Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 18 Elimination: एक नहीं दो कंटेस्टेंट की इस बार चढ़ेगी बलि? रिश्तों की परीक्षा में बिग बॉस ने चली चाल

    सलमान खान का विवादित शो बिग बॉस 18 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे टाइम का तांडव घरवालों पर काफी भारी पड़ रहा है। इस हफ्ते रिश्तों की परीक्षा में कई कंटेस्टेंट ने खुद को खतरे में डालकर दूसरे को सुरक्षित किया। हालांकि इस बार इस कंट्रोवर्शियल शो से किसी एक का नहीं बल्कि दो कंटेस्टेंट का पत्ता एक साथ साफ होगा।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Tue, 26 Nov 2024 06:49 PM (IST)
    Hero Image
    बिग बॉस 18 से इस बार दो कंटेस्टेंट होंगे एलिमिनेट/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस सीजन 18 के अब ऐसे पड़ाव पर पहुंच चुका है, जहां हर घरवाले को रिश्तों की अग्नि परीक्षा से गुजरना होगा। एलिस कौशिक के एलिमिनेशन के बाद अविनाश मिश्रा-ईशा सिंह और विवियन डीसेना के ग्रुप में अब जहां तजिंदर सिंह बग्गा चौथे मेंबर बनकर शामिल हो गए, वहीं दूसरी तरफ करणवीर मेहरा, चुम दरांग, शिल्पा शिरोड़कर और श्रुतिका अर्जुन की गैंग में अब दिग्विजय सिंह राठी एंटर हो चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुद को एक-दूसरे का सच्चा दोस्त बताने वाले इन सभी कंटेस्टेंट की सच्चाई इस बार बिग बॉस आखिरकार बाहर लेकर आ ही गए। बीते दिन कंटेस्टेंट के बीच नॉमिनेशन टास्क खेला गया, जिसमें सभी को अग्निपरीक्षा से गुजरना पड़ा। हालांकि, बिग बॉस खुद इस टास्क की आड़ में ऐसा ट्विस्ट लेकर आए, जिससे घरवाले हक्के-बक्के रह गए।

    इस बार दो कंटेस्टेंट कहेंगे बिग बॉस 18 को अलविदा

    बीते हफ्ते खबर थी कि बिग बॉस 18 से दो कंटेस्टेंट का पत्ता साफ होने वाला है। लास्ट वीक सिर्फ एलिस कौशिक ही शो से आउट हुईं थीं। हालांकि, इस बार घरवालों को ये राहत नहीं मिलने वाली है। बीते दिन 'रिश्तों की अग्निपरीक्षा' वाले एपिसोड में बिग बॉस ने दो हिस्सों में नॉमिनेशन टास्क किया।

    यह भी पढ़ें: Bigg Bos 18: 'लात से मारना पड़ेगा...' Rajat Dalal और शिल्पा शिरोडकर के बीच हुई नोंकझोंक, रेस से हुईं बाहर?

    एक तरफ तीनों वाइल्ड कार्ड एंट्रीज यामिनी मल्होत्रा, एडिन और अदिति मिस्त्री को बिग बॉस ने एक्सपायरी डेट के टैग के साथ ये चेतावनी दी कि अगले हफ्ते तीनों में से जिस कंटेस्टेंट के अन्य सदस्यों के साथ रिश्ते नहीं बनेंगे, उसे एलिमिनेट कर दिया जाएगा, वहीं दूसरी तरफ ये पुराने कंटेस्टेंट में से जिस कंटेस्टेंट का रिश्ता सबसे वीक होगा, उसे सलमान खान के शो को अलविदा कहना पड़ेगा।

    Photo Credit- Instagram 

    इस वीक नॉमिनेशन में बिग बॉस जो सबसे बड़ा ट्विस्ट लेकर आए हैं, वह ये है कि पुराने कंटेस्टेंट की किस्मत जहां जनता के हाथ में होगी, वहीं एडिन-अदिति और यामी की किस्मत घरवालों के हाथ में होगी।

    बिग बॉस 18 में टोटल बचे हैं कितने कंटेस्टेंट?

    बिग बॉस 18 में अब टोटल 16 कंटेस्टेंट बचे हैं, जिनमें से सातवें वीक में डबल एलिमिनेशन होगा और कुल मिलाकर सलमान के शो में 14 सदस्य ही रह जाएंगे। बिग बॉस के घर में दो ग्रुप्स तो शुरू से ही बने थे, लेकिन अब सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रजत दलाल अदिति-कशिश, एडिन के साथ अपना नया और तीसरा ग्रुप फॉर्म करने की कोशिश कर रहे हैं।

    Photo Credit- Instagram

    अगले हफ्ते जिन दो कंटेस्टेंट से एलिमिनेट होने के सबसे ज्यादा चांस है, वह अदिति मिस्त्री हैं, जिनका पिछले एक हफ्ते गेम काफी वीक रहा है। वहीं दूसरी तरफ आरफीन के जाने के बाद सारा का गेम भी थोड़ा डगमगाने लगा है।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: 'मैं क्यों डरूं,' Salman Khan ने 26 साल पुराने पुलिस स्टेशन के वायरल वीडियो पर किया रिएक्ट