Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 18 में सब कंटेस्टेंट पर भारी पड़ेगी ये वाइल्ड कार्ड? Vivian Dsena हो सकते हैं इंप्रेस

    Updated: Tue, 03 Dec 2024 02:07 PM (IST)

    सलमान खान के कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) को दो महीने पूरे होने जा रहे हैं। इस शो में अब तक कशिश से लेकर दिग्विजय सहित कई वाइल्ड कार्ड्स आ चुके हैं। वाइल्ड कार्ड के आने से टीआरपी में काफी फर्क नजर आया। अब मेकर्स फैबुलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्स की इस हसीना को लाने की प्लानिंग कर रहे हैं।

    Hero Image
    बिग बॉस 18 में वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर ग्लैमरस का तड़का लगाएगी ये हसीना/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस सीजन 18 जैसे-जैसे अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है, घरवालों के चेहरे से नकाब उतर रहे हैं। ईशा सिंह को शिल्पा शिरोड़कर ने करणवीर मेहरा को दोबारा धोखा देकर टाइम गॉड बनाया था। हालांकि, जब नॉमिनेशन की बारी आई, तो ईशा ने शिल्पा की ही पीठ पर खंजर घोंप दिया। पिछले सीजंस के मुताबिक, सलमान खान के इस सीजन में वाइल्ड कार्ड एंट्रीज की तादाद भी ज्यादा रही। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले जहां स्प्लिट्सविला के दुश्मन दिग्विजय सिंह राठी (Digvijay Singh Rathi) और कशिश कपूर शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर आए, वहीं उनके बाद सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एडिन रोज, अदिति मिस्त्री और यामिनी मल्होत्रा ने ग्लैमर क तड़का लगाया। अगर आप सोच रहे हैं कि वाइल्ड कार्ड एंट्री का सिलसिला थम गया है, तो ऐसा नहीं है, क्योंकि अब मेकर्स ऐसी हसीना को अपने शो का हिस्सा बनाने की सोच रहे हैं, जो सभी पुरानी लड़कियों के होश उड़ा देगी। 

    बिग बॉस 18 में वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर आएगी ये हसीना 

    बिग बॉस 18 में वाइल्ड कार्ड एंट्रीज के आने से शो की टीआरपी में काफी उछाल देखने को मिला है, ऐसे में मेकर्स भी मौके पर चौका मारने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। अदिति मिस्त्री के शो से एलिमिनेट होते ही मेकर्स एक नई वाइल्ड कार्ड को लाने की तैयारी में हैं। वह एंट्री कोई और नहीं, बल्कि फैबुलस वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स की शालिनी पासी होने वाली हैं। 

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए 6 कंटेस्टेंट्स, ईशा सिंह ने इस करीबी का तोड़ा विश्वास

    टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक, शो से जुड़े सूत्रों ने कहा,

    "शालिनी जहां भी होती हैं वहां पर उनकी प्रेजेंस बहुत ही मजबूत होती है और सबका ध्यान उनकी तरफ जाता ही जाता है। उनकी एंट्री निश्चित तौर पर शो में ग्लैमर लेकर आएंगी और घर में साजिशे रची जाएंगी। वह चल रहे इस ड्रामे में और भी ज्यादा तड़का लगाएंगी"। 

    Photo Credit- Instagram 

    विवियन डीसेना को क्यों अच्छी लग सकती हैं शालिनी पासी? 

    शालिनी इस शो का हिस्सा बन रही हैं या फिर नहीं, इसको लेकर उनकी तरफ से अब तक कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई हैं। अगर शालिनी पासी सलमान खान के इस कंट्रोवर्शियल शो का हिस्सा बनती हैं, तो शो में भले ही वह किसी और को पसंद आए न आए, लेकिन बिग बॉस के लाडले विवियन डीसेना को जरूर पसंद आएंगी। 

    Photo Credit- Instagram

    'मधुबाला' एक्टर की तरह शालिनी पासी भी अपनी एक-एक चीज क्लीन रखना पसंद करती हैं। उन्हें अपने चीजें ही साफ रखना नहीं पसंद, बल्कि वह इस मामले में विवियन डीसेना से भी चार कदम आगे हैं। आपको बता दें कि शालिनी पासी धर्माटिक के नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुए शो 'फैबुलस लाइफ वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स में नजर आईं थीं। शो के बाद उन्हें गूगल पर काफी सर्च किया गया।  

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 Elimination: गिर गया दूसरा विकेट! अदिति मिस्त्री के बाद आउट हुआ Karan Veer Mehra का दुश्मन?