सिर्फ विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, रजत दलाल, अविनाश मिश्रा, चुम दरांग और ईशा सिंह ही टॉप 6 फाइनलिस्ट में अपनी जगह बना पाए हैं।
इस बार शो की थीम 'समय का तांडव' थी, जिसमें आते ही बिग बॉस ने विवियन डीसेना को अपना लाडला बता दिया था और इस सीजन का टॉप 2 फाइनलिस्ट। सबको पीछे छोड़ते हुए करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना बिग बॉस 18 के टॉप 2 फाइनलिस्ट थे। जिसमें से करणवीर ने सबको पीछे छोड़ते हुए इस सीजन के विनर की ट्रॉफी जीत ली है।
खतरों के खिलाड़ी के बाद अब करणवीर मेहरा ने बिग बॉस सीजन 18 भी जीत लिया है। विवियन डीसेना सीजन के रनरअप रहे।
बिग बॉस सीजन 18 में जब करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना जब आए थे, तो वह एक-दूसरे के दुश्मन थे। दोनों ने 12 साल की दोस्ती को घर में बिल्कुल भी वैल्यू नहीं किया। अब घर में दोनों का सफर खत्म होते-होते बिग बॉस ने उनकी दोस्ती करवा दी।
बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में टॉप 3 में शामिल होने के बाद रजत दलाल (Rajat Dalal) का सपना टूट गया। करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना सीजन के टॉप 2 फाइनलिस्ट बन चुके हैं। इनमें से कुछ ही देर में एक को ट्रॉफी मिल जाएगी।
आमिर खान बिग बॉस 18 के सेट पर इतने खुश हुए कि उन्होंने कहा कि अगले सीजन में मैं तुम और शाह रुख खान जाएंगे।
आमिर खान ने बताया कि सलमान खान ने न्यूयॉर्क में दिए गए इंटरव्यू में उनकी तारीफ की थी। मैंने तारीफ की और तूने बोला की मैं कभी भी सलमान खान के साथ काम नहीं करूंगा। पीके एक्टर ने इसे अपनी गलती बताया और कहा कि मैं अब तुम्हारे साथ काम करने के लिए तैयार हूं।
अविनाश मिश्रा ने आमिर खान और सलमान खान के सामने उनकी मिमिक्री की। जिसे देखने के बाद सलमान खान ने उन्हें मजाक में उनकी क्लास लगा दी और पूछा कि ये किसकी मिमिक्री की है।
लवयापा के प्रमोशन के दौरान आमिर खान और सलमान खान ने फोन किया एक-दूसरे को दिया। सलमान खान का फोन देखने के बाद आमिर खान ने उनकी गर्लफ्रेंड की पूरी लिस्ट बता दी। उसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि उन्होंने अपने फोन में किसी लड़की का नंबर ब्लॉक कर रखा है। हालांकि, उन्होंने उसका नाम रिवील नहीं किया।
सलमान खान ने आमिर खान संग मस्ती करते हुए कहा कि ये बिग बॉस के घर में तीन महीने आराम से काट सकते हैं, क्योंकि ये अपने घर से निकलते ही नहीं हैं।
सलमान खान ने आमिर खान से मसखरी करते हुए कहा कि आप वेट कर रहे थे कि बिग बॉस के आप 18 साल के हो जाए तब आप आए। आमिर ने जवाब देते हुए कहा कि आप नहीं बुलाते हो।
चुम दरांग ने जुनैद खान के पूछने पर बताया कि वह बाहर जाने के बाद रजत दलाल को ब्लॉक कर देंगी और करणवीर मेहरा को स्पीड डायल पर रखेंगी।
एक तरफ जहां करणवीर मेहरा-विवियन डीसेना और रजत दलाल में से कौन जीतेगा ये जानने के लिए ऑडियंस बेताब हो रही है, वहीं दूसरी तरफ जैसे ही दिग्विजय सिंह राठी बिग बॉस 18 के सेट पर पहुंचें उन्हें फैंस ने घेर लिया। सोशल मीडिया पर उनकी फोटो वायरल हो रही है।
Digvijay Rathee shared a post mocking the Bigg Boss 18 and winner of the show. pic.twitter.com/OZgdQyNPOv
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 19, 2025
सलमान खान ने अविनाश मिश्रा के एलिमिनेट होने के बाद मंच पर उनकी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि शो से वह भले ही एलिमिनेट हो गए, लेकिन बाहर उन्हें बहुत काम मिलने वाला है।
अविनाश मिश्रा ने बाहर आने के बाद सलमान खान के पूछने पर कहा कि वह चाहते हैं कि विनर विवियन बने, लेकिन क्योंकि वह घर में रहकर आए हैं, उन्हें ऐसा लगता है कि करणवीर मेहरा ये सीजन जीत सकते हैं।
बिग बॉस सीजन 18 को टॉप 3 फाइनलिस्ट मिल गए। अविनाश मिश्रा ट्रॉफी के इतने करीब आकर शो से बाहर हो गए। रजत दलाल, विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा टॉप 3 में पहुंचें।
सलमान खान के साथ मंच पर खुशी कपूर और जुनैद खान के साथ दिखाई दिए। ये दोनों अपनी आगामी फिल्म लवयापा को प्रमोट करने के लिए आए हुए थे। इस मौके पर सलमान खान ने श्रीदेवी को याद किया।
समीकरण शब्द को लेकर रजत दलाल खूब सुर्खियों में रहे हैं। अब चाहत के साथ रजत की परफॉर्मेंस दिखाई गई।
सलमान ने चाहत की मां को लेकर एक और तंज कसा। उन्होंने कहा कि चाहत की मां को पहले लड़का पसंद आना चाहिए और उसी से वह शादी करेंगी।
सलमान ने चाहत की मां के बारे में बात की। चाहत से उन्होंने पूछा कि आपने पहला फोन किसे किया। इसके बाद चाहत ने अपनी मां का नाम लिया।
सलमान बिग बॉस 18 में बार-बार अगले सीजन में आने को लेकर संदेह दिखाते नजर आ रहे हैं। अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या वह अगले सीजन में नजर आएंगे या नहीं।
कलर्स पर डोरी नाम का सीरियल काफी चर्चा में रहता है। इसकी कास्ट ने सलमान के साथ मजेदार अंदाज में बात की।
सलमान खान ने कहा, ये कलर्स वाले नए शो बनाते रहते हैं और उसका प्रमोशन मुझसे करवाते हैं।
रजत चाट को सभी लड़कियों को खिलाया गया।
शिल्पा शिरोडकर ने बताया कि रजत चाट बनाने के लिए क्या-क्या डालना चाहिए।
एल्विश यादव और विक्की ने मिलकर शिल्पा को विवियन पापड़ी खिलाई।
बिग बॉस 18 के मंच पर मनारा चोपड़ा और अंकिता लोखंडे ने साथ मे एंट्री ली।
तजिंदर बग्गा ने सारा के साथ टिप टिप बरसा पानी पर किया डांस।
मुस्कान बामने बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट रही हैं। उनके गेम पर सलमान ने मजाकिया अंदाज में टिप्पणी की।
बिग बॉस 18 के फिनाले पर शहजादा ने गाना गाया।
बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट नायरा ने एल्विश यादव के साथ डांस किया।
रजत दलाल ने शायरी सुनाते हुए शिल्पा शिरोडकर पर जोरदार वार किया।
रजत दलाल ने एल्विश के कहने पर शिल्पा शिरोडकर के लिए सुनाई शायरी।
एल्विश यादव और विक्की भैया ने करणवीर मेहरा के बाथरूम वाले सीन पर सवाल खड़ा किया।
बिग बॉस 18 के फिनाले में लॉफ्टर शेफ्स की टीम पहुंची। इस दौरान सलमान ने एल्विश और विक्की से बातचीत की।
सलमान खान ने चुम दरांग से पूछा कि कौन जीतेगा। इसका जवाब में चुम ने करण का नाम लिया, लेकिन उन्होंने रजत की तारीफ भी की।
चुम दरांग टॉप 4 की लिस्ट से बाहर हो गई हैं। एक्ट्रेस की मां उन्हें बीबी हाउस में आकर फिनाले के मंच पर लेकर चली गई।
सलमान खान कहते हैं कि अब 5 से 4 होने का समय आ गया है। अब आपके परिवार का सदस्य ही आपको बाहर लेकर आएगा।
सलमान खान ने चुम दरांग से सवाल किया कि आप बताओं की अब घर से कौन बाहर होगा। इसका जवाब में उन्होंने अविनाश का नाम लिया।
कशिश कपूर ने सलमान खान से पूछा कि वह किस वजह से उन्हें नापसंद करते हैं। इसका जवाब देते हुए उन्होंने मजाकिया अंदाज में बात को टाल दिया।
बिग बॉस के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब सलमान खान और आमिर खान एक साथ मंच पर नजर आए हैं।
करण और विवियन ने परफॉर्मेंस के अंत में मजाकिया अंदाज में उन्हें धक्का दिया।
डांस परफॉर्मेंस में देखने को मिला कि करण और विवियन ने शिल्पा से सवाल किया। हालांकि, वह उसका जवाब नहीं देती हैं और फिर दोनों परफॉर्म करते हैं। इसके बाद शिल्पा ने दोनों को ही अपना फेवरेट बताया।
राजमाता बनकर शिल्पा शिरोडकर ने करण और विवियन के साथ परफॉर्म किया।
सलमान खान ने शिल्पा शिरोडकर से सवाल किया। उनसे पूछा कि अब आपको घर में जाने का मौका मिलेगा तो किसका चुनाव आप करेंगी।
सलमान खान ने बॉबी देओल के गाने पर बात की। इसके बाद वह तुरंत कहते हैं कि यहां पर शराब की कोई बात नहीं कर रहा है। बता दें कि इसका इशारा दिलजीत दोसांझ के गानों पर लगी रोक पर था।
स्काई फोर्स का प्रमोशन करने आए वीर ने सलमान के कहने पर एक बेहतरीन गाना गाया।
सलमान खान ने वीर के साथ अपनी एक पुरानी फोटोज दिखाई। इसके बाद उन्होंने घरवालों से पूछा कि इसमें मुझे पहचानकर दिखाएं।
सलमान खान के सामने स्कई फोर्स की कास्ट ने बताया कि फिल्म एक सच्ची कहानी पर आधारित है।
सलमान खान ने घरवालों की डांस परफॉर्मेंस की खूब तारीफ की।
सलमान खान (Salman Khan) के पूछने पर करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) ने बताया कि ईशा सिंह की जगह चाहत पांडे इस घर में होना डिजर्व करती थीं।
सलमान खान के पूछने पर कशिश कपूर (Kashish Kapoor) और श्रुतिका अर्जुन ने बताया कि वह चुम दरांग को टॉप 6 में देखकर खुश हैं, लेकिन ईशा सिंह (Eisha Singh) को लेकर शॉक्ड हैं।
सलमान खान की गुजारिश पर अविनाश मिश्रा ने एक बार फिर गिटार लेकर घरवालों के लिए गाना गाया।
सलमान खान ने तजिंदर बग्गा से पूछा कि क्या यहां से बाहर जाने के बाद आप रोए। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, बिल्कुल भी नहीं। मुझे तो बाहर निकरल अच्छा लगा।
बिग बॉस की स्टेज पर आमिर खान को सलमान बाइक पर बैठा कर एंट्री करवाएंगे। इससे जुड़ी फोटोज भी सामने आ चुकी है।
Salman Khan and Aamir Khan recreated their "Do Mastane" iconic moments from Andaz Apna Apna in Bigg Boss 18 Grand FINALE. pic.twitter.com/PBdf4yBEfZ
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 19, 2025
अविनाश मिश्रा ने बिग बॉस के घर में आखिरी गाना गाया। इस दौरान घर के बाकी सदस्यों ने भी उनका साथ दिया।
सलमान खान के कहने पर अविनाश मिश्रा सबकी नकल उतारते हुए नजर आए। उन्होंने विवियन का मजाक उड़ाते हुए उनकी आवाज निकाली और बताया कि वह सोच रहे होंगे कि ये ट्रॉफी और कॉफी दोनों मेरी हैं।
सलमान खान ने कहा कि मैंने 14 और 15 सीजन निकाल दिए हैं, लेकिन अब अगला सीजन मुझसे नहीं होगा।
सलमान ने कहा कि आप सबके माता-पिता ने तो यहां पर आकर आपकी काफी तारीफ की, लेकिन मेरे मम्मी-डैडी होते तो मुझे डांट लगा देते।
रजत दलाल के परिवार ने बताया कि बिग बॉस 18 से पहले किस तरह से उनको देखकर लोग मुंह मोड़कर चले जाते थे, लेकिन इस शो के बाद अब उनकी फैमिली से बातचीत करते हैं।
चुम दरांग को सपोर्ट करने के लिए अरुणाचल प्रदेश में फैंस ने निकाली रैली। उनकी मां की आंखों में चुम दरांग का स्ट्रगल बताते हुए आंसू आ गए।
अपने बचपन का वीडियो देखकर अविनाश मिश्रा की आंखें हुई नम। उनके स्कूल दोस्तों से लेकर उनके गणित टीचर ने भी बताया कि अविनाश बचपन से ही सलमान खान के फैन थे और उनकी तरह दिखना चाहते थे। अविनाश मिश्रा को रोते हुए देखकर ईशा सिंह ने कहा कि आपके पास दिल भी है।
बिग बॉस 18 में टॉप 6 फाइनलिस्ट रहीं ईशा सिंह को उनके बचपन का वीडियो दिखाया गया, जिसमें उनकी मां ये कहती हुई नजर आईं की प्रियंका चोपड़ा की फिल्म में देखकर ईशा ने विनर बनने का ख्वाब देखा था। भोपाल में स्कूल के बच्चे से लेकर सभी उनका सपोर्ट करते हुए नजर आए।
इस सीजन के टॉप फाइनलिस्ट और बिग बॉस के लाडले विवियन डीसेना को फिनाले में उनके सपोर्टर और परिवार का वीडियो दिखाया गया।
बिग बॉस 18 में इस वक्त सबसे शॉकिंग एलिमिनेशन हुआ। इस सीजन के सबसे मजबूत कंटेस्टेंट मानें जा रहे रजत दलाल (Rajat Dalal) तीसरी पोजीशन पर आकर शो से एलिमिनेट हो गए।
🚨 BREAKING & SHOCKING! Rajat Dalal has been EVICTED from the Bigg Boss 18
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 19, 2025
Rajat finished at the No. 3 position.
बिग बॉस 18 के फिनाले में कई बड़े झटके फैंस को लग सकते हैं। बिग बॉस तक की रिपोर्ट के मुताबिक, रजत दलाल टॉप 2 में नहीं पहुंच पाएंगे। वह तीसरे नंबर पर ही घर से बेघर हो जाएंगे।
🚨 BREAKING & SHOCKING! Rajat Dalal has been EVICTED from the Bigg Boss 18
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 19, 2025
Rajat finished at the No. 3 position.
बिग 18 फिनाले का एपिसोड महज चंद मिनटों के बाद शुरू होगा। ग्रैंड फिनाले एपिसोड में कई धमाकेदार परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी।

बिग बॉस सीजन 18 में जल्द ही मेकर्स दर्शकों के लिए लाइव वोटिंग का ओपन करने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये लाइव वोटिंग इस सीजन के टॉप 3 कंटेस्टेंट रजत दलाल, विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा के लिए ओपन हो रही है। आप जियो सिनेमा पर जाकर 15 मिनट बाद अपने फेवरेट को ट्रॉफी जितवाने के लिए वोट कर सकते हैं।
सलमान खान का बिग बॉस के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह स्काई फोर्स एक्टर वीर पहाड़िया को तीन बोलते हैं और घर में एक धमाका होता है और घर से एक कंटेस्टेंट का पत्ता साफ हो जाता है।
Contestants – 6
— ColorsTV (@ColorsTV) January 19, 2025
Target – 1
Iss mission elimination mein kaun hoga safe or kaun unsafe? 🎯
Dekhiye #BiggBoss18 #GrandFinale, Aaj raat 9:30 baje, sirf #Colors aur @JioCinema par.@bellavita_org #Vaseline @Parle2020cookie #ChingsSecret #Harpic @BergerPaintsInd #GoCheese… pic.twitter.com/lEOiFN92SA
बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले का एक वीडियो सामने आया है। इसमें देखने को मिल रहा है कि बिग बॉस मिश्रा जी यानी अविनाश की तारीफ करते नजर आ रहे हैं।
Jiske charm ne kiya tha sabko impress, ussi janta ka uske liye pyaar dekh, kar rahe hai Avinash apni feelings express. 🥹💖
— ColorsTV (@ColorsTV) January 19, 2025
Dekhiye #BiggBoss18 #GrandFinale, Aaj raat 9:30 baje, sirf #Colors aur @JioCinema par.#BiggBoss18 #BiggBoss #BB18@Avinash_galaxy pic.twitter.com/TdfNqY2uXC
बिग बॉस 18 का फिनाले अब चंद घंटों के बाद शुरू होने वाला है। इस बीच कलर्स टीवी पर फिनाले का पहला प्रोमो शेयर किया गया है। इसमें देखने को मिल रहा है कि सलमान कहते हैं कि कुछ ही पलों में आप 6 से 5 हो जाएंगे।
Contestants – 6
— ColorsTV (@ColorsTV) January 19, 2025
Target – 1
Iss mission elimination mein kaun hoga safe or kaun unsafe? 🎯
Dekhiye #BiggBoss18 #GrandFinale, Aaj raat 9:30 baje, sirf #Colors aur @JioCinema par.@bellavita_org #Vaseline @Parle2020cookie #ChingsSecret #Harpic @BergerPaintsInd #GoCheese… pic.twitter.com/lEOiFN92SA
रजत दलाल का समर्थन करते उनके दोस्त एल्विश यादव नजर आ रहे हैं। अब उन्होंने इंंस्टाग्रमा पर नई स्टोरी शेयर की है। इसमें उन्होंने फैंस को बताया कि आखिरी के 10 मिनट के लिए वोटिंग लाइन खोली जाएगी, तो बड़ी संख्या में वोट करें।
बिग बॉस सीजन 18 के माइंड कोच आरफीन ने बताया कि उनके हिसाब से ये शो रजत दलाल ही जीतेगा, क्योंकि उनका शो में काफी योगदान रहा है।
Arfeen ne diya Rajat Dalal ko shoutout, unka support hai bilkul clear and loud! 👑
— ColorsTV (@ColorsTV) January 19, 2025
But aap comment karke bataiye #KaunJeetegaBiggBoss18 ?
Dekhiye #BiggBoss18 #GrandFinale, Aaj raat 9:30 baje, sirf #Colors aur @JioCinema par.#BiggBoss18 #BiggBoss #BB18@arfeenkhan pic.twitter.com/WxU5QOiXZh

आमिर खान भी बिग बॉस 18 के सेट पर बेटे जुनैद खान और उनकी लवयापा की को-स्टार खुशी कपूर के साथ सलमान खान के शो पर पहुंच चुके हैं।
बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में आने को लेकर आमिर खान का नाम भी सामने आया था। अब फिनाले के सेट से आमिर की तस्वीरें सामने आ गई हैं।
Aamir Khan, Junaid Khan, and Khushi Kapoor at the sets of Bigg Boss 18 to promote Loveyapa. pic.twitter.com/2Fc9cpoUvs
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 19, 2025
ईशा सिंह और चुम दरांग के एलिमिनेट होने के बाद जो कंटेस्टेंट वोटिंग लिस्ट में सबसे पीछे चल रहा है,वह अविनाश मिश्रा हैं, जिन्हें महज अब तक 3 पर्सेंट यानी कि 13 हजार के आसपास वोट मिले है। इसके अलावा करणवीर मेहरा को भी अब तक सिर्फ 43% वोट्स मिले हैं। वह रजत और विवियन से काफी पीछे चल रहे हैं।
एल्विश यादव का एक लेटेस्ट वीडियो कलर्स टीवी के एक्स अकाउंट पर शेयर किया गया है। इसमें उन्होंने कहा, इस बार जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। फिनाले एपिसोड में देखिए कि कौन बनेगा विनर।
Competition hoga takkar ka - aisa hai Elvish ka kehna, 9:30 pm Bigg Boss 18 ke Finale ke liye taiyyaar rehna! 🔥
— ColorsTV (@ColorsTV) January 19, 2025
But aap comment karke bataiye #KaunJeetegaBiggBoss18 ?
Dekhiye #BiggBoss18 #GrandFinale, Aaj raat 9:30 baje, sirf #Colors aur @JioCinema par.#BiggBoss18 #BiggBoss… pic.twitter.com/RoyCQbJ4Ly
बिग बॉस 18 में करणवीर मेहरा और चुम दरांग के डांस परफॉर्मेंस के अलावा शुरुआत से उनके साथ रहने वाले श्रुतिका अर्जुन और शिल्पा शिरोड़कर ने भी अपने ग्रुप के साथ एक बेहतरीन डांस किया।
बिग बॉस 18 के सेट पर अक्षय कुमार स्काई फोर्स का प्रमोशन करने पहुंचे थे। शूटिंग में देरी होने के कारण एक्टर बिना शूट पूरा किए ही बिग बॉस ग्रैंड फिनाले के सेट से वापस चले गए।
🚨 Bigg Boss 18 Grand FINALE Updates
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 19, 2025
Sky Force cast Veer Pahariya did the Eviction task of Eisha (Akshay Kumar left the set without shooting due to a shoot delay)
Bottom finalists were standing near to set up of the fighter plane and then the b0mb bIast happened in Eishas…
Ai के जमाने में हर सवाल का जवाब उससे जानने की उम्मीद रखी जाती है। जब Gemini AI से पूछा गया कि बिग बॉस 18 का विनर कौन बन सकता है, तो उसने जवाब में रजत दलाल का नाम लिया।
बिग बॉस को टॉप 4 फाइनलिस्ट मिल चुके हैं। इसमें विवियन डीसेना, रजत दलाल, करणवीर मेहरा और अविनाश मिश्रा का नाम शामिल है।
TOP-4 of Bigg Boss 18
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 19, 2025
☆ Avinash Mishra
☆ Karan Veer Mehra
☆ Rajat Dalal
☆ Vivian Dsena
Comments - Next who will get EVICT?
चाहत पांडे का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपनी करीबी दोस्त चुम दरांग को विनर के तौर पर देखने के बात करती नजर आ रही हैं। हालांकि, एक्ट्रेस की दोस्त टॉप 4 से बाहर हो चुकी हैं।
Chaahat Pandey’s all in for Chum’s win, kyunki woh dekhna chaahti hai usse jeetna from within. 🥰🏆
— ColorsTV (@ColorsTV) January 19, 2025
But aap comment karke bataiye #KaunJeetegaBiggBoss18 ?
Dekhiye #BiggBoss18 #GrandFinale, Aaj raat 9:30 baje, sirf #Colors aur @JioCinema par.#BiggBoss18 #BiggBoss #BB18… pic.twitter.com/abGiK00JHU
बिग बॉस सीजन 18 में ईशा सिंह के बाद अब टॉप 5 में शामिल होने वालीं चुम दरांग का भी पत्ता साफ हो चुका है। शो को टॉप 4 मिल गए हैं। शो में अब अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा और रजत दलाल ट्रॉफी जीतने की तरफ बढ़ चुके हैं।
🚨 Bigg Boss 18 Grand FINALE Updates
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 19, 2025
Second Eviction on the FINALE
After Eisha Singh, now Chum Darang is EVICTED at No. 5 position.

ईशा सिंह ट्रॉफी अपने नाम करने से चुक गई हैं। बिग बॉस हाउस के अंदर उन्हें चुगली आंटी का टैग दिया गया था।
बिग बॉस तक की रिपोर्ट के मुताबिक, टीवी एक्ट्रेस ईशा सिंह टॉप 5 में अपनी जगह नहीं बना पाई है। फिनाले के दिन एक्ट्रेस सबसे पहले बीबी हाउस से बाहर हो गई हैं।
🚨 Bigg Boss 18 Grand FINALE Updates
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 19, 2025
First Eviction on the FINALE
Eisha Singh has been EVICTED at No. 6 position.
बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव फिनाले के लिए सेट पर पहुंच चुके हैं। इस दौरान का उनका एक वीडियो भी सामने आया है।
Elvish bhai reached the Bigg Boss set to promote Laughter Chefs S2 and support Rajat bhai ♥️#ElvishYadav #RajatDalal pic.twitter.com/0YRmkCmzRf
— Elvish Army (Fan Account) (@elvisharmy) January 19, 2025
अदिति मिस्त्री को बिग बॉस 18 में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री ली थी। अब वह फिनाले एपिसोड में रजत दलाल को सपोर्ट करने पहुंच गई हैं।
Rajat ko support dene aa rahi hai Aditi Mistry, because she thinks he’s a full package who should win Bigg Boss 18 ki trophy. 🥰🏆
— ColorsTV (@ColorsTV) January 19, 2025
Dekhiye #BiggBoss18 #GrandFinale, Aaj raat 9:30 baje, sirf #Colors aur @JioCinema par.#BiggBoss18 #BB18 #BiggBoss@aditimistry267 pic.twitter.com/oivf14PBLN
बिग बॉस 18 की पॉपुलर कंटेस्टेंट में चाहत पांडे का नाम शामिल है। चाहत का कहना है कि ईशा सिंह का कोई गेम नहीं है और वह फिनाले तक पहुंचने के काबिल नहीं हैं।
बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विनर एल्विश यादव लगातार अपने दोस्त रजत दलाल को सपोर्ट कर रहे हैं। उन्हें जिताने के लिए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने कई मीट अप किए। इसके साथ ही शनिवार को जब वह शो में सपोर्टर बनकर आए थे, तो उनकी मीडिया से काफी तू-तू मैं-मैं हो गई थी। उन्होंने मेकर्स पर ही ये निशाना साधा था कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के इतने फॉलोअर्स हैं और उन्हें ये पता है, तो उन्होंने बुलाया ही क्यों।

बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में अपने टॉप फेवरेट कंटेस्टेंट के लिए वोट करने के साथ ही फैंस का सोशल मीडिया पर प्रेडिक्शन भी जारी है। 56% परसेंट लोगों का मानना है कि वह रजत दलाल को इस सीजन का विनर बनते हुए देखना चाहते हैं।
बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में एक बार सलमान खान के साथ मंच पर फिर से एक्स कंटेस्टेंट आने वाले हैं। सबकी वीडियो धीरे-धीरे करके सामने आ रही हैं। श्रुतिका अर्जुन अपनी दोस्त चुम दरांग को सपोर्ट करती हुई दिखाई दीं और उन्होंने फैंस से उन्हें विनर बनाने की गुजारिश की।
Once a player, now a cheerleader, Shrutika is here rooting for Chum . 👑
— ColorsTV (@ColorsTV) January 19, 2025
Dekhiye #BiggBoss18 #GrandFinale, Aaj raat 9:30 baje, sirf #Colors aur @JioCinema par.#BiggBoss18 #BiggBoss #BB18 @Shrutika_arjun pic.twitter.com/5z13YEWkNI
बिग बॉस 18 के चुनिंदा कंटेस्टेंट में करणवीर मेहरा का नाम शामिल है, जिनके गेम की सराहना लोगों ने जमकर की है। अब उनकी टीम ने एक इमोशनल करने वाला वीडियो शेयर किया है।
रजत दलाल और चाहत पांडे की दोस्ती थोड़ी अलग देखने को मिली। फिनाले एपिसोड में दोनों एक साथ डांस करते नजर आएंगे। परफॉर्मेंस की वीडियो भी सामने आ चुकी है।
Nok-jhok aur masti wala hai Rajat & Chaahat ka yeh bond! Inki performance lagaygi Bigg Boss 18 ke Grand Finale mein chaar chand!
— JioCinema (@JioCinema) January 19, 2025
Dekhiye #BiggBoss18GrandFinale aaj raat 9.30 baje @ColorsTV aur #JioCinema par. pic.twitter.com/DJZ69euUro
बिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट मनारा चोपड़ा ने विनर के नाम का अंदाजा लगाया है। उन्होंने पैपराजी से बात करते हुए कहा, मेरे हिसाब से लोगों का दिल से मनोरंजन करणवीर ने किया है। हालांकि, रजत और विवियन के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि दोनों में से ट्रॉफी अपने घर कौन लेकर जाता है।

बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले की वोटिंग लिस्ट में मेकर्स के लाडले अब जनता के लाडले भी बनते हुए दिखाई दे रहे हैं। रजत और करणवीर मेहरा को पीछे छोड़कर वह इस वक्त सबसे आगे चल रहे हैं।
बिग बॉस 18 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर कशिश कपूर ने एंट्री ली थी। शो से एविक्ट होने के बाद अब वह फिनाले में अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट रजत दलाल को सपोर्ट करने पहुंच गई हैं। इसका एक प्रोमो वीडियो भी कलर्स टीवी पर शेयर किया गया है।
ग्रैंड फिनाले एपिसोड 9 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा, जिसे आप जियो सिनेमा और कलर्स टीवी पर देख सकते हैं। मेकर्स ने प्रोमो शेयर कर जानकारी दी है कि फिनाले में चुम दरांग और करणवीर मेहरा की जोड़ी डांस में ईशा और अविनाश को टक्कर देगी। इसके अलावा, रजत दलाल और विवियन की धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस दिखाई जाएगी।
बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले एपिसोड की शूटिंग मुंबई में फिल्म सिटी में शुरू हो गई है। इस सीजन में एक साथ एंट्री लेंगे कई मेहमान।
