Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 18: मेकर्स को दिए नहीं, बल्कि Eisha Singh ने एक हफ्ते की वसूली इतनी मोटी रकम, नेटवर्थ उड़ा देगी होश

    Updated: Sun, 19 Jan 2025 03:28 PM (IST)

    बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) सीजन का जिक्र होगा तो ईशा सिंह (Eisha Singh) का नाम जरूर लिया जाएगा। एक्ट्रेस लव एंगल से लेकर इमोशनल होने की वजह से सुर्खियों में रही हैं। फिनाले से चंद घंटों पहले जानते हैं कि उनकी नेटवर्थ (Eisha Singh Net Worth) कितनी है और हर हफ्ते के लिए एक्ट्रेस को कितने पैसे मिले हैं।

    Hero Image
    टीवी एक्ट्रेस ईशा सिंह की नेटवर्थ (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 18 में टीवी की दुनिया के कई पॉपुलर चेहरे नजर आए। इनमें से एक छोटे पर्दे की एक्ट्रेस ईशा सिंह (Eisha Singh) का नाम भी शामिल है। उन्हें टेलीविजन के सीरियल इश्क सुभान अल्लाह, एक था राजा एक थी रानी और बेकाबू के लिए जाना जाता है। ईशा का जन्म 24 दिसंबर 1998 को भोपाल के मध्यप्रदेश में हुआ था। एक्ट्रेस ने टीवी सीरियल के अलावा, कई वेब सीरीज में भी काम किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस 18 में ईशा सिंह की एंट्री के बाद से ही उनके फैंस की एक्साइटमेंट कम होने का नाम नहीं ले रही है। ग्रैंड फिनाले में वह कहां तक पहुंच पाती हैं, इसकी जानकारी आने वाले कुछ घंटों में पता चल जाएगी। हालांकि, आज बात उनकी नेटवर्थ से लेकर बिग बॉस की कमाई को लेकर कर रहे हैं। 

    ईशा सिंह की टीम ने आरोपों पर दी प्रतिक्रिया

    हाल ही में ईशा सिंह को लेकर अफवाहों ने जोर पकड़ा कि उन्होंने फिनाले तक पहुंचने के लिए बिग बॉस को कमाई का 30 प्रतिशत दिया है। इस तरह के तमाम आरोपों पर एक्ट्रेस के परिवार और टीम ने भी प्रतिक्रिया दी है। परिवार की ओर से इन दावों को निराधार और अपमानजनक बताया गया है।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18 Finale: लो आ गई गेस्ट लिस्ट! ग्रैंड फिनाले की रौनक बढ़ाने आएंगे बॉलीवुड के ये बड़े धुरंधर

    बिग बॉस में अविनाश मिश्रा के साथ जुड़ा नाम

    टीवी के विवादित शो के हर सीजन में लव एंगल जरूर देखने को मिलता है। बिग बॉस 18 में ईशा सिंह का नाम अविनाश मिश्रा के साथ जुड़ा। हालांकि, एक्ट्रेस ने अपने रिश्ते को दोस्ती तक सीमित रखने का फैसला लिया। इसके बाद घर से बाहर शालीन भनोट के साथ डेटिंग की अफवाहों ने जोर पकड़ा। हालांकि, एक्टर शालीन ने ईशा को अपना करीबी दोस्त बताया और अफवाहें फैलाने वालों को ऐसा न करने की सलाह दी।

    Photo Credit- Instagram

    ईशा सिंह की नेटवर्थ कितनी है?

    एक्टिंग की दुनिया में ईशा सिंह ने 17 साल की उम्र में कदम रखा था। एक्ट्रेस 'जब मिला तू', 'इश्क सुभान अल्लाह', 'सिर्फ तुम', 'पैठानी' और 'इश्क का रंग सफेद' जैसी वेब सीरीज और टीवी सीरीज में अपने किरदार के लिए जानी जाती हैं। 10 साल के अपने करियर में उन्होंने लोगों के दिलों में खास पहचान कायम की है। कमाई के मोर्च पर बात करें तो उनकी कमाई का मुख्य सोर्स एक्टिंग और विज्ञापन से आने वाली फीस है। 

    फिल्मीबीट की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस की नेटवर्थ 3 से 4 करोड़ के बीच है। हालांकि, बिग बॉस के बाद अब उनकी नेटवर्थ में बढ़ोतरी होने की संभावना है। वहीं, बिग बॉस 18 के हर सप्ताह के लिए एक्ट्रेस ने 1.5 लाख रुपये की फीस चार्ज की है। 

    ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18 के घर में अपने धाकड़ अंदाज से फिनाले तक पहुंचने वाले Rajat Dalal के पास है इतनी संपत्ति, विवादों में रहता है नाम

    comedy show banner
    comedy show banner