Bigg Boss 18: कोई पलटू तो कोई मिट्टी का तेल, सीजन 18 में कंटेस्टेंट्स को मिले अजीबोगरीब टैग
टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस का 18वां सीजन (Bigg Boss 18 Grand Finale) कई वजहों से याद रखा जाएगा। इसमें कुछ कंटेस्टेंट्स के बीच दोस्ती देखने को मिली तो कुछ के बीच दुश्मनी। आज बात बिग बॉस हाउस में मिले उन टैग्स की कर रहे हैं जो घरवालों या सलमान खान (Salman Khan) ने प्रतियोगियों को दिए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस को मनोरंजन और कुछ मजेदार टास्क के लिए देखा जाता है। सलमान खान बतौर होस्ट शो में सीजन 4 से नजर आ रहे हैं। बिग बॉस लवर्स को सीजन 18 भी पसंद आया है। आज ग्रैंड फिनाले के बाद विनर के नाम से भी पर्दा उठ जाएगा। छह सदस्यों में से किसी एक के हाथ विनर की ट्रॉफी और प्राइज मनी लगेगी, लेकिन पहले इस सीजन बीबी हाउस में हुए कुछ मजेदार किस्सों के बारे में बात कर लेते हैं।
बीबी हाउस के अंदर हर सीजन कंटेस्टेंट्स के बीच दोस्ती और दुश्मनी का रिश्ता देखने को मिलता है। फिनाले तक पहुंचने वाले कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में विवियन डीसेना, रजत दलाल, करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, चुम दरांग और ईशा सिंह का नाम शामिल है।
बिग बॉस कंटेस्टेंट्स को मिले अजीबोगरीब टैग्स
सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 18(Bigg Boss 18) में कंटेस्टेंट्स को उनके गेम के आधार पर कुछ टैग्स मिले हैं। इसमें तमाम पॉपुलर कंटेस्टेंट्स का नाम शामिल है।
बिग बॉस 18 की शुरुआत में विवियन डीसेना को बिग बॉस को अपना लाडला बताया। इसके बाद टिकट टू फिनाले टास्क पर बात करते हुए सलमान खान ने उन्हें सेल्फिश का टैग दिया। इस वजह से बिग बॉस के पूरे सीजन में एक्टर को खुदगरज बताया गया।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: मेकर्स को दिए नहीं, बल्कि Eisha Singh ने एक हफ्ते की वसूली इतनी मोटी रकम, नेटवर्थ उड़ा देगी होश
रजत दलाल को दिया गया पलटू का टैग
यूट्यूबर रजत दलाल को बिग बॉस 18 का मजबूत कंटेस्टेंट माना गया। घरवालों ने रजत को पलटू का टैग दिया। इतना ही नहीं, रजत ने भी इस टैग को खुलकर स्वीकार किया है। ऐसा कंटेस्टेंट्स ने उनके गेम और खुद के बयानों से पलटने के कारण किया।
.jpg)
Photo Credit- Instagram
करणवीर मेहरा को दिया गया ये टैग
बिग बॉस 18 में लड़ाई या झगड़े को बढ़ाने का काम करते करणवीर मेहरा नजर आए। घरवालों ने एक्टर को मिट्टी के तेल का टैग दिया। दरअसल, घरवालों का मानना है कि उन्होंने हर मुद्दे को बेवजह बड़ा बनाने का काम किया है। जिस तरह मिट्टी का तेल आग बढ़ाने का काम करता है। ठीक वैसे ही करण के बयानों ने झगड़े को बड़ा करने का काम किया है।
ईशा सिंह को चुगली आंटी कहा गया
बीबी हाउस में सबसे ज्यादा चुगली करते हुए ईशा सिंह को देखा गया। बिग बॉस में हुए मीडिया राउंड के दौरान उन्हें चुगली आंटी का टैग दिया गया। एक्ट्रेस ने अपना बचाव करते हुए कहा था कि इस घर में हर कोई चुगली करते हुए नजर आता है।

अविनाश का बताया गया लड़ाकू
टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो में अविनाश मिश्रा का एंग्री यंग मैन का अवतार देखने को मिला है। गुस्से को देखते हुए घरवालों ने एक्टर को लड़ाकू का टैग दिया है।
इसके अलावा चुम दरांग को 'साला-साला' का टैग दिया गया था। दरअसल, एक्ट्रेस इस शब्द का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करती थीं और इस वजह से उन्हें यह टैग मिला था।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18 Elimination: बिग बॉस को मिल गए टॉप 5 फाइनलिस्ट, इस कंटेस्टेंट का कट गया पत्ता

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।