Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 18 Elimination: गिर गया दूसरा विकेट! अदिति मिस्त्री के बाद आउट हुआ Karan Veer Mehra का दुश्मन?

    बिग बॉस ने बीते हफ्ते की नॉमिनेशन टास्क में सभी सदस्यों को आगाह कर दिया था इस बार डबल एलिमिनेशन होने वाला है। घर में को-कंटेस्टेंट से अच्छे रिश्ते न बना पाने के कारण जहां अदिति मिस्त्री का मिड वीक एविक्शन हुआ तो वहीं अब ऑडियंस के वोटों के आधार पर पुराने कंटेस्टेंट में से भी शो से आउट हो चुका है। कौन है वह कंटेस्टेंट चलिए जानते हैं।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Sat, 30 Nov 2024 01:10 PM (IST)
    Hero Image
    बिग बॉस 18 में हुआ इस हफ्ते का दूसरा एलिमिनेशन/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस सीजन 18 का आगाज छह अक्टूबर को हुआ था। देखते ही देखते कंटेस्टेंट को इस घर में रहते हुए छह हफ्ते से ज्यादा का समय बीत चुका है। करणवीर मेहरा-विवियन डीसेना, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा, दिग्विजय सिंह राठी और श्रुतिका सेठ सहित कई कंटेस्टेंट ने जहां खुलकर दर्शकों को अपना व्यक्तित्व दिखाया। हालांकि, इस बीच ही कुछ कंटेस्टेंट ऐसे भी हैं, जो सिर्फ बिग बॉस को ही नहीं, बल्कि दर्शकों को भी बोर कर रहे हैं, क्योंकि उनका गेम क्या है ये किसी के पल्ले ही नहीं पड़ रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते हफ्ते इस कंट्रोवर्शियल शो में तीन वाइल्ड कार्ड एंट्रीज हुई थी, जिसके बाद घर में टोटल कंटेस्टेंट की संख्या 16 हो गई। इस हफ्ते के नॉमिनेशन में बिग बॉस ने दो हिस्सों में टास्क किया था। पहला तीनों वाइल्ड कार्ड एंट्रीज के बीच था और दूसरा पुराने कंटेस्टेंट के बीच हुआ। अदिति मिस्त्री (Aditi Mistry) जो बीते हफ्ते ही घर में एंटर हुई थीं, उन्हें घरवालों ने वीक गेम के कारण शो से आउट कर दिया। अब उनके बाद शो से एक और कंटेस्टेंट एलिमिनेट हो चुका है, जिसका नाम जानकर आपको थोड़ा बुरा लग सकता है। 

    पुराने सदस्यों में इस हफ्ते कौन-कौन था नॉमिनेट?  

    इस हफ्ते घर में बिग बॉस ने नॉमिनेशन टास्क में रिश्तों की परीक्षा ली थी। उन्होंने यादों के रूम में उन दो कंटेस्टेंट को भेजा, जो खुद को एक-दूसरे का सबसे करीब मानने का दावा करते हैं। इस नॉमिनेशन टास्क में जिन  पुराने कंटेस्टेंट पर एलिमिनेशन की तलवार लटकी उनमें विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, श्रुतिका अर्जुन, अविनाश मिश्रा, सारा आरफीन, कशिश कपूर और तजिंदर सिंह बग्गा का नाम शामिल है। 

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 Elimination: लो हो गया काम तमाम! Salman Khan के शो में इस हफ्ते का हुआ पहला एलिमिनेशन?

    अब हाल ही में बिग बॉस 18 की हर हलचल पर पैनी नजर रखने वाले 'खबरी भाई' ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि इन सातों नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट में से जो बाहर हुआ है, वो पॉलिटिशियन तजिंदर सिंह बग्गा है, जिनका छह हफ्ते बाद सातवें वीक में बिग बॉस का सफर खत्म हो चुका है। 

    Photo Credit- X Account 

    विवियन-अविनाश के साथ मिलकर करण से ली थी दुश्मनी मोल 

    बीजेपी राजनेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा जब बिग बॉस के घर में आए थे, तो ऑडियंस को ये पूरी उम्मीद थी कि वह इस विवादित शो में कुछ धमाल तो जरूर मचाएंगे। हालांकि, दर्शकों को उन्होंने पूरी तरह से निराश किया। पहले दो हफ्ते चाहत की सजा को अपने ऊपर लेकर वह जेल में बंद रहे। उसके बाद वह जब बाहर भी आए, तो उनका कोई गेम नहीं दिखा। 

    Photo Credit- X Account

    कभी करणवीर मेहरा के सामने आंसू बहाने वाले बग्गा विवियन डीसेना और अविनाश की टीम में दो तीन हफ्ते पहले ही शामिल हुए हैं। जब से वह उस ग्रुप में बैठने लगे, तब से वह लगातार किसी न किसी बात पर करणवीर मेहरा से कभी शायराना अंदाज में, तो कभी ताने देते हुए उनसे भिड़ंत करते रहते हैं। 

    यह भी पढ़ें: Bigg Bos 18: 'लात से मारना पड़ेगा...' Rajat Dalal और शिल्पा शिरोडकर के बीच हुई नोंकझोंक, रेस से हुईं बाहर?