'नहीं मिलता पैसा...'टीवी की पिशाचिनी Nyra Banerjee ने TV से क्यों बनाई दूरी? अब बताई वजह
नायरा बनर्जी ने टेलीविजन,फिल्मों और वेब सीरीज में काम करके अपने करियर को नई ऊंचाइयों तक पहुचाया। उन्होंने कोर्ट रूम ड्रामा से लेकर सुपरनेचुरल थ्रिलर तक हर चीज में विशेषज्ञता हासिल की है। एक्ट्रेस बिग बॉस 18 में भी नजर आईं लेकिन अचानक से टीवी इंडस्ट्री से दूरी बना ली।
-1750849006154.webp)
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस नायरा बनर्जी (फोटो-इंस्टाग्राम)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पॉपुलर टेलीविजन एक्ट्रेस नायरा बनर्जी जिन्हें पिशाचिनी और नागिन जैसे शो में देखा गया काफी समय से टीवी से गायब हैं। बिग बॉस 18 में अपनी मौजूदगी के बाद नायरा ने ज्यादातर शोबिज, खासकर टेलीविजन से दूरी बना ली है। उनके फैंस काफी समय से चिंता में थे कि एक्ट्रेस ने आखिरकार ऐसे क्यों बिना बताए इंडस्ट्री छोड़ दी।
अब हाल ही में एक इंटरव्यू में,नायरा ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि टीवी से उनका गायब होना मुख्य रूप से मौजूदा रूढ़ियों और कम पेमेंट को लेकर बात की।
एक ही तरह के शो के मिल रहे ऑफर
जूम संग बातचीत में जब नायरा से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- हां, मैंने टीवी से काफी टाइम से दूरी बनाई हुई है। मैं अलग-अलग तरह के रोल्स करना चाहती हूं। नायरा ने कहा, पिशाचिनी शो करने के बाद 90% सुपरनेचुरल शोज मुझे ऑफर हुए लेकिन मैं ये करना नहीं चाहती थी। मैं बैक-टू-बैक एक जैसे शोज नहीं करना चाहती, क्योंकि टीवी पर बहुत जल्दी स्टीरियोटाइप हो जाते हैं।
Instagram पर यह पोस्ट देखें
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: टीवी की इस एक्ट्रेस को मिला सलमान खान के शो का न्योता, सीजन 19 में होगी एंट्री?
अलग-अलग तरह के रोल निभाने हैं - नायरा
नायरा ने इस बात पर जोर दिया कि वह एक ऐसी अभिनेत्री हैं जो अलग-अलग तरह के किरदार निभाना पसंद करती हैं। वह सिर्फ एक ही तरह के किरदार में बंधना नहीं चाहतीं। हालांकि उन्होंने टेलीविजन ब्रेक के पीछे के की असली वजह फाइनेंशियल कारण बताए।
नायरा ने कहा, बजट मेरी पसंद के मुताबिक होना चाहिए। मैं अपनी सुविधा के हिसाब से काम करना चाहती हूं। मुझे दो तरह के रोल्स आसानी से मिल जाते हैं। एक सुंदर लड़की और दूसरा रानी राजकुमारी का।
एक्ट्रेस ने बताया कि अब वो टीवी नहीं देखती हैं क्योंकि उन्हें टीवी का कंटेंट ज्यादा एक्साइटिंग नहीं लगता है। सबकी एक जैसी कहानी होती है। नायरा ने इससे पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि वो एक वेब सीरीज और फिल्म में नजर आने वाली हैं लेकिन उन्होंने इससे ज्यादा कोई डिटेल्स शेयर नहीं की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।