Bigg Boss 18 Finale: लो आ गई गेस्ट लिस्ट! ग्रैंड फिनाले की रौनक बढ़ाने आएंगे बॉलीवुड के ये बड़े धुरंधर
Bigg Boss 18 Grand Finale छोटे पर्दे के विवादित शो में से एक बिग बॉस सीजन 18 का आज ग्रैंड फिनाले है। साढे़ तीन महीने के लंबे सफर के बाद आज सलमान खान के इस रियलिटी शो को अपना विनर मिलने वाला है। इस बीच बिग बॉस सीजन 18 के ग्रैंड फिनाले की गेस्ट (Bigg Boss 18 Grand Finale Guest List ) लिस्ट सामने आ गई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bigg Boss 18 Grand Finale Guest List: सलमान खान (Salman Khan) का पॉपुलर टीवी शो बिग बॉस 18 अपने अंतिम पड़ाव पर आ गया है। बीते साल 6 अक्टूबर को शुरू होने वाले बिग बॉस सीजन 18 का आज ग्रैंड फिनाले है। इस बार 5 नहीं बल्कि, 6 कंटेस्टेंट्स फिनाले की रेस में शामिल हैं।
इस बीच बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में शामिल होने वाले मेहमानों की सूची सामने आ गई है। ऐसे में आइए जानते हैं बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक के वो कौन सी हस्तियां हैं, फिनाले की रौनक को बढ़ाएंगी।
ये सेलेब्स बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में आएंगे नजर
बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले को लेकर फैंस में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। हर साल की तरह इस बार भी बिग बॉस को एक नया विनर मिलने वाला है। लेकिन ग्रैंड फिनाले की रौनक मेहमानों के बिना अधूरी रहती है।
फोटो क्रेडिट- फेसबुक
टेली चक्कर की रिपोर्ट के अनुसार हमेशा की तरह इस बार भी सलमान खान के साथ बिग बॉस के मंच पर हिंदी सिनेमा से लेकर टीवी इंडस्ट्री के कलाकार नजर आएंगे, जो अपनी-अपनी फिल्म और शो का प्रमोशन भी करेंगे। उनकी लिस्ट इस प्रकार है-
-
स्काई फोर्स कास्ट- अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया
-
लवयापा स्टार कास्ट- जुनैद खान, खुशी कपूर और आमिर खान
-
राम भवन टीवी शो कास्ट- मिश्कात वर्मा, खुशबू राजेंद्र और समीक्षा जायसवाल
-
दूरी वेब सीरीज कास्ट- अमर उपाध्य, प्रियांशी यादव और श्रीजिता डे
-
लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट सीजन 2 कास्ट- एल्विश यादव, अंकिता लोखंड़े, अभिषेक कुमार, विक्की जैन और मनारा चोपड़ा
फोटो क्रेडिट- जियो सिनेमा
ये वो हस्तियां रहेंगी जो इस बार सलमान के बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में अपनी-अपनी परफॉर्मेंस और मौजूदगी से समां बांधेंगे।
किसके सिर सजेगा बिग बॉस का ताज
बिग बॉस सीजन 18 के ग्रैंड फिनाले में 6 कंटेस्टेंट्स की किस्मत दांव पर लगी हुई है। खास बात ये है कि इस बार एक अतिरिक्त फाइनिलस्ट को फिनाले की रेस में शामिल किया गया है, टॉप-6 फाइनलिस्ट के नाम इस प्रकार हैं-
-
विवियन डीसेना (Vivian Dsena)
-
रजत दलाल (Rajat Dalal)
-
अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra)
-
चुम दरांग (Chum Darang)
-
ईशा सिंह (Eisha Singh)
-
करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra)
बस चंद घंटों के बाद ये पता लग जाएगा कि इस बार बिग बॉस का विनर कौन बनेगा। रात करीब 12 बजे सलमान खान इनमें से एक फाइनलिस्ट के नाम का एलान विनर के रूप में करेंगे।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss Winners List: कौन बना विजेता, किसका टूटा सपना? बिग बॉस के इतिहास की विनर्स लिस्ट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।