Bigg Boss 18 Elimination: लो हो गया काम तमाम! Salman Khan के शो में इस हफ्ते का हुआ पहला एलिमिनेशन?
इस हफ्ते बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट के मन में काफी ज्यादा डर भरा हुआ है। इस बार सलमान खान (Salman Khan) के शो से एक नहीं बल्कि दो कंटेस्टेंट का पत्ता साफ होने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मिड वीक में तीनों वाइल्ड कार्ड में से एक आउट हो चुकी है। कौन हुआ इस हफ्ते घर से बेघर चलिए जानते हैं उसका नाम।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस सीजन 18 जैसे-जैसे आगे बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे कंटेस्टेंट के चेहरों पर से मुखौटे उतरने लगे हैं। अब सलमान खान का कंट्रोवर्शियल शो एक ऐसे पड़ाव पर आ चुका है, जहां हर हफ्ते किसी न किसी कंटेस्टेंट का सफर इस शो से खत्म होगा ही होगा। बीते हफ्ते एलिस कौशिक कम वोटों के कारण शो से एलिमिनेट हो गई थीं।
इस हफ्ते तो डबल बिग बॉस 18 में डबल धमाका होने वाला है, क्योंकि इस विवादित शो से एक नहीं, बल्कि दो कंटेस्टेंट का पत्ता साफ होगा। जिसकी घोषणा खुद बिग बॉस ने नॉमिनेशन टास्क में की थी। इस बार किस पर घरवालों ने सबसे ज्यादा वार किया और आउट गेट दिखा दिया, चलिए जानते हैं पूरी डिटेल्स:
इस हफ्ते बिग बॉस 18 को इस कंटेस्टेंट ने कहा अलविदा?
बिग बॉस 18 में इस हफ्ते डबल नॉमिनेशन हुए थे। जिसमें एक तरफ तीनों वाइल्ड कार्ड एंट्री यामिनी मल्होत्रा, अदिति मिस्त्री और एडिन रोज पर बिग बॉस ने एक्सपायरी का टैग लगा दिया था। वहीं, दूसरी तरफ रिश्तों की अग्नि परीक्षा में कई घरवाले पास हुए और कई फेल। टोटल बचे 14 कंटेस्टेंट में से इस बार अपने रिश्तों की खातिर खुद को कुर्बान कर दिया और घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेशन में डाल दिया।
अब रिपोर्ट्स की मानें तो दो हिस्सों में होने वाले इस एलिमिनेशन में से एक कंटेस्टेंट मिड वीक में घर से एलिमिनेट हो चुका है, जो आज के एपिसोड में दर्शकों को देखने को मिल सकता है। टेली सुपर ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर जानकारी शेयर करते हुए बताया कि पहले ही हफ्ते में वाइल्ड कार्ड एंट्री अदिति मिस्त्री बिग बॉस के घर से आउट हो चुकी हैं। उनका ये एविक्शन ऑडियंस के वोटों के आधार पर नहीं, बल्कि घरवालों के फैसले के कारण हुआ है।
Photo Credit: Instagram
अदिति के बाद इस कंटेस्टेंट को बाहर करना चाहती है ऑडियंस
तीनों वाइल्ड कार्ड एंट्रीज के अलावा पुराने घरवालों में जो इस हफ्ते नॉमिनेशन में हैं, उसमें करणवीर मेहरा, तजिंदर सिंह बग्गा, श्रुतिका अर्जुन, विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा,कशिश कपूर और सारा आरफीन का नाम शामिल है। सोशल मीडिया पर चल रहे ट्रेंड के मुताबिक, जिन दो सदस्यों का गेम दर्शकों को सबसे ज्यादा वीक लग रहा है, वह सारा आरफीन और बग्गा का नाम शामिल है।
Photo Credit: Instagram
इस हफ्ते दर्शकों को वीकेंड के वार में कौन घर से आउट होगा सिर्फ इसका इंतजार नहीं है, बल्कि घर में पूरे हफ्ते चले ड्रामे में शो के मेजबान सलमान खान किस-किसकी क्लास लगाते हैं, ये जानने के लिए भी वह बेकरार हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।