Bigg Boss 18 की एक्स कंटेस्टेंट की अचानक बिगड़ी तबियत, अवॉर्ड फंक्शन छोड़ अस्पताल से दिया ये अपडेट
बिग बॉस फेम एक्ट्रेस को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि वो एक अवॉर्ड शो के लिए बस निकलने ही वाली थी मगर अचानक उनकी हालत इतनी ज्यादा खराब हो गई कि जल्दबाजी में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी से लेकर फिल्मी जगत के सितारे सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़े रहते हैं। हाल ही में एक अदाकारा को लेकर ऐसी खबर आई है जिसके बारे में जानकर आप भी हौरान हो सकते हैं। इस अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर अस्पताल में भर्ती होने की खबर साझा की है। इसके बाद से उनके फैंस काफी परेशान हो रहे हैं। इन्हें पहले आप बिग बॉस के 18वें सीजन में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री करते देख चुके हैं। इनका नाम है एडिन रोज। जी हां, एडिन रोज इस वक्त हॉस्पिटल में एडमिट हैं।
एडिन रोज की अस्पताल से चौंकाने वाली तस्वीर
इंस्टाग्राम पर एडिन रोज ने अस्पताल से अपनी सेहत से जुड़ा अपडेट देकर फैंस को चिंता में डाल दिया है। इस्टाग्राम पर उन्होंने लिखा, "नजर सचमुच लगती है। मैं जी अवार्ड्स के लिए डिजाइनर ड्रेस, मेकअप, ज्वेलरी और पैप्स के लिए तैयार थी, लेकिन एक घंटे बाद इमरजेंसी वार्ड में थी। जिंदगी सच में अनिश्चित है। मैं कुछ समय के लिए ब्रेक ले रही हूं, कृपया मुझे अपनी दुआओं में शामिल करें।" फैंस उनके इस पोस्ट पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- 'आप कितना भी रो लो...' भाभी Dipika Kakar को लीवर ट्यूमर होने पर ननद सबा इब्राहिम ने दिया रिएक्शन
एक्ट्रेस की हालत ने फैंस को चिंतित किया
एडिन की ये तस्वीरें देखकर फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। हाल ही में इंस्टाग्राम पर ग्लैमरस फोटोशूट पोस्ट करने वाली एडिन ने अचानक अस्पताल की तस्वीरें साझा कर सबको चौंका दिया था। उन्होंने अभी तक यह नहीं बताया कि वह कब तक अस्पताल में रहेंगी। हालांकि माना जा रहा है कि वो जल्दी ही ठीक होकर घर आजाएंगी।
Photo Credit- Instagram
कौन हैं एडिन रोज?
जो लोग एडिन को नहीं जानते उनके लिए बता दें कि वो 'बिग बॉस 18' में वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री करने वाली कंटेस्टेंट थीं। 26 साल की एडिन रोज अपने स्टाइलिश अंदाज के लिए काफी वायरल रहती हैं। मॉडल और एक्ट्रेस एडिन का जन्म दुबई में हुआ था, लेकिन एक्टिंग करियर के लिए वो भारत में रह रही हैं। वह तेलुगू फिल्म 'रावणासुर' में सुपरस्टार रवि तेजा के साथ एक स्पेशल डांस नंबर में नजर आई थीं। हाल ही में वह सलमान खान के शो 'बिग बॉस 18' में दिखाई दी थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।