Bigg Boss 18: 'मैं क्यों डरूं,' Salman Khan ने 26 साल पुराने पुलिस स्टेशन के वायरल वीडियो पर किया रिएक्ट
Bigg Boss Season 18 सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) का नाम इन दिनों अपने रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 18 को लेकर चर्चा में बना हुआ है। बीती रात वीकेंड का वार में सलमान ने पुलिस स्टेशन के वायरल वीडियो को लेकर खुलकर बात की है और बताया है कि पुलिस स्टेशन में उनकी बॉडी लैंग्वेज को लेकर उन्हें घमंडी कहा गया था।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शनिवार की रात की सलमान खान (Salman Khan) अपने रियलिटी शो बिग बॉस 18 का होस्ट करते हुए नजर आए। इस दौरान उन्होंने बिग बॉस 18 (Big Boss 18) के कंटेस्टेंट्स की हमेशा की तरह क्लास भी ली और कई अहम पहलूओं पर उनको सलाह भी दी। इस बीच सलमान ने बिग बॉस के सदस्य रजत दलाल को टारगेट किया और उनकी बॉडी लैंग्वेज को लेकर अपना पुराना किस्सा शेयर किया।
जिसमें सलमान खान ने अपने 26 साल पुराने एक वायरल वीडियो क्लिप पर चर्चा की है, जिसमें वह पुलिस स्टेशन में पैरों पर रख बैठे हुए नजर आए थे। भाईजान का वो वीडियो 1998 के काले किरण शिकार केस गिरफ्तारी के मामले से जुड़ा था।
वायरल वीडियो पर बोले सलमान खान
वीकेंड का वार में सलमान खान ने बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट रजत दलाल (Rajat Dalal) की सारी हेकड़ी निकाली। कुछ दिन पहले रजत ने करणवीर मेहरा को धमकी दी थी, जिसके लेकर सलमान गुस्से में नजर आए। उन्होंने रजत के बैठने के स्टाइल को भी प्वाइंट करते हुए बताया-
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18 Elimination: डूब गई नैया! घरवालों की आंखों में चुभने लगा था ये कंटेस्टेंट, निकाल फेंका बाहर?
आपने मेरा एक पुराना क्लिप जरूर देखा होगा, जिसमें मैं भी पुलिस स्टेशन में पैरों पर पैर रखकर बैठा हुआ हूं। सबने बोला है कि इसमें बहुत घमंड है, देखों वहां जाकर कैसे बदतमीजी से बैठा है। लेकिन उस मामले में मेरा कोई लेना-देना था ही नहीं तो मैं क्यों डरूं।
लेकिन जब कोई पुलिस ऑफिसर या सीनियर आता है, तो मुझे उसकी वर्दी और बैच का सम्मान करना चाहिए था। जो उस वक्त मैं नहीं कर पाया। इसको लेकर मैं शर्मिंदा महसूस करता हूं और उस वीडियो को देखता हूं तो खुद मुझे अच्छा नहीं लगता कि और सोचता हूं कि बचपन में मैं ये क्या हरकत कर गया।
Salman Khan advice #RajatDalal
part 2 pic.twitter.com/KhKQoqz8Xc
— Rajat Dalal Parody (@im_rajatdalal) November 23, 2024
मालूम हो कि जब राजस्थान के जोधपुर में काले हिरण शिकार मामले में सलमान खान को पुलिस ने अरेस्ट किया था, तब वह पुलिस स्टेशन में इस तरह से बैठे हुए दिखाई दिए थे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल होता है।
हिना खान पहुंची बिग बॉस के सेट
सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 18 का ये वाला वीकेंड का वार बेहद खास रहा। कैंसर से जंग जीतने के बाद टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) शो के मंच पर पहुंची।
सलमान के साथ हिना ने काफी मस्ती की और भाईजान ने उन्हें फाइटर कहकर पुकारा। बता दें कि हिना खान बतौर बिग बॉस कंटेस्टेंट्स सीजन 11 में नजर आई थीं, जिसमें वह रनर अप रही थीं।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18 Elimination: एक नहीं दो कंटेस्टेंट को लगेगा 440 वोल्ट का झटका, दिखाया जाएगा बाहर का रास्ता?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।